My job alarm

Pertol-Diesel Price: बढ़ती महंगाई के बीच आई बड़ी खुशखबरी, अब इतना सस्ता होगा डीजल-पेट्रोल

Pertol-Diesel Price: दिवाली पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बड़ा तोहफा मिल गया है. दरअसल, जिस फैसले का सात सालों से इंतजार किया जा रहा था अब वो पूरा हो गया है. बता दें कि इस फैसले से आने वाले दिनों में पेट्रोल की कीमत में इतने रुपए तक की कटौती देखने को मिल सकती है. वहीं डीजल देश में इतने रुपये सस्ता हो सकता है....

 | 
Pertol-Diesel Price: बढ़ती महंगाई के बीच आई बड़ी खुशखबरी, अब इतना सस्ता होगा डीजल-पेट्रोल

My job alarm - Pertol-Diesel Price: दिवाली पर पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर बड़ा तोहफा मिल गया है. जिस फैसले का सात सालों से  इंतजार किया जा रहा था अब वो पूरा हो गया है. तेल कंपनियों के इस निर्णय से पेट्रोल की कीमत (petrol price) 5 रुपये तक और डीजल की कीमत 4 रुपये तक घटने की संभावना है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा की, जिससे आम जनता को महंगे ईंधन से राहत मिलेगी.

5 रुपये तक सस्ता हो जाएगा पेट्रोल -

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने जानकारी दी है कि तेल कंपनियों के एक फैसले से पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए तक की कटौती संभव है, जबकि डीजल (Diesel Price) 2 रुपए तक सस्ता हो सकता है. यह बदलाव धनतेरस के अवसर पर डीलर्स (dealers) की बड़ी मांग को पूरा करने के लिए किया गया है. तेल कंपनियों ने डीलर्स के कमीशन को बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे पेट्रोल और डीजल के दामों पर सकारात्मक प्रभाव (Positive Impact) पड़ेगा.

तेल की कीमत कैसे होगी कम, समझिए कैलकुलेशन -

हरदीप सिंह पुरी बताया कि कैसे इस फैसले की वजह से आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत घटेगी. डीलर्स के कमीशन बढ़ने से ओडिशा के मलकानगिरी के कुनानपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत 4.69 रुपए और 4.55 रुपए कम हो जाएगी. डीजल की कीमत क्रमशः 4.45 रुपए और 4.32 रुपए कम हो जाएगी.  इसी तरह से छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत में 2.09 रुपए और डीजल की कीमत में 2.02 रुपए की कमी आएगी. 

किन लोगों को फायदा-

- तेल कंपनियों की ओर से डीलर कमीशन बढ़ने से 7 करोड़ नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, जो फ्यूल की कीमतों में वृद्धि किए बिना हर रोज देश में हमारे फ्यूल रिटेल दुकानों पर आते हैं.

- तेल कंपनियों के डीलरों का कमीशन बढ़ाने से न केवल तेल डीलर्स बल्कि देशभर के 83,000 से अधिक पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों के जीवन में खुशी और खुशहाली आएगी.

इन ऐतिहासिक निर्णयों का मार्ग मोदी सरकार और सभी पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशनों द्वारा लिए गए सकारात्मक निर्णयों से प्रशस्त हुआ, जो पिछले कुछ महीनों के दौरान हमारी बैठकों में एक साथ आए और विपणन अनुशासन दिशानिर्देशों (एमडीजी) से संबंधित मुद्दे और सभी लंबित अदालती मामलों को वापस लेने पर सहमत हुए. 

ऐसे तय की जाती है एक लीटर पेट्रोल की कीमत-

 आप तक पहुंचते-पहुंचते पेट्रोल-डीलर को कई दौर से गुजरना पड़ता है. उसकी कीमत में कच्चे तेल की कीमत, रिफाइनिंग, ढुलाई, एंट्री टैक्स, ऑयल कंपनियों का कमीशन, डीलर का कमीशन, सरकार के एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाली वैट जुड़ जाता है.  

इन 4 बातों पर निर्भर करते हैं Petrol-Diesel के दाम-

1. कच्चे तेल की कीमत

2. रुपए के मुकाबले अमेरिकी डॉलर का भाव 

 3. सरकारों द्वारा वसूले जाने वाला टैक्स

4. तेल की मांग 

तेल का बेस प्राइस-

55.42 रुपये प्रति लीटर

तेल ढुलाई-

0.20 रुपया प्रति लीटर

एक्साइज ड्यूटी-

19.90 रुपये प्रति लीटर

डीलर कमीशन-

3.81 रुपये प्रति लीटर

वैट-

15.39 रुपये प्रति लीटर

कुल कीमत-

94.72 रुपये प्रति लीटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now