Personal Finance : 30 हजार सैलरी वाले भी शाम की एक चाय छोड़कर बन सकते हैं करोड़पति, ये है फॉर्मूला
My job alarm - (sip investment tips) हर रोज महंगाई बढ़ती ही जा रही है। आए दिन कभी सब्जियों के कभी चीनी के कभी तेल के तो कभी अनाज के दाम बढ़ते ही जा रहे है। ऐसे में निवेश एक खास जरूरत बन गया है जिससे कि आपकी आय में वृद्धि हो सके। आज कल देश में चाय क शौकीनों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। लोग कम से कम दिन में 3-4 बार तो चाय पीते ही (tea consumption in India) है। देशभर में चाय का सेवन करने वालों की कमी नही है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी ये चाय की आदत आपके लिए कितनी महंगी पड़ रही है। और आप ये जानकर तो दंग रह जाएंगे कि इसे छोड़ने से आप लखपति से करोड़पति तक बन (crorepati tips) जाएंगे। लेकिन शायद आपको ये बात हजम नही हो रही है।
चाय आपकी सेहत पर तो नुकसान करती ही है साथ ही चाय आपके बजट पर भी नुकसान पहुंचा रही है जिसकरा कि अपको अंदाजा भी नही है। शाम की गरमा-गरम चाय के बिना ऑफिस की थकान नहीं मिटती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप सिर्फ शाम की चाय छोड़ दें तो भी आप करोड़पति बन सकते (How can one become a millionaire by quitting tea?) हैं। अब आप हंस रहे होंगे लेकिन इसे मजाक न समझें, आप खुद इसे कैलकुलेट कर समझ सकते हैं। सिर्फ सही समय और सही जगह पर निवेश कर 25000-30000 रुपये की सैलरी वाला एक आम नौकरीपेशा भी करोड़पति बन सकता है। हम आपको इसका पूरा कैलकुलेशन बताते हैं।
चाय छोड़ ऐसे बन सकते है करोड़पति
आज के समय में निवेश (Investment tips in hindi) के लिए एक नही बल्कि अनेक साधन है। वर्तमान में करोड़पति बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। बस थोड़ी-सी और सही ड़ंग से की गई प्लानिंग और सही समय पर निवेश के साथ आप इसे आसानी से पूरा कर सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है, लेकिन अगर कुछ इन्वेस्टमेंट सिस्टमेटिक तरीके से किए जाएं तो ये इतना भी मुश्किल नहीं है। अगर आप सही वक्त पर इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दें तो करोड़पति बनने का आपको सपना आसानी से पूरा हो सकता है। आपको जानकार हैरानी होगी सिर्फ शाम की चाय छोड़कर आप इसे पूरा कर सकते है। अधिकांश लोग दिन में कम से कम दो कप चाय जरूर तो पीते ही है। यानी रोज कम से कम आप 20 से 30 रुपये इसपर खर्च करते (invest money in SIP) हैं।
यहां और ऐसे करें निवेश
चाय पर बर्बाद किए जाने वाले इस 30 रुपये को अगर आप चाय के बजाए SIP (how to invest in sip) में निवेश करते हैं तो आपको इसका अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है। इसमें आपको लॉन्ग टर्म निवेश में तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। ऐसे में अगर आप हर महीने 300 रुपयों की बचत कर ले तो आप मानेंगे नही कि आप डेढ़ करोड़ रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आपकी उम्र 20 साल है और आप हर दिन 30 रुपए बचाकर एसआईपी में निवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र तक आप करोड़पित बन सकते (how to become millionaire ) हैं। हर दिन 30 रुपए जमा का मतलब एक महीने में 900 रुपए। इन पैसों को आप लॉन्ग टर्म के लिए SIP में इन्वेस्ट करें। एसआईपी पर आपको औसत तौर पर 12.5 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है।
ऐसे खुद भी कर सकते हैं कैलकुलेशन
कैलकुलेशन की अगर बात है तो चलिए आपको कैलकुलेशन से समझाते है कि अगर आप SIP में हर महीने 600 रुपये का निवेश शुरू करते हैं तो इसमें आपको 15 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से मिल सकता है। अगर इस कैलकुलेशन के हिसाब से देखा जाए तो इस कैलकुलेशन के हिसाब से 40 सालों में आपका कुल निवेश 2,88,000 रुपये हो (how to invest in mutual funds) जाएगा।
फिर इसके बाद 15 फीसदी रिटर्न (how much return in SIP) के हिसाब से आपके निवेश की कुल वैल्यू 1,88,42,253 रुपये हो जाएगी। अगर आपको इसपर 20 फीसदी की रिटर्न मिला तो आपका 600 रुपये का ये निवेश 40 साल में 10,18,16,777 रुपये बन जाएगा।
अब आपकी जानकारी के लिए बता दें कि म्यूचुअल फंड पर कंपाउंडिंग का लाभ (Benefits of compounding on mutual funds) मिलने से आपका छोटा निवेश लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड (how to get big fund in Small investment) बनकर तैयार हो जाता है। सबसे खास बात कि हमेशा निवेश आपको फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर ही करनी चाहिए। म्यूचुअल फंड में बाजार की जोखिम निहित होती है। ऐसे में एक्सपर्ट् की सही सलाह के साथ ही निवेश करना चाहिए।