NCR के इस शहर में फ्लैट खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, सिर्फ 72 घंटे में बिक गए 3100 करोड़ के फ्लैट
NCR Property sale : रियल एस्टेट सेक्टर की ग्रोथ दिन दुगनी होती चली जा रही है। जहां एक ओर निवेशक आकर्षित हो रहे है वहीं लोग भी NCR जैसे शहरों की ओर प्रस्थान कर रहे है। हाल ही में एनसीआर (National Capital Region) के एक शहर में फ्लैट खरीदारी का डाटा सामने आ रहा है जो कि बेहद चौंका देने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 72 घंटे में 3100 करोड़ के फ्लैटस की खरीदारी की जा चूकी है। आइए जान लें कौन सा है ये शहर...
My job alarm - NCR Luxury Housing : प्रोपर्टी के दाम बढ रहे है लेकिन इनकी डिमांड में कोई कमी नही आ रही है। दिन ब दिन रियल एस्टेट सेक्टर ग्रो (real estate sector growth) कर रहा है। खासकर कोरोना काल के बाद से ही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रियल्टी सेक्टर में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसी के चलते आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली NCR के प्रमुख शहरों में से एक गाजियाबाद में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट (Luxury housing project in Ghaziabad) के लॉन्च होते ही साथ की साथ ही सभी अपार्टमेंट बिक गए।
लोगों ने इस प्रोजेक्ट को हाथों-हाथ लिया। गाजियाबाद में प्रोजेक्ट लॉन्च (launch of Luxury housing project in Ghaziabad) होने के महज 72 घंटे के अंदर-अंदर ही सारे फ्लैट लोगों ने खरीद लिए।
इसी के साथ ही बिल्डर ने तीन दिन में ही 1600 करोड़ रुपये लगाकर 3100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इसका मतलब यह हुआ कि बिल्डर ने कुछ ही घंटों में दोगुना मुनाफा कमा लिया। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते रियल्टी सेक्टर (real estate sector growth) में काफी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से लोगों ने नए घर के प्रति अपनी रुचि दिखाने लगे हैं। यह प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) के किनारे स्थित है और इसमें 32-32 मंजिल के 10 टावर होंगे।
अगर आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में जरा भी जानकारी नही है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की नामी रियल्टी फर्म गौड़ ग्रुप (Gaur Group) ने गौड़ NYC रेजिडेंस नाम से लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 1216 अपार्टमेंट बनाने की प्लानिंग है। रियल्टी फर्म ने 1200 से ज्यादा अपार्टमेंट के लिए बुकिंग (Booking for Apartment in NCR) शुरू की थी। महज 72 घंटों में ही सभी अपार्टमेंट की बुकिंग हो गई।
इसके अलावा, गौड़ ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट (Gaur Group housing project) में 1600 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई। वहीं, अपार्टमेंट की बुकिंग से कंपनी ने 3100 करोड़ रुपये का राजस्व बना लिया। गौड़ ग्रुप ने कुछ दिनों पहले ही लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने की घोषणा (Announcement to launch luxury housing project) की थी।
ऐसे की फ्लैटस की अलॉटमेंट
फ्लैटस की अलॉटमेंट (allotment of flats in Ghaziabad) पर जानकारी देते हुए मनोज गौड़ ने बताया है कि इस प्रोसेस में पारदर्शिता के लिए लाइव लॉटरी के माध्यम से फ्लैट आवंटित किए। इस प्रोजेक्ट की लागत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुल इन्वेस्टमेंट लगभग 1,600 करोड़ रुपये होगा। इनमें से 1,200 करोड़ रुपये भवन निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। गौड़ कंपनी की इस परियोजना में कुल 30 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र को डेवलप किया जाएगा। वहीं, गौड़ ग्रुप के डायरेक्टर सार्थक गौड़ने इस प्रोजेक्ट की मजबूत मांग का श्रेय ग्रुप के प्रति लोगों की विश्वसनीयता पिछले रिकॉर्ड और ब्रांड इमेज को दिया। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रीमियम घरों के लिए बाजार की मांग को भी दर्शाता है। यह परियोजना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित है और इसमें 32-32 मंजिल के 10 टावर होंगे।
12 एकड़ क्षेत्र में फैला प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट की चर्चा अब हर जुबान पर चढ़ गई है। रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गौड़ ग्रुप ने गौड़ एनवाईसी रेजिडेंस प्रोजेक्ट के तहत अपने सभी 1,216 अपार्टमेंट पहले ही बेच दिए हैं। रियल्टी फर्म गौड़ ग्रुप का यह प्रोजेक्ट (Project of realty firm Gaur Group) गाजियाबाद में 12 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इसके चेयरमैन और सीएमडी मनोज गौड़ ने कहा, ‘हमने प्रोजेक्ट पेश करने के 3 दिन के भीतर ही 1,200 से ज्यादा सभी यूनिट्स बेच दी हैं। हमारी कुल बिक्री 3,100 करोड़ रुपये की रही।’
गौड़ रियल एस्टेट क्षेत्र (real estate sector) के शीर्ष निकाय क्रेडाई के भी चेयरमैन हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की बहुत मांग थी और कंपनी को 3000 से अधिक ग्राहकों से इंट्रेस्ट लेटर मिले थे। इन्होंने प्रोजेक्ट (luxury housing projects details) में रुचि दिखाई थी।