My job alarm

PM Kisan Yojana : किसानों को एक साथ मिलेंगे दो योजनाओं के पैसे, इस दिन आएंगे खाते में

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : किसानों के लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने कई योजनाएं चलाई हुई हैं। इनके तहत किसानों को सब्सिडी देने के अलावा आर्थिक मदद भी की जा रही है। ऐसी ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत अब 18वीं किस्त (PM Kisan Yojana ki 18th Kist kb Aayegi) आने वाली है। इसमें कई किसानों को एक साथ दो योजनाओं के रुपये भेजे जाएंगे। आइये जानते हैं पूरी डिटेल।

 | 
PM Kisan Yojana : किसानों को एक साथ मिलेंगे दो योजनाओं के पैसे, इस दिन आएंगे खाते में

My job alarm (ब्यूरो)। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana ki Kist kb Aayegi)  के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में सालभर में तीन बार की किस्तों में 6000 रुपये भेजती है। हर चार माह बाद यानी क्वार्टली 2000 रुपये किसानों के सीधे खाते में आते हैं। इस योजना की 17 किस्तें जारी (PM Kisan Yojana Ke Liye KYC kaise kren )की जा चुकी हैं। अब 18वीं किस्त आने वाली है। इसमें अनेक किसानों को डबल योजना का लाभ मिलने वाला है यानी दो योजनाओं का पैसा एक साथ खाते में आएगा। आइये जानें किन किसानों को यह लाभ मिलेगा।

सितंबर में आएंगे किसानों के पैसे


किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार वैसे तो हर चार महीने में जारी की जाने वाली किस्त के अनुसार 2000 रुपये खाते में डालती है, लेकिन इस बार 2000 की बजाय 5000 रुपये खाते में आने की चर्चाएं हैं। ये राशि चुनिंदा किसानों को मिलेगी। यह पैसा सितंबर माह में किसानों को मिल सकता है।

इस योजना के पैसे भी आएंगे किसानों के खाते में


बताया जा रहा है कि अबकी बार सरकार की तरफ से श्रम योगी मानधन योजना (Shram Yogi Maandhan Yojana) के पैसे भी साथ में भेजे जाएंगे। आपको बता दें की श्रम योगी मानधन योजना (Shram Yogi Maandhan Yojana)के तहत 60 साल से अधिक आयु के किसानों को मासिक पेंशन का लाभ दिया जाता है जिसमें किसानों को 3000 रुपए मिलते हैं। इस तरह से पीएम किसान योजना के 2000 क्वार्टली किस्त के पैसों समेत इस बार कुल राशि 5000 रुपये बनती है।


केवल इन किसानों को मिलेंगे ज्यादा रुपये


श्रम योगी मानधन योजना के तहत ये मासिक पेंशन वाले 3000 रुपये केवल 60 से अधिक आयु के किसानों को ही मिलेंगे, जबकि पीएम किसान योजना के 2000 रुपये हर किसान को मिलने हैं। ऐसे में  60 साल से अधिक आयु के किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के 2 हजार रुपए आएंगे और श्रम योगी मानधन योजना (Shram Yogi Maandhan Yojana ka paisa kb milega)के मासिक पेंशन वाले 3 हजार रुपए आएंगे। चर्चाएं हैं कि सरकार की तरफ से अबकी बार श्रम योगी मानधन योजना के पैसे को भी पीएम किसान योजना के पैसे के साथ ही भेजने का प्लान है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इस दिन आएंगे 18वीं किस्त के रुपये


केंद्र सरकार हर चार माह बाद पीएम किसान योजना की किस्त के पैसे किसानों को देती है। 17वीं किस्त का भुगतान हो चुका है, इस हिसाब से सितम्बर महीने में किसानों को 18वीं किस्त (PM Kisan Yojana ka Update) के पैसे मिलने की उम्मीद है। हालांकि पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर इसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं दिया गया है। सही तो खाते में रुपये आने के बाद ही पता चलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now