My job alarm

Pension Yojana : मौज में कटेगा बुढ़ापा, इस सरकारी स्कीम में हर दिन 7 रुपये के निवेश पर हर महीने मिलेगी 5 हजार रुपये पेंशन

Pension Yojana : अगर आप भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है तो ये खबर आपके फायदे की है। दरअसल, आज हम आपको अपनी इस खबर में एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है। जिसमें आपका भविष्य एक दम सुरक्षित है। इस स्कीम में हर दिन के सात रुपये निवेश कर आप हर महीने पांच हजार रुपये पेंशन पा सकते है।

 | 
Pension Yojana : मौज में कटेगा बुढ़ापा, इस सरकारी स्कीम में हर दिन 7 रुपये के निवेश पर हर महीने मिलेगी 5 हजार रुपये पेंशन

My job alarm - Best Scheme for Investment in India: अगर आप भी बुढ़ापे में किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं रहना चाहते हैं, तो आज से ही रिटायरमेंट प्लान में निवेश कर सकते हैं। बुढ़ापे में पेंशन के लिए केंद्र सरकार की एक गारंटीड स्कीम है, जिसमें हर दिन के 7 रुपये आपको 60 साल की उम्र में करोड़पति (Crorepati) बना सकते हैं, लेकिन कैसे और किस स्कीम से ऐसा होना मुमकिन है? आइए ये जान लेते है नीचे इस खबर में...

 

ये है रिटायरमेंट प्लान

बुढ़ापे में पेंशन के लिए केंद्र सरकार की एक गारंटीड स्कीम है, जिसका नाम है अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana). अगर आप एक नौकरीपेशा हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो इस योजना के रिटायरमेंट प्लान (Retirement planning) को अपना सकते हैं। बता दें कि ये छोटी रकम से अधिक मुनाफे वाली स्कीम लेकर आए हैं, जो सरकार की पुरानी योजनाओं में से एक है। जिसमें निवेश करने पर आपको आर्थिक मजबूती (Economic Strength) मिल सकती है।

अटल पेंशन योजना के फायदे (Atal Pension Scheme Benefits)

अटल पेंशन योजना में 18 साल से 40 साल तक की उम्र में निवेश किया जा सकता है। इस योजना में जितनी कम उम्र में आप शुरुआत करते हैं, मुनाफा भी आपको उतना ज्यादा हो सकता है। 18 साल की उम्र में अगर आप निवेश कर रहे हैं तो आपके लिए प्रीमियम की कीमत 1 कप चाय की जितनी हो जाती है।

Atal Pension Yojana Calculator

 इस योजना में 18 साल की उम्र होने परआप न्यूनतम निवेश 210 रुपये हर महीने कर सकते हैं और ये 30 दिनों में प्रतिदिन के हिसाब से 7 रुपये होगा। 60 साल की उम्र होने पर आपको हर महीने 5000 रुपये तक की पेंशन मिल सकेगी। वहीं, 1000 रुपये महीने की पेंशन पाने के लिए महीने में सिर्फ 42 रुपये निवेश करने की जरूरत पड़ेगी। 

 

ध्यान रहे, इस योजना के तहत सिर्फ वो ही लोग निवेश कर सकते हैं जो टैक्सपेयर्स (taxpayers update) नहीं हैं। अगर आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी बैंक में बचत खाता खुलवाना होगा। अगर आपका पहले से बैंक में अकाउंट है तो इसके लिए बैंक में आवेदन फॉर्म हासिल कर भर सकते हैं।

 

उम्र हर महीने प्रीमियम (Age Per Month Premium)-

19 Year - 228 Ruppe

20 Year - 248 Ruppe

21 Year -  269 Ruppe

22 Year - 292 Ruppe

23 Year - 318 Ruppe

24 Year - 346 Ruppe

25 Year - 376 Ruppe

26 Year - 409 Ruppe

27 Year - 446 Ruppe

28 Year - 485 Ruppe

29 Year - 529 Ruppe

30 Year - 577 Ruppe

31 Year - 630 Ruppe

32 Year - 689 Ruppe

33 Year - 752 Ruppe

34 Year - 824 Ruppe

35 Year - 902 Ruppe

36 Year - 990 Ruppe

37 Year - 1087 Ruppe

38 Year - 1196 Ruppe

39 Year - 1318 Ruppe

40 Year - 1454 Ruppe

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now