Property rates : दिल्ली से सटे इस इलाके में 515 करोड़ में बिके 2 प्लॉट, पिछले साल 100 करोड़ में बिका था घर
Property Rates in Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों प्रोपर्टी के रेट आसमान छूते जा रहे हैं। स्थिति यह बनी हुई है कि प्रोपर्टी खरीदते ही दाम दोगुने हो रहे हैं। खासकर दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Property rate hike in Gurugram) के एक इलाके की बात करें तो यहां एक इंच जमीन लेने में अमीरों के भी पसीने छूट रहे हैं। एक प्लाट की कीमत ही कई करोड़ों में है। यहां पर दो प्लाट तो ऐसे हैं जिनके रेट एक साल में ही पांच गुना तक बढ़ गए हैं। आइये जानते हैं पूरी डिटेल इस खबर में।
My job alarm (ब्यूरो)। आजकल हर चीज के दाम हाई होते जा रहे हैं। प्रोपर्टी के रेट तो कई-कई गुणा तक चंद दिनों में ही चढ़ जाते हैं। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Property Rate) में हालात ऐसे हैं कि यहां अपना घर खरीदना या बनाना दूर का सपना हो गया है। आम आदमी की बात तो छोड़िये, यहां अमीरों को भी प्रोपर्टी (property rate) लेने से पहले अपनी जेब देखनी पड़ रही है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में तो रेट सातवें आसमान पर चले गए हैं। यहां एक ही प्लाट सैकड़ों करोड़ में बिका है।
पॉश इलाके में खरीदे बड़े रेजिडेंशियल प्लॉट -
प्रीमियम लोकेशन पर लग्जरी घरों (luxury homes) की चाह रखने वालों के लिए यह खबर बेहद खास है। रियल एस्टेट के फील्ड में काम कर रही देश की नामी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज इन दिनों रियल एस्टेट सेक्टर (Gurugram property rate) में कई बड़े निर्णय लेती जा रही है। इस कंपनी ने हाल ही में दिल्ली एनसीआर के साथ लगते इलाके में यानी गुरुग्राम के पॉश इलाकों (Properties Rate in Gurgaon) में दो बड़े रेजिडेंशियल प्लॉट लिए हैं। इन प्लाटों की बोली 500 करोड़ से ऊपर लगी है। अब कंपनी की प्लानिंग है कि यहां पर घर या फ्लैट बनाकर मोटी कमाई की जाए।
इस कार्य के लिए खरीदे हैं कंपनी ने ये करोड़ों के प्लाट
बता दें कि गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej property) की ओर से इसी माह के शुरू में घोषणा की गई थी कि कंपनी ने गुरुग्राम के पॉश इलाकों में दो रेजीडेंशियल प्लाटों के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है। कंपनी ने ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स को डेवलप करने के लिए ये प्लाट खरीदे हैं। इस बारे में Letter of Intent यानी आशय पत्र भी हासिल कर लिया है। दोनों प्लॉटों की कीमत 515 करोड़ रुपये है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ई-नीलामी प्रक्रिया में इस बोली को कंपनी की ओर से लगाया गया था। अब कंपनी यहां घर या फ्लैट बनाने का कार्य जल्द शुरू कर सकती है।
जानिये कहां है प्लॉटों की लोकेशन
इनमें से एक प्लॉट गोल्फ कोर्स रोड (Golf Course Road) के माइक्रो मार्केट में है, 3.6 एकड़ के इस प्लॉट में जल्द आवासीय प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है। दूसरा प्लॉट 1.97 एकड़ का है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस वाले सेक्टर 39 में (Gurugram ke Sector 39 me Property ke Rate) स्थित है। NH48 के नजदीक इस सेक्टर में स्वास्थ्य व शिक्षा सहित कई बुनियादी सुविधाएं बड़े स्तर पर हैं। गोल्फ कोर्स गुरुग्राम की सबसे महंगी जगहों में मानी जाती है। यहां बड़े-बड़े उद्योगपति व बिजनेसमैन रहते हैं। यहां पर प्रोपर्टी के रेट (Property Rates in Gurugram) इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले साल इस जगह 100 करोड़ रुपये में एक मकान बिका था। रीयल एस्टेट कंपनी गोदरेज (Real Estates) ने यह जानकारी दी है कि इन दोनों प्लॉटों में 10 लाख वर्ग फुट से अधिक का एरिया विकसित किए जाने का प्लान है। इनसे 30,000 करोड़ से अधिक के रिवेन्यू की उम्मीद है। इसमें लग्जरी अपार्टमेंट शामिल होंगे, जो लग्जरी घर का सपना रखने वाले लोगों को नया एक्सपीरियंस देंगे।
बड़े प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की कंपनी की योजना
रीयल एस्टेट के फील्ड में कुछ वर्षों से गोदरेज कंपनी नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में भी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने HSVP से नीलामी में गोल्फ कोर्स रोड की माइक्रो मार्केट में करीब 5 एकड़ और पौने तीन एकड़ की अलग-अलग जमीन खरीदी थी। इस वित्त वर्ष की चालू तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida property Price) में भी दो प्लॉट की बोली लगाकर उन्हें हासिल किया है। इन नए खरीदे गए प्लाटों को मिलाकर कंपनी ने NCR क्षेत्र में चार प्रोजेक्ट्स के साथ अपने पोर्टफोलियो को बड़े स्तर पर मजबूत किया है।
हाउसिंग डिमांड पूरा करने की उम्मीद
कंपनी इस वित्तीय वर्ष में प्रोजेक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बारे में गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ गौरव पांडे का कहना है कि दो नए बड़े भूखंड खरीदे जाने से कंपनी का पोर्टफोलियो NCR सहित पूरे देश में मजबूत होगा। कंपनी इन एरिया में हाउसिंग डिमांड (Housing Schemes) पूरा करने में सफल होगी। इससे कंपनी को 1 बिलियन डॉलर से अधिक का रिवेन्यू आने की संभावना है।