My job alarm

Property Rates : नोएडा के इन इलाकों में मिल रही सस्ती जमीन, फटाफट उठा लें मौके का फायदा

Noida Property Rates : जहां एक ओर पूरे देश में जमीन के रेट लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। वहीं  नोएडा और दिल्ली जैसे शहरों में लोगों के लिए खुद का घर खरीदना एक सपना ही रह गया है। दूसरी ओर कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां पर आप काफी सस्ते में जमीन (Noida Property Rates Hike) खरीद सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि किन इलाकों में सबसे सस्ती जमीन खरीदने को मिल रही है। 

 | 
Property Rates : नोएडा के इन इलाकों में मिल रही सस्ती जमीन, फटाफट उठा लें मौके का फायदा

My job alarm - (Greater Noida Property Rate) हर व्यक्ति चाहता है कि उनका एक अपना खुद का घर हो, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करता है। लेकिन लगातार बढ़ रहे जमीन के रेटों की वजह से लोगों का सपना अधूरा ही रह जाता है। अगर नोएडा के रेटों के बारे में बात करें तो यहां पर पिछले कुछ दिनों से जमीन (Plot in Cheapest price News) के रेटों में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़ रहे जमीनों के रेटों के बीच कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहां पर आपको काफी सस्ते में जमीन खरीदने को मिल सकती है। वहीं आप NCR जैसे इलाकों में खुद का घर बना सकते हैं। 

नोएडा में आसमान छू रहे जमीन के रेट-


नोएडा में वर्ष 2020 से पहले जमीन के रेट काफी सस्ते थे। यहां पर आप 50 हजार रुपये प्रति मीटर के भाव से जमीन को खरीद सकते थे। किंतु आज के समय में इतनी ही जमीन की कीमत (Noida Residence Area News) 1 लाख से भी अधिक है। अगर नोएडा के सबसे महंगे ऐरिया के बारे में बात करें तो नोएडा में सबसे महंगा एरिया सेक्टर 15ए है। यहां पर आपको साढ़े तीन लाख रुपए से लेकर 7 लाख (Noida me janin ki kimat) रुपए प्रतिमीटर तक के रेट पर ही प्लॉट खरीदने को मिल सकता है। अगर कमर्शियल सेक्टर के रेटों के बारे में बात करें तो आपको यहां के सेक्टर 104 हाजीपुर या उससे सटे हुए रिहायशी सेक्टर 100, 99, 98 समेत आस पास की जगहों काफी महंगी जमीन खरीदने को मिल सकती है। इसके अलावा नोएडा के किसी भी सेक्टर में एक लाख रुपए प्रति मीटर से नीचे कहीं जमीन के रेट नहीं है।

नोएडा के इन इलाकों में सबसे सस्ती जमीन -


अगर नोएडा के सस्ते इलाकों के बारे में बात करें तो आपको लाल डोरे की जमीन सबसे कम कीमत में मिल जाएगी। यहां पर आप जमीन और प्लॉट को काफी सस्ते रेटों में खरीद सकते हैं। इसके अलावा जमीन अगर हाईवे या किसी बड़े प्रोजेक्ट पास है तो वहां पर इस जमीन (Cheapest Property In Noida) का रेट 1.5 से 2 लाख या इससे ऊपर जा सकता है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट चार मूर्ति, एक मूर्ति और तीन मूर्ति के आसपास सेक्टर और सोसाइटी में आपको जमीन के रेट डेढ़ से दोगुने देखने को मिल रहे हैं। 


वहीं, ग्रेटर नोएडा ईस्ट या फिर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के आसपास की जमीन के रेट काफी ज्यादा बढ़ चुके हैं। कोरोना के प्रकोप (Noida Property Rates Before Covid) से पहले यहां पर जमीन 70 से 80 हजार रुपए प्रतिमीटर के दाम पर मिल रही थी। वहीं 2022 के बाद इतनी ही जमीन के रेट एक से डेढ़ लाख रुपए के आसपास पहुंच चुके हैं। 

लगातार रेट बढ़ने का कारण -


कोरोना काल के बाद से ही यहां पर जमीन के रेटों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही में राजधानी (Delhi property rate) से सटे हुए नोएडा में भी जमीन के रेट लगातार बढ़ रहे हैं।  पिछले साल दिल्ली में बाढ़ के आने की वजह से प्रभावित दिल्ली वासियों ने नोएडा की तरफ मूव किया, तो ये भी रेट बढ़ने का एक कारण बना। क्योंकि, दिल्ली जैसे जैसे कन्जेस्टेड होती जा रही है, लोग वहां से निकलकर नोएडा एंव फरीदाबाद (Faridabad Property Rates) और दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो रहे हैं। इस वजह से यहां पर प्रापर्टी के रेटों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। 

2018 से लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं रेट-


रियल एस्टेट व प्रोपर्टी कारोबार से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि नोएडा में जमीन के रेट (Land price in Noida) पिछले दिनों से 40 से 50 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। अगर दस साल पहले के बारे में बात करें तो दस साल पहले सेक्टर 108 और उसके आस पास के इलाकों में 1लाख रुपए प्रतिमीटर के रेट पर जमीन मिल रही थी। इन प्रोपर्टी (noida property rate) के रेटों में 2018 तक प्रति मीटर में सिर्फ 50 हजार रुपये की ही बढ़ोतरी आई। लेकिन साल 2022 में इन प्रॉपटी के रेट 2 से ढाई लाख प्रति मीटर का रफ्तार से बढ़ने लगे। लेकिन ग्रामीण इलाकों में जमीन थोड़ी सस्ती मिल रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now