My job alarm

Property Rate : इन शहरों में मकान, दुकान जमीन खरीदना बजट से बाहर, प्रॉपर्टी रेट में आया बूम, दिल्ली-NCR टॉप पर

Property rate Hike : भारत अब लगातार तरक्की की ओर बढ़ता जा रहा है। इस समय भारत के कई राज्यों में प्रॉपर्टी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों से बढ़ती डिमांड के चलते इनकी कीमतों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। खासतौर पर रियल एस्टेट में निवेश (latest  Property news)के लिहाज से पिछले कुछ सालों में बेहतर विकल्प बनके उभरा है। आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा इन राज्यों व शहरों में घर खरीदना महंगा हुआ है।

 | 
Property Rate : इन शहरों में मकान, दुकान जमीन खरीदना बजट से बाहर, प्रॉपर्टी रेट में आया बूम, दिल्ली-NCR टॉप पर

My job alarm - (Housing Property Rates) देश के विकास के साथ देश भर में प्रोपर्टी के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। दिन प्रतिदिन मकान खरीदना लोगों को महंगा पड़ रहा है। आंकड़ों की रिपोर्ट के अनुसार मकानों की मजबूत मांग के चलते एक बार फिर आवासीय कीमतें आसमान छू रही हैं। प्रोपर्टी के रेट्स में सबसे ज्यादा इजाफा दिल्ली-एनसीआर में हुआ है।

यहां पर मकान की कीमतों में 32 प्रतिशत की वृद्धि (housing prices rise across top Indian cities) देखी गई है। आइए जानते हैं किन राज्यों में प्रोपर्टी के रेट्स सातवें आसमान पर हैं और कौन से शहरों में एक इंच जगह लेना भी मुश्किल हो रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में कितना बढ रहा आंकड़ा-

आंकड़ों की रिपोर्ट के अनुसार द्वारका एक्सप्रेसवे और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर जमीनों के रेटों में तो तकरीबन 50 प्रतिशत से अधिक का इजाफा (Housing prices rise in India) हुआ है। दिल्ली-एनसीआर आवास की कीमतों में उछाल के मामले में सबसे आगे रहा है। आंकडों के मुताबिक चार साल पहले साल 2020 की तुलना में दिल्ली एनसीआर में औसत आवास की कीमतों में 75 प्रतिशत का इजाफा(Delhi me kitne badhe property ke rate) देखा गया है, ये इस वजह से हैं क्योंकि यहां पर लग्जरी और बड़े घरों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

भारत दुनिया की बेस्ट हाउसिंग मार्केट में है शामिल-

दिल्ली-एनसीआर में रियल एस्टेट की कीमत बेंगलुरु के मुकाबले सबसे ज्यादा(real estate price in top cities) बढ़ी हैं, जबकि बेंगलुरु में ये कीमत 24 प्रतिशत ही बढ़ी है। रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर यह जानकारी दी गई है कि यहां 3 और 4 बेडरूम वाले बड़े घरों की ज्यादा डिमांड (Bengaluru house cost) है। भारत दुनिया की सबसे बेस्ट हाउसिंग मार्केट की लिस्ट में शामिल है। एक रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार देश के टॉप शहरों में घरों की कीमतें लगातार 45 महीनों से बढ़ रही हैं।


निकट भविष्य में ओर भी बढेंगे प्रोपर्टी के रेट-

इन दो राज्यों के अलावा अन्य शहरों में भी प्रोपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके बाद अहमदाबाद में प्रॉपर्टी के रेट में 16 प्रतिशत, कोलकाता और हैदराबाद में 3 प्रतिशत और चेन्नई में 2 प्रतिशत का इजाफा (housing costs in india, )हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अगले कुछ सालों में यहां रेट ओर भी (housing cost in Gujrat) हाई जाएंगे।

आप चाहे आने वाले दिनों में एक आलीशान अपार्टमेंट लेना चाह रहे हों या एक कॉम्पैक्ट स्टार्टर होम की तलाश में हों तो आने वाले दिनों में इसके लिए आपको अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार मुंबई महानगर में प्रॉपर्टी के रेटों में करीब 4 प्रतिशत की बढोतरी (Sabse jyada kha badhe hai property ke rate) देखी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now