Property Rates Hike : देश की इन 8 जगहों पर प्रोपर्टी खरीदना नहीं है आसान, जमीन लेने में करोड़पतियों के भी छूट जाते हैं पसीने
Property Rates Hike : देश में महंगाई और प्रोपर्टी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है. इस बीच आम आदमी के घर बनाने का सपना और ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है. मान लो, अगर एक बार जमीन खरीद भी ली तब भी मकान बनाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में देश की 8 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहां प्रपोर्टी खरीदने में करोड़पतियों के भी पसीने छूट जाते है। आईये नीचे जानते हैं यहां का प्रोपर्टी रेट ..
My job alarm - देश में महंगाई और प्रॉपर्टी (Inflation and Property) के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके चलते आम आदमी के घर बनाने का सपना और ज्यादा मुश्किल होते जा रहा है. अगर एक बार जमीन खरीद भी ली तब भी मकान बनाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. मौजूदा समय में देश में कई ऐसे रेसिडेंशियल इलाके (Residential Areas) हैं जहां के दाम आसमान पर पहुंच गए.
जिनमें से कुछ जगह तो ऐसी ही जहां बड़े-बड़े करोड़पति भी निवेश नहीं कर पाते. ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते हैं देश के अलग-अलग इलाकों में सबसे महंगी प्रॉपर्टी (Most Expensive Residential Area) कहां मिलती है.
ये हैं देश के सबसे महंगे इलाकें (Most Expensive Residential Area in India) -
- दिल्ली के एक पॉश में इलाके में 99 एकड़ के अनुसार एक वर्ग फुट जमीन की कीमत लाखों में है. ये इलाका है गोल्फ लिंक्स. यहां पर प्रॉपर्टी के दाम (Property rate) 1.62 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट है.
- कोलकाता (Kolkata) का न्यू अलीपुर भी देश के पॉश इलाकों में शामिल हैं. जहां जमीन का दाम 76,900 रुपये प्रति वर्ग फुट के आसपास चल रहा है.
- मुंबई (Mumbai) में समुद्र के पास स्थिति मालाबार हिल्स में 75,742 रुपये प्रति वर्ग फुट के दाम में जमीन मिल रही है.
- हैदराबाद (Hyderabad) के बंजारा हिल में भी आम आदमी के लिए प्रॉपर्टी खरीदना (Buying property) नामुमकिन है. यहां संपत्ति का दाम 72,000 रुपये प्रति वर्ग फुट चल रहा है.
- मुंबई के ताड़देव प्रॉपर्टी (Mumbai's Tardeo Property) का रेट 52 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट के आसपास है. इस इलाके में यदि आप केवल 2 बीएचके फ़्लैट लेने जाएंगे तो उसके लिए 3 से 4 करोड़ रुपये देने होंगे.
- इसके बाद नंबर आता है बेंगलुरु के सदाशिव नगर (Sadashiv Nagar, Bengaluru) का. जहां पर रहने वाले लोग अरबपति हैं. यहां प्रॉपर्टी का रेट 46 हजार 500 रुपये प्रति फुट चल रहा है.