PNB ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट
PNB - अगर आप भी पीएनबी बैंक के खाताधारक है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बैंक बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ऐसे कस्टमर्स को अगाह किया है जिन्होंने पिछले दो साल से कोई लेन-देन नहीं किया है...बैंक की ओर से जारी नई गाइडलाइन से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर साथ अंत तक बने रहे.
My job alarm - PNB News: पीएनबी (Punjab National Bank) ने अपने उन खाताधारकों को एक बार फिर अगाह किया है जिन्होंने पिछले दो साल से कोई लेन-देन नहीं किया है. सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक्स पर बैंक की ओर से अलर्ट में कहा गया है, " प्रिय ग्राहक, यदि दो साल से अधिक की अवधि के लिए खाते में कोई ग्राहक लेनदेन नहीं होता है, तो खाता बंद हो जाएगा. कृपया अपने खाते को बंद होने से बचाने के लिए उसमें लेनदेन सुनिश्चित करें."
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब बैंक ने इसे लेकर अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. कई बैंक अकांउट में लगातार कई सालों से कोई ट्रांजेक्शन नहीं होने की वजह से इसका कोई दुरुपयोग नहीं हो, इसी मद्देनजर बैंक ने इन अकांउट को बंद करने का फैसला किया है.
पहले भी कर चुका है अगाह-
बता दें कि इससे पहले भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) ने 1 मई 2024, 16 मई 2024, 24 मई 2024, 1 जून 2024 और 30 जून 2024 को भी ऐसे ग्राहकों को अलर्ट किया था. ऐसे में अगर आपका भी अकांउट इस बैंक (Bank Account) में है तो जल्द से जल्द ट्रांजेक्शन कर लें जिससे खाता बंद ना हो. इसके लिए आपको बैंक के शाखा जाकर केवाईसी (KYC) करानी होगी.
इन लोगों को दी गई है छूट-
बैंक ने पहले ही बता दिया है कि जिन खातों से डीमैट अकांउट लिंक्ड (Demat account linked) हैं उन्हें नहीं बंद किया जाएगा. इसके अलावा 25 साल के कम उम्र के वो ग्राहक जो स्टूडेंट्स (Students) हैं उन्हें भी छूट दी जाएगी. साथ ही SSY और PMJJBY जैसी स्कीम्स के लिए खोले गए खातों को भी नहीं बंद किया जाएगा.