Property Dispute : देश की सबसे बड़ी बिजनेस फैमली में छिड़ा प्रोपर्टी का विवाद, 2 बहने आमने-सामने
My job alarm - Anastasia vs Natasha Oberoi Property dispute : ऐसा बिलकुल भी नही है कि पैसों और प्रोपर्टी को लेकर विवाद (property dispute) सिर्फ मिडल क्लास फैमिली में होता है। हाल ही मे जो मामला सामने आ रहा है उसमें दुनिया के सबसे लग्जरी होटलों में से एक ओबेरॉय होटल को लेकर जारी पारिवारिक विवाद का मामला सामने आ रहा है जो कि अब बढ़ता ही जा रहा है।
नवंबर 2023 में ओबेरॉय होटल के मालिक पृथ्वी राज सिंह की मौत (Death of Oberoi Hotel owner Prithvi Raj Singh) के बाद उनकी विरासत को लेकर जारी लड़ाई अब कानूनी झगड़े में तब्दील हो गई है। इस पर हक और हिस्से को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
मामले की पूरी जानकारी के अनुसार विरासत को लेकर जारी विवाद का मुख्य कारण (main cause of dispute in Anastasia vs Natasha Oberoi ) पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय की दूसरी पत्नी की बेटी अनास्तासिया ओबेरॉय हैं। ओबेरॉय होटल के मालिक पृथ्वी राज सिंह की मौत के बाद उनकी दूसरी पत्नी से हुई बेटी अनास्तासिया ओबेरॉय, ग्रुप की प्रमुख कंपनी ईआईएच लिमिटेड (EIH Limited group) में महत्वपूर्ण शेयरों सहित संपत्तियों के बंटवारे का विरोध कर रही हैं। अपना हक लेने के मामले में इनमें विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
दो वसीयत है विवाद का मेन कारण
मालिक पृथ्वी राज सिंह की मौत के बाद उनकी दूसरी पत्नी से हुई बेटी अनास्तासिया (Daughter Anastasia from second wife of PRS) अपने सौतेले भाई विक्रमजीत ओबेरॉय, सौतेली बहन नताशा ओबेरॉय और चचेरे भाई अर्जुन ओबेरॉय के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विवाद (property vivaad) की मुख्य वजह दो वसीयत है। एक वसीयत साल 1992 की है तो दूसरी 2021 की। 27 अगस्त 2022 की एक कोडिसिल से यह विवाद और भी अधिक जटिल होता जा रहा है। इसमें अनास्तासिया का कहना हैं कि संपत्ति का बंटवारा (division of property) कोडिसिल के अनुसार हो। वहीं, अनास्तासिया के सौतेले भाई-बहन चाहते हैं कि 1992 की वसीयत को प्राथमिकता दी जाए और उसी के आधार पर फैसला हो।
मामले पर मालिक पृथ्वी राज सिंह की दूसरी पत्नी से हुई बेटी अनास्तासिया का तर्क है कि यही कोडिसिल (codicil) उसके पिता की अंतिम इच्छाओं को दर्शाता है। दरअसल आपको बता दें कि कोडिसिल एक वसीयत में किया गया कानूनी संसोधन (codicil a legal amendment to a will) है। यह पूरे दस्तावेज को दोबारा लिखे बिना इसमें थोड़े बहुत बदलाव की अनुमति देता है। हालांकि, कोडिसिल वैध होने के लिए मूल वसीयत के समान कानूनी जरूरतों (Same legal requirements as the original will) को पूरी करनी होगी।
पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय ने मारिजाना जोजिक ओबेरॉय से दूसरी शादी (Second marriage of PRS with Marijana Jozic) की थी। अनास्तासिया ओबेरॉय इन दोनों की ही बेटी हैं। जारी रिपोर्ट के अनुसार, वह होटल और रेस्टोरेंट, रियल एस्टेट और निर्माण जैसे उद्योगों में 5 कंपनियों की डायरेक्टर हैं।
ओबेरॉय होटल्स प्राइवेट लिमिटेड में उनका निर्देशन लिमिटेड, ओबेरॉय होल्डिंग्स प्रा। लिमिटेड, ओबेरॉय प्रॉपर्टीज प्रा। लिमिटेड, ओबेरॉय बिल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट्स प्रा। लिमिटेड, और ओबेरॉय इन्वेस्टमेंट्स प्रा.लिमिटेड (Oberoi Investments Pvt. Ltd.) ही भारी हिस्सेदारी है।