Property Rate : देश के इस शहर में सातवें आसमान में पहुंचे प्रोपर्टी के रेट, Delhi-NCR का ये इलाका सबसे महंगा
Property Rate : भारत की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन दुनिया के अन्य कई देशों के मुकाबले अच्छा है। इसका असर देश के शहरों की प्रॉपर्टी के रेट (property rate) पर भी देखने को मिला है। इस वर्ष प्रॉपर्टी की कीमत (property price hike) में तेज बढ़ोतरी हुई है। प्रोपर्टी की बढ़ती कीमतों से निवेश करने वालों की मौज हो गई है, वहीं प्रोपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों को अब जेब और ज्यादा ढिली करनी पड़ेगी।
My Job alarm (Property Rate): देश के कई शहरों में प्रॉपर्टी के दाम सातवें आसमान में पहुंच गए हैं। साल 2020 के बाद सबसे ज्यादा घरों की कीमतें (houses price) बेंगलुरु के बगलुरु में बढ़ी हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, बगलुरु में घरों की कीमतें सबसे अधिक करीब 91 प्रतिशत बढ़ी हैं। वहीं, Delhi-NCR में भी प्रोपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं।
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Property Rate) में द्वारका एक्सप्रेसवे 80 प्रतिशत मूल्यवृद्धि (price rise) के साथ चौथे स्थान पर है। जारी आंकड़ों के अनुसार बेंगलुरु के बगलुरु में 2019 के अंत और इस साल जून के बीच 91 प्रतिशत की सर्वाधिक मूल्यवृद्धि दर्ज की गई। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी का कहना है कि 2024 की पहली छमाही में बगलुरु में औसत आवासीय कीमतें 8151 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं। जबकि 2019 में यह सिर्फ 4300 रुपये प्रति वर्ग फुट थी।
रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बेंगलुरु के बगलुरु में 2019 के अंत और इस साल जून के बीच 91 प्रतिशत की सर्वाधिक कीमते बढ़ी हैं। एनारॉक के चेयरमैन का कहना है कि 2024 की पहली छमाही में बगलुरु में औसत आवासीय कीमतें 8151 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. जबकि 2019 में यह सिर्फ 4300 रुपये प्रति वर्ग फुट थी।
हैदराबाद का कोकापेट दूसरे स्थान पर
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैदराबाद कोकापेट 89 प्रतिशत मूल्यवृद्धि के साथ है. यहां कीमतें 9,000 रुपये प्रति वर्ग फुट (property rate hike) हो गईं हैं जबकि 2019 में 4750 रुपये प्रति वर्ग फुट थी. बेंगलुरु का ही व्हाइटफील्ड इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. यहां औसत कीमतें 2019 में 4765 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में 8600 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं.
दिल्ली-एनसीआर द्वारका एक्सप्रेस चौथे स्थान पर (Dwarka Expressway Property rate)
Delhi-NCR का द्वारका एक्सप्रेसवे 80 प्रतिशत मूल्यवृद्धि के साथ चौथे स्थान पर है। द्वारका एक्सप्रेसवे के पास प्रोपर्टी की औसत कीमतें (Dwarka Expressway Property Price) 2019 के 5359 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में 9600 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं।
रियल एस्टेट निर्माण व विकास कंपनी बीसीडी ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंगद बेदी ने का कहना है कि उत्तरी बेंगलुरु, व्हाइटफील्ड और सरजापुर रोड में आवासीय रियल एस्टेट (Residential real estate) में पर्याप्त मूल्यवृद्धि की वजह इन सूक्ष्म बाजारों में तेजी से बुनियादी ढांचे का विकास है.
वहीं, क्रिसुमी कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन का कहना है कि गुरुग्राम में विशेष रूप से द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka expressway) के आसपास आवासीय संपत्तियों के दाम में वृद्धि का श्रेय मुख्य रूप से आसपास के क्षेत्र में तेजी से हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास को दिया जाता है।