My job alarm

Property Rates : गुरुग्राम के इन 5 इलाकों में है प्रोपर्टी के सबसे ज्यादा रेट, यहां घर खरीदने में बड़े बड़ों के छूट जाते हैं पसीने

Expensive Property areas in Gurugram : दिल्ली और उसके आसपास के इलाके विकसित इलाकों की कैटैगरी में शामिल है। गुरूग्राम ही की बात करें तो यहां प्रोपर्टी के रेट इतने हाई है कि आम इंसान तो यहां घर लेने के बारे में सोच भी नही सकता है। ऐसे में आज हम आपको गुरुग्राम के 5 ऐसे इलाको के बारे में बताने वाले है जो कि यहां के पॉश इलाकों की गिनती में आते है। यहां घर खरीदने में बड़े बड़ों के पसीने छूट जाते हैं। 
 
 | 
Property Rates : गुरुग्राम के इन 5 इलाकों में है प्रोपर्टी के सबसे ज्यादा रेट, यहां घर खरीदने में बड़े बड़ों के छूट जाते हैं पसीने

My job alarm (property rate hike) : गुरूग्राम जैसे विकसित इलाकों में कौन नही रहना चाहेगा। यहां आपको हर सुविधा यानि कि जरूरत की हर फेसिलीटी मिलने वाली है। यहां के प्रोपर्टी रेट़स (property rates in gurugram) की बात करें तो वो तो इतने हाई है कि आम आदमी का तो सोचना भी मुमकिन नही है।

लाखों तो छोड़ो यहां करोड़ों में प्रोपर्टी की डील चलती है। वैसे अगर आमतौर पर देखा जाए तो शहर में जब हम महंगी चीजों के बारे में बात करते हैं, तो सबसे पहला ख्याल आपके दिमाग में क्या आता है? यही वहां की मार्केट और वहां का मिलने वाले सामान, वाहनों का किराया, और सबसे बड़ा प्रॉपर्टी के दाम जो लोगों के अमीर बनने के सपने पर पानी फेर देते (expensive facilities in Gurugram) हैं। 


कुछ ऐसा ही हाल गुरुग्राम में है, इसका नाम आते ही सबसे पहला शब्द ‘पॉश’ ही दिमाग में आता (posh areas of Gurugram) है। जी हां, इस शहर को पॉश एरिया में गिना जाता है, जहां हर किसी के रहना बस की बात नहीं। आज हम गुरुग्राम के कुछ ऐसे सेक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें सबसे महंगी जगहों (most expensive areas of Gurugram) में गिना जाता है, इनके बारे में आप कह सकते हैं, यहां बस अमीर लोग ही बस सकते हैं।


1. सेक्टर 24-
गुरूग्राम की सबसे महंगी जगहों की बात चले और सेक्टर 24 का नाम न आए ऐसा तो हो ही नही सकता है। इस एरिया के बारे में बता दें कि नेशनल हाइवे 48 के माध्यम से जुड़े, सेक्टर 24 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दक्षिण में 9.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इतना ही नही, अमेरिकन एक्सप्रेस और डीएलएफ साइबर सिटी जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस यहां मौजूद हैं।

स्ट्रक्चर की अगर बात करें तो ये इलाका काफी प्लैन्ड तरीके से बनाया है, प्लान के अनुसार ये इलाका हर सुविधाओं से भरपूर है। रोज मर्रा के लिए मार्केट, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्कूल, बैंक और रेस्तरां हैं। वहीं वाहनों के लिए यहां कई चौड़ी सड़कें भी हैं, जहां जाम लगने की संभावना कम है। पॉश एरिया होने की वजह से यहां 2 और 3 बीएचके घरों की कीमत आपको करोड़ों (sectro 24 Gurugram property rates)  में पड़ेगी।


2. सेक्टर 42-
इसके बाद बात करते है गुरूग्राम के सेक्टर 42 की जो कि गुरुग्राम की महंगी जगहों में गिना जाता है, और खास तौर से ये गोल्फ Courupeese रोड के पास होने की वजह से इस जगह की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। लोकेशन के बारे में बता दें कि ये जगह साइबर सिटी और सनसिटी बिजनेस पार्क जैसे इंडस्ट्रियल सेंटर्स को कनेक्ट करती है। गुरूग्राम के इस इलाके के आसपास कई फैसिलिटीज यानि कि सुविधाएं भी हैं, जैसे गुरुग्राम का फेमस एम्बियंस मॉल यहां से 10 किमी की दूरी पर स्थित है। आने वाले मेट्रो लिंक से फ्यूचर में कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है। बता दें, यहां की प्रॉपर्टी भी काफी महंगी, यहां के घरों की शुरुआत ही एक डेढ़ करोड़ से होती (sectro 42 Gurugram property rates)  है।


3. सेक्टर 54-
सेक्टर 54 गुरूग्राम के पॉश इलाकों की गिनती में शामिल होने वाला है। आने वाले मेट्रो लिंक के साथ-साथ सेक्टर 54 गुड़गांव में काफी कुछ बदलने वाला है। इस शहर का ये एरिया भी काफी तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। अच्छी सड़क और रेल कनेक्टिविटी के साथ, जगह फेमस स्कूलों, अस्पतालों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समेत कई दूसरी फैसिलिटीज से घिरी हुई हैं। आसपास के इलाकों में, जेनपैक्ट, कन्वर्जिस, ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जैसी कई फेमस कंपनियां मौजूद हैं। यहां के प्रोपर्टी रेट की अगर बात करें तो यहां भी 2 और 3 बीएचके के घर हैं, लेकिन उनकी कीमत आपकी पूरी जमा पूंजी लगा (sectro 54 Gurugram property rates)  देगी।


4. सेक्टर 58-
गुरूग्राम के सेक्टर 58 में अगर आप प्रोपर्टी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो पहले आपको उस जगह के बारे में जानकारी एकत्रित करना बेहद जरूरी है। बता दें कि  सेक्टर 58 कई टाउनशिप के साथ गोल्फ कूरुपीज़ एक्सटेंशन रोड के पास एक बढ़िया पॉश इलाका है। इस इलाके के आसपास काम करने के लिए ये जगह बेस्ट है, क्योंकि यहां इंटरनेशनल टेक पार्क और Ireo बिजनेस पार्क कुछ ही दूरी पर स्थित हैं।

इलाके में 85 स्कूल, 42 अस्पतालों और 120 से ज्यादा रेस्तरां हैं। ये एरिया स्पोर्ट्स लवर्स के लिए भी बढ़िया है, क्योंकि यहां कई सारे पार्क भी हैं। सेक्टर 58 में 2 और 3 बीएचके घरों की कीमत लाख में तो बिल्कुल भी नहीं है, यहां के लिए भी आपकी जेब में करोड़ों होने (sectro 58 Gurugram property rates)  चाहिए। यहां आप बिना करोड़ों रूपयों के घर लेने की सोच भी नही सकते है। 


5. सेक्टर 59-
गुरूग्राम के पॉश इलाकों (posh areas of gurugram) में सेक्टर 59 भी एक फेमस जगह है जो कि अमीर फैमिली के आकर्षण का केंद्र है। इस पॉश इलाके को फैमिली के लिए परफेक्ट स्पॉट माना जाता है। यहां स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल और शालोम प्रेसिडेंसी स्कूल जैसे कई टॉप के स्कूल आपको मिल जाएंगे। यहां एंटरटेनमेंट ऑप्शन जैसे बेस्टेक स्क्वायर और हांगकांग मार्केट भी है जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर भी घरों की कीमत करोड़ों में है। घर खरीदने के लिए यहां आपकी जेब जमा पूंजी सब खत्म होने वानी (sectro 59 Gurugram property rates) है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now