My job alarm

Property Update : गुरुग्राम के 5 सबसे महंगे सेक्टर, जानिये यहां कितने है फ्लैट की कीमत

5 most expensive sectors of Gurugram : अगर आप गुरूग्राम में फ्लैट खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपको वहां के महंगे इलाकों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। कुछ निवेशक तो आकर्षित ही गुरूग्राम के पॉश इलाकों की तरफ होते है। ऐसे में आइए आज हम आपको गुरुग्राम के 5 सबसे महंगे सेक्टर के बारे में बताएंगे जहां जमीन या फ्लैट खरीदने में आपके पसीने छूटने वाले है क्योकि यहां फ्लैट खरीदने के लिए करोड़ों में पैसा होना जरूरी है। 
 
 | 
Property Update : गुरुग्राम के 5 सबसे महंगे सेक्टर, जानिये यहां कितने है फ्लैट की कीमत

My job alarm - प्रोपर्टी के रेट बढ़ते ही जा रहे है। आए दिन एक नया लेवल सेट हो रहा है। आपने ये एक चीज जरूर गौर की होगी कि हर एक शहर में कुछ इलाके ऐसे भी होते है जहां कि नॉर्मल मिडल क्लास लोग रहते है लेकिन कुछ ऐसे इलाके (best areas in Gurugram) भी होते है जहां आम आदमी के लिए घर तो दूर जमीन खरीदना भी सदियों का काम है। आप में से बहुत लोग गुरुग्राम गए होंगे तो वहां की महंगाई का अंदाजा तो आपको लग ही गया होगा।

लेकिन अगर बात करें वहां के पॉश इलाकों (posh area of Gurugram) की तो वहां तक आम आदमी का पहुंचना तो एक सपना सा लगता है। जी हां, इस शहर को पॉश एरिया (posh area) में गिना जाता है, जहां हर किसी के रहना बस की बात नहीं। आज हम गुरुग्राम के कुछ ऐसे सेक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें सबसे महंगी जगहों में गिना जाता है, इनके बारे में आप कह सकते हैं, यहां बस अमीर लोग ही बस सकते हैं।


सबसे पहले बात करते है सेक्टर 24 की...
सेक्टर 24 की अगर बात करें तो नेशनल हाइवे 48 के माध्यम से जुड़े, सेक्टर 24 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दक्षिण में 9.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अमेरिकन एक्सप्रेस और डीएलएफ साइबर सिटी जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस यहां मौजूद हैं। संरचना के हिसाब से ये इलाका काफी प्लैन्ड तरीके से बनाया है, जिसमें रोज मर्रा के लिए मार्केट, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्कूल, बैंक और रेस्तरां हैं।

 

वहीं वाहनों के लिए यहां कई चौड़ी सड़कें भी हैं, जहां जाम लगने की संभावना कम है। पॉश एरिया होने की वजह से यहां 2 और 3 बीएचके घरों की कीमत आपको करोड़ों में (sec 24 gurugram property rates) पड़ेगी। यहां करोड़ों से नीचे तो बात तक नही होती है, सौदा तो दूर की बात है। 

 


सबसे ज्यादा अमीर और महंगा इलाका है सेक्टर 42 
सबसे महंगे और अमीर इलाके की बात करें तो सेक्टर 42 गुरुग्राम की महंगी जगहों (Expensive places of Sector 42 Gurugram) में गिना जाता है, और खास तौर से ये गोल्फ Courupeese रोड के पास होने की वजह से यहां की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। अगर आप कभी गुरूग्राम नही गए है तो आपको बता दें कि ये जगह साइबर सिटी (cyber city gurugram) और सनसिटी बिजनेस पार्क जैसे इंडस्ट्रियल सेंटर्स को कनेक्ट करती है।

इस इलाके के आसपास कई फैसिलिटीज भी हैं, जैसे गुरुग्राम का फेमस एम्बियंस मॉल (Famous Ambience Mall of Gurugram) यहां से 11 किमी की दूरी पर स्थित है। आने वाले मेट्रो लिंक से फ्यूचर में कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है। बता दें, यहां की प्रॉपर्टी भी काफी महंगी (expensive property rates), यहां के घरों की शुरुआत ही एक डेढ़ से होती है।


गुरूग्राम का सेक्टर 54
गुरूग्राम वालों को बता दें कि आने वाले मेट्रो लिंक के साथ-साथ सेक्टर 54 गुड़गांव भी पॉश एरिया (Sector 54 Gurgaon is posh area) में बदलने वाला है। ये एरिया भी काफी तेजी से विकास कर रहा है। अच्छी सड़क और रेल कनेक्टिविटी के साथ, जगह फेमस स्कूलों, अस्पतालों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समेत कई दूसरी फैसिलिटीज से घिरी हुई हैं। ये इलाका महंगा इसलिए भी है क्योंकि आसपास के इलाकों में, जेनपैक्ट, कन्वर्जिस, ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जैसी कई फेमस कंपनियां मौजूद हैं। यहां भी 2 और 3 बीएचके के घर हैं, लेकिन उनकी कीमत (property news) आपकी पूरी जमा पूंजी लगा देगी।


सेक्टर 58
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेक्टर 58 कई टाउनशिप के साथ गोल्फ कूरुपीज़ एक्सटेंशन रोड के पास एक बढ़िया पॉश इलाका है। सेक्टर 58 के आसपास काम करने के लिए ये जगह बेस्ट है, क्योंकि यहां इंटरनेशनल टेक पार्क और Ireo बिजनेस पार्क कुछ ही दूरी पर स्थित हैं। इलाके में 82 स्कूल, 41 अस्पतालों और 100 से ज्यादा रेस्तरां हैं। ये एरिया स्पोर्ट्स लवर्स के लिए भी बढ़िया है, क्योंकि यहां कई सारे पार्क भी हैं। सेक्टर 58 में 2 और 3 बीएचके घरों की कीमत लाख में तो बिल्कुल भी नहीं है, यहां के लिए भी आपकी जेब में करोड़ों होने चाहिए।


गुरूग्राम- सेक्टर 59


अगर आप अपनी फैमिलीके साथ गुरूग्राम में शिफ्ट (Shift to Gurugram with family) होने का सोच रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पॉश एरिया होने की वजह से सेक्टर 59 फैमिली के बीच एक पसंदीदा इलाका है। यहां स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल और शालोम प्रेसिडेंसी स्कूल जैसे कई टॉप के स्कूल आपको मिल जाएंगे। यहां एंटरटेनमेंट ऑप्शन जैसे बेस्टेक स्क्वायर और हांगकांग मार्केट भी है जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं। यहां भी घरों की कीमत करोड़ों में (gurugram posh areas) है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now