PAN Card के नियम बदले, अब करना होगा ये जरूरी काम
Pan Card Benefits : आज के समय में सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए सही दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है। आधार कार्ड के अलावा ऐसे कई दस्तावेज हैं, जिनका आपके पास होना बेहद जरूरी है। आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड भी भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी दस्तावेज बन चुका है, अब इसका यूज वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी किया जाने लगा है। अब इसे लेकर सरकार ने कुछ नियमों (New rules related to PAN card) में बदलाव किया है। आइए जानते हैं इस बारे में।

My job alarm - (Pan Card new Updates): पैन कार्ड बनवाने के कई फायदे हैं। समय के साथ-साथ पैन कार्ड का महत्व अब ओर भी बढ़ गया है। सरकार ने अब हाल ही में पैन के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। जिसमें आधार-पैन लिंकिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा भी कई कामों के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होगी। इन नियमों के लागू करने के पीछे का उद्देश्य वित्तीय प्रणाली में अधिक पारदर्शिता लाना और सुरक्षा को बढ़ावा देना है। आइए जानते हैं पैन कार्ड से संबंधित किन नियमों (Pan Card New Rules) में बदलाव हुआ है।
आधार-पैन लिंक करना अनिवार्य -
इन नियमों के मुताबिक आधार-पैन लिंक अनिवार्य (Aadhaar-PAN linking) कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया है, तो आपको आगे कई दिक्कतें हो सकती हैं। जैसे कि आयकर रिटर्न दाखिल करने में समस्या, बैंकिंग ट्रांजेक्शन में परेशानी होने के अलावा आप अगर किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसमें भी दिक्कत (Pan Card ke nye niyam) हो सकती है। अगर ये दोनों दस्तावेज लिंक कर दिए जाते हैं तो पैन कार्ड का दुरुपयोग रोका जा सकेगा साथ ही इसकी वैधता भी सुनिश्चित होगी, इससे धोखाधड़ी के मामले भी कम हो सकेंगे।
इतने अंकों का हो गया नया पैन नंबर-
यह नियम 2024 में लागू हो चुका है, जिसमें पैन कार्ड के पुराने 9 अंकों के नंबर को चेंज करके 10 अंकों में बदल (Kitne anko ka ho gya pancard) दिया गया है। पैन कार्ड में इन नियमों का इसलिए बदलाव किया है ताकि डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाया जा सके और बेहतर डेटा प्रबंधन हो सकें। अगर पैन कार्ड पर 10 अंकों का नंबर (10 digit number on PAN card) होगा तो इससे काले धन की पहचान पर निगरानी रखी जा सकेगी। ऐसा करने से पैन कार्ड से जुड़ी सारी वित्तीय गतिविधियों का रिकॉर्ड बेहतर तरीके से ट्रैक किया जा सकेगा, जिससे वित्तीय लेन-देनों में पारदर्शिता बनी रहेगी।
अब इतने लेन-देन में होगा पैन कार्ड अनिवार्य
पैन कार्ड का यूज केवल सीमित नहीं रह गया है। पहले पैन कार्ड का यूज (pan card) वित्तीय लेनदेन में अनिवार्य था, लेकिन अब नए नियमों के तहत सरकार ने 50,000 रुपये या उससे अधिक के सभी लेन-देन में पैन कार्ड की अनिवार्यता (PAN card is mandatory for 50,000 transactions) को लागू कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वित्तीय लेन-देनों में पारदर्शिता बन सके और गैरकानूनी लेनदेन की पहचान हो सकें। इसके तहत अब कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपये या उससे अधिक की राशि की ट्रांजेक्शन करता है, तो उसे अपना पैन कार्ड प्रदान करना होगा, ताकि उसके लेन-देन को ट्रेक करके धोखाधड़ी से बचाव किया जा सके।
धोखाधड़ी में कमी लाने में मददगार
अगर किसी पैन कार्ड हाल्डर्स को पैन कार्ड से जुड़े किसी गलत ट्रांजेक्शन का पता चलता है, तो उसे इसकी सूचना तुरंत अपने बैंक में देनी होगी। धोखाधड़ी(PAN Card news) और फ्रॉड का शिकार होने से बचाव के लिए यह कदम उठाना बेहद जरूरी है। बैंक इस बारे में सूचना मिलते ही तुरंत आवश्यक कार्रवाई करेगा। यह नियम धोखाधड़ी में (How to update name on PAN)कमी लाने में मददगार तो साबित होगा ही, साथ ही इससे अन्य पैन कार्ड हॉल्डर्स के खातों की सुरक्षा भी सुचारू रूप से होगी।