Post office scheme : एक बार के निवेश से ही हो जाएंगे लखपति, पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम कर देगी मालामाल

My job alarm - (Post Office Scheme) अगर आप भी अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए आकर्षक रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम (Post Office FD Scheme) बेहतरीन और सुरक्षित हो सकती है। इस स्कीम में निवेश कर आपका पैसा सुरक्षित रहने के साथ-साथ आपको गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। यह योजना छोटी से बड़ी निवेश राशि के लिए उपयुक्त है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को सुरक्षा, गारंटीकृत रिटर्न, और टैक्स फ्री लाभ के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जा रहा है।
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम से जुड़ी कुछ जरूरी बातें-
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम (Post Office FD Scheme kya hai) आपके लिए बेस्ट इसलिए भी हो सकती है, क्योंकि भारतीय डाकघर की फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में निवेशक 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि में निवेश कर सकते हैं। ब्याज दरों की बात करें तो इस स्कीम पर ब्याज दर (Post Office FD Scheme ke interest Rate) हर तिमाही में संशोधित होती है और सरकार द्वारा तय की जाती है। इतना ही नहीं इस स्कीम के तहत आपको 5 साल की अवधि पर 1.50 लाख रुपये तक टैक्स में छूट भी मिलती है। जो इस योजना को खास बनाती है। यह सुविधा अन्य एफडी योजनाओं में उपलब्ध नहीं है।
मिलेगा रिस्कफ्री और गारंटीकृत रिटर्न-
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि इसमें आपका रिटर्न (Post Office FD Scheme ka return) सुरक्षित और गारंटीकृत होता है।आपकी रकम की मैच्योरिटी पर आपको मूलधन के साथ ब्याज मिलता है, इससे पता चलता हैं कि यह योजना एकदम रिस्क फ्री हैं।
5 साल की अवधि पर मिलगा इतने प्रतिशत ब्याज-
अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम पर आप 5 साल की अवधि के लिए 7.5 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज (long term investment ke liye kon si scheme best hai) दर का लाभ उठा सकते हैं। आप इस स्कीम के तहत निवेश की शुरूआत मात्र 1000 रुपये से कर सकते हैं।
ऐसे खोल सकते हैं एफडी अकाउंट -
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको नजदीकी डाकघर (FD Scheme ka kaise uthaye fayda) में जाकर आवेदन करना होगा। वहां जाकर आपको इसके लिए फॉर्म भरकर जमा करना होता है। आप अगर चाहे तो इस योजना के लिए सिंगल अकाउंट के अलावा, आप जॉइंट अकाउंट या नाबालिग के लिए अभिभावक के नाम पर अकाउंट ओपन करा सकते हैं।
जानिए कैसे मिलेगा गारंटीड रिटर्न -
अगर आप 3 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 5 साल में 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के साथ तकरीबन 1,34,984 रुपये तक का ब्याज (FD Scheme ke 5 saal ke interest Rate) मिलेगा। जिससे कुल राशि 4,34,984 रुपये के आसपास होगी।
इसके अलावा 5 लाख का निवेश करने पर आपको 5 साल में ब्याज दर (FD Scheme ki byaj Dare) के साथ कुल 2,24,974 इतनी रकम होगी और कुल राशि 7,24,974 रुपये प्राप्त होगी।
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए यानी लगभग 10 लाख का निवेश करने पर आपकी 5 साल में ब्याज दर तकरीबन 4,49,948 रुपये होगी और आपको कुल राशि 14,49,948 रुपये प्राप्त होगी।