PMKSNY: मोदी सरकार का बड़ा अपडेट, इन किसानों के खाते में आएगा 19वीं किस्त का पैसा
PMKSNY: भारत सरकार और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की है, जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके तहत अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और अब किसान 19वीं किस्त की प्रतीक्षा कर रहे हैं-

My job alarm - Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत सरकार और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की है, जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों को खेती और घरेलू जरूरतों के लिए वित्तीय मदद मिलती है। अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और किसान 19वीं किस्त की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर इसके लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए और कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं।
कब जारी हो सकती है अगली किस्त?
पीएम किसान योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन किस्तों में 2,000 रुपये की मात्रा में प्रदान किए जाते हैं। अब तक किसानों को 18 किस्तें मिल चुकी हैं, और हाल ही में 18वीं किस्त अक्टूबर माह में दी गई थी। (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update)
किस्त हर चार महीने में जारी की जाती है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 19वीं किस्त जनवरी के अंत या फरवरी के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है। इस पहल से किसानों की वित्तीय स्थिति में सुधार आने की अपेक्षा है, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana Benefits) जब शुरू की गई थी, तब इसमें वही किसान आते थे जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन हो। लेकिन इस योजना का अब दायरा थोड़ा बढ़ा दिया गया है। इस स्कीम में वह लोग शामिल नहीं होते हैं जिनकी आय का जरिया खेती के अलावा भी कुछ और हो। यानी सरकारी नौकरी, कोई बिजनेस (Business) करने वाले लोग इस योजना का लाभ पाने के पात्र नहीं होंगे।
क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी-
1- आधार कार्ड
2- बैंक के खाते का स्टेटमेंट
3- जमीन के डॉक्यूमेंट्स
4- मोबाइल नंबर
5- इनकम सर्टिफिकेट
कैसे करें आवेदन?
इस योजना में अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। इसमें न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिख जाएगा। इसको खोलें और आधार नंबर, मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट (Bank Account) की सभी जानकारी भर दें। मांगे गए दूसरे डॉक्यूमेंट्स (Documents) की एक सॉफ्ट कॉपी देनी होगी। इसके बाद इसको सब्मिट कर दें।