Property Rates : इन शहरों में खरीदें प्रोपर्टी, भूल जाओगे दिल्ली-मुंबई वाला मुनाफा
Investment : घर खरीदना आम आदमी के लिए एक चुनौती बन गया है। बढ़ती मांग के कारण अब लोग शहरों में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं, जिसके चलते प्रोपर्टी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अगर अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। वैसे तो देश में जब भी महंगी प्रॉपर्टी की बात होती है तो लोग दिल्ली और मुंबई का जिक्र करते हैं, लेकिन अब प्रोपर्टी में निवेश के तौर पर बाहरी इलाकों यानी दूसरे शहरों को भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इन शहरों में प्रोपर्टी में निवेश करके आप दिल्ली-मुंबई में प्रोपर्टी में निवेश करने से भी ज्यादा फायदा ले सकते हैं, आइए जानते हैं इस बारे में ।
My job alarm - (Property News Updates): देश ही राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रमुख इलाकों में भी प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ी हैं। यहां की प्रोपर्टी बिक्री काफी महंगी होती है, लेकिन अब कुछ बाहरी इलाकों में इन प्रमुख इलाकों के मुकाबले प्रॉपर्टी की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। शहरों में प्रॉपर्टी की जबरदस्त मांग (demand for property) को देखते हुए इन शहरों में प्रोपर्टी की कीमतों (Property Rate) में जबरदस्त इजाफा हुआ है। आज हम आपको इस खबर के बताने वाले हैं आने वाले समय में आपके लिए किन शहरों में प्रोपर्टी में निवेश फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं इन शहरों के बारे में।
इन शहरों मे निवेश हो सकता है फायदेमंद-
दिल्ली, मुंबई से हटके अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, मुंबई मेट्रो रीजन और बेंगलुरु में पिछले तीन सालों में फ्लैट की कीमत (flat price) डबल हो गई है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आने वाले समय शहरों में प्रॉपर्टी की कीमत में तेज वृद्धि की संभावना नहीं है।ऐसे में अगर आप प्रोपर्टी में इन्वेस्टमेंट (Property me Investment) के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको नए रियल्टी पॉकेट की ओर रुख करना बेहतर होगा। जिससे आपको आने समय में बंपर लाभ मिलेगा।
प्रॉपर्टी हब के रूप में उभरेंगे ये शहर-
वैसे तो प्रॉपर्टी में निवेश (Property Investment) फायदे का सौदा ही होता है, इसमें लगा पैसा समय के साथ बढ़ता ही है। आज के समय में भारत के कई शहर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2050 तक, मौजूदा आठ मेगा-सिटी के अलावा, लगभग 100 भारतीय शहरों की आबादी दस लाख से अधिक होगी। इन्हीं शहरों में से कुछ ऐसे भी शहर उभरकर सामने आएंगे जो आने वाले समय में नए प्रॉपर्टी हब के रूप में उभरेंगे।
इन शहरों में रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर में अमृतसर, अयोध्या, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी, पूर्व में पटना और पुरी, पश्चिम में द्वारका, नागपुर, शिरडी, सूरत, और दक्षिण में कोयंबटूर, कोच्चि, तिरुपति, विशाखापत्तनम और इंदौर नए रियल्टी (Real Estate Investment) हब बनेंगे। अगर आप इन शहरों की प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं तो यहां पर निवेशकों को बंपर रिटर्न मिलेगा।
इस कारण से बढ़ेगी प्रॉपर्टी की डिमांड -
रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर आने वाले समय प्रोपर्टी के दाम में खूब इजाफा होगा। यहां पर ऑफिस स्पेस, वेयर हाउस, पर्यटन, रेजिडेंशियल जैसी प्रॉपर्टी की मांग के कारण तेजी होने की उम्मीद है और ये शहर भारत की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भारत के रियल एस्टेट बाजार में भी (Real estate market) इन दिनों प्रोपर्टी की खूब मांग देखी जा रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास देश भर में रियल एस्टेट विकास के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, इन शहरों (Property News Updates) में आपको आने वाले समय में बेहतर कनेक्टिविटी और मैन्युफैक्चरिंग डेवलपमेंट मिलेगा। इन सब सुविधाओं की वजह से इन शहरों से आगे विकास का विस्तार होने का अनुमान है, इससे रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी को बढ़ावा मिलेगा