Property Rates : महंगाई के दौर में इन शहरों में गिरे प्रोपर्टी के रेट, चेक करें लिस्ट
Property in India : देशभर में बढ़ती महंगाई के साथ प्रॉपर्टी के रेटों में तेजी देखने को मिल रही है। हाल ही में आरबीआई द्वारा हाउस प्राइस इंडेक्स जारी किया गया था। ऐसे में देखने को मिला की देश के कुछ शहरों में जहां प्रॉपर्टी के रेट (Property Rate Hike) सातवें आसमान पर पहुंचे हैं वहीं कुछ शहरों में प्रॉपर्टी के रेट में गिरावट भी देखने को मिली है।

My job alarm - (latest property price): पिछले कुछ सालों में प्रॉपर्टी की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से लोगों के लिए घर खरीदना और भी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। देशभर के कई इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमत काफी ज्यादा हो गई है। वहीं कुछ शहरों में प्रॉपर्टी (property rate update) काफी कम कीमत में भी मिल रही हैं। शहरों में प्रॉपर्टी के रेटा वहां पर बढ़ मॉर्डन फैसिलिटि के आधार पर ही होती है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि आपके शहर में प्रॉपर्टी के रेट बढ़े हैं या घटे हैं।
आरबीआई जारी करता है दस प्रमुख राज्यों का HPI-
आरबीआई के द्वारा देश के दस प्रमुख शहरों के आवास मूल्य सूचकांक यानी housing price index (HPI) को जारी किया गया था। इसमें मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, लखनऊ, (Lucknow property price) अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर और कोच्चि को शामिल किया गया है। इन सूचकांकों के आधार पर ही राज्य के प्रॉपर्टी रेट को तय किया जाता है। इस सूचकांक (Housing Price Index) को राज्य सरकारों के पंजीकरण अधिकारियों से लिए गए संपत्ति मूल्य लेनदेन के आधार पर ही तय किया जाता है।
इन शहरों में हुई प्रोपर्टी रेट में बढ़ोतरी-
2024-25 के वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के एचपीआई को आरबीआई द्वारा जारी कर दिया गया है। इस बार एचपीआई में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं अगर पिछली तिमाही (quarter past me property rate) के बारे में बात करें तो इसमें 3.3 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली थी।
एक साल के अंदर ही एचपीआई में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हो गई थी। हाउस प्राइस इंडेक्स को देखे तो इसमें प्रत्येक शहर में काफी अंतर है। जानकारी के लिए बता दें कि सबसे ज्यादा प्रापर्टी के रेट बंगलूरू (bangalore property rates) में बढ़े हैं। यहां पर प्रॉपर्टी के रेटों के में 8.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
कानपुर में घटे तो वहीं इन शहरों में बढ़े प्रॉपर्टी के दाम-
अगर कानपुर में प्रॉपर्टी रेट के बारे में बात करें तो यहां पर प्रॉपर्टी के रेटों (cheapest property in india) के रेटों में दो प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से यहां पर लोगों के लिए प्रॉपर्टी खरीदना आसान हो रहा है। वहीं अगर अहमदाबाद, लखनऊ, कोलकाता और चेन्नई (property rate in Chennai) के प्रॉपर्टी के रेट में 0.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
वहीं अप्रैल से जून के बीच लखनऊ में और कानपुर (kanpur me property rate) में प्रापर्टी के रेटों के बारे में बात करें तो इसमें लगभग सात प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से यहां पर लोगों के लिए प्रॉपर्टी को खरीदना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। पिछली बार कोलकाता में सबसे महंगी प्रॉपर्टी मिल रही थी, वहीं इस बार बंगलूरू (property rate in bangalore) में सबसे महंगी प्रॉपर्टी मिल रही है।
जानिये भारत के 10 प्रमुख शहरों का हाउस प्राइस इंडेक्स-
मुंबई 0.4
दिल्ली 1.8
चेन्नई 5.3
कोलकाता 8.9
बंगलूरू 8.5
लखनऊ 0.7
अहमदाबाद 8.6
जयपुर 2.5
कानपुर 4.1
कोच्चि 5.5