My job alarm

Noida Airport के पास सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका, इस तारीख तक ऐसे करना होगा आवेदन

YEIDA Housing Scheme 2024 : देश के रियल एस्टेट बाजार में इन दिनों खूब इजाफा देखा जा रहा है। दिन प्रतिदिन प्रोपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसी बीच नोएडा के जेवर में एयरपोर्ट का काम जोर-शोर से चल रहा है।  जिस वजह से यहां पर प्रापर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं। अगर आप भी नोएडा में घर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यीडा ने इसके लिए एक स्कीम लॉन्च की है। यीडा आपको घर खरीदने(YEIDA Plot Scheme updates) का एक सुनहरा मौका दे रहा है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।

 | 
Noida Airport के पास सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका, इस तारीख तक ऐसे करना होगा आवेदन

My job alarm - (Housing Scheme) नोएडा में घर खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज है। अगर आप भी नोएडा में किफायती दाम पर अपना खुद का घर लेना चाहते हैं तो अभी आपके पास एयरपोर्ट के पास फ्लैट खरीदने का शानदार मौका है, क्योंकि नोएडा के जेवर में एयरपोर्ट बनने के साथ ही प्रॉपर्टी की कीमतें भी आसमान पर पहुंच चुकी हैं। हाल ही में नोएडा में किफायती दामों पर घर खरीदने के लिए यीडा ने एक धांसू स्कीम (YEIDA Plot Scheme Launch)लॉन्च की है। जो फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। आइए जानते हैं इन फ्लैट की कीमतों के बारे में।

इतनी होंगी फ्लैट्स की कीमतें-
आपको बता दें कि YEIDA की इस स्कीम (YEIDA plot scheme 2024 latest news) के तहत 1BHK और 2BHK फ्लैट निकाले गए हैं। जो सेक्टर 22D में मौजुद हैं, ये  जेवर एयरपोर्ट से थोड़ी दूरी पर स्थित है।  अगर बात करें इन फ्लैट्स की कीमतों और साइज के बारे में तो इनके1BHK फ्लैट्स का साइज 29.76 वर्ग मीटर  होगा। वहीं, दूसरी और1BHK चार मंजिल फ्लैट्स का साइज 54.75 वर्ग मीटर रहेगा।

इसके साथ ही 2BHK की बात करें तो इसके 16-मंजिल फ्लैट्स का साइज 99.86 वर्ग मीटर का होगा। हालांकि अभी तक कई फलैटों (Noida me flats ki kimat) को बेचा जा चुका हैं। फ्लैटों के आबंटन के पश्चात अभी कुल 1239 फ्लैट ही बचे हैं। कीमत की बात करें तो इनकी कीमत फ्लैटों के आकार के हिसाब से रखी गई है। इनकी कीमत 23.37 लाख रुपये से 45.90 लाख रुपये के बीच ही तय की जाएगी।


सस्ते फ्लैट के लिए उठाएं इस स्कीम का फायदा-
बता दें कि फ्लैटों का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।YEIDA ने 19 सितंबर से फ्लैटों के लिए आवेदन (How to apply for flat at Jewar Airport) शुरू किए थे। जिसके बाद 1239 फ्लैट ही बचे हैं। अभीा भी जो इच्छुक लोग हैं उनके पास आवेदन का 31 मार्च 2025 तक का समय है। इस स्कीम का फायदा उन्हीं व्यक्तियो को मिलेगा, जिन्होंने पहले आवेदन करवाया होगा। इसके लिए जिसका आवेदन पहले मिलेगा उसको फ्लैट मिलने के चांस भी ज्यादा हैं। इसके साथ ही यह भी बता दें कि आवेदन की भी कुछ शर्तें रखी गई हैं। फ्लैट की बुकिंग के लिए फ्लैट की कुल कीमत(Jewar Airport ke paas flats ka price) का केवल 10 प्रतिशत रकम जमा करनी होगी।

इस तरीके से करें आवेदन-
अगर आप भी YEIDA (यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण)इस स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आप केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको  600 शुल्क देना होगा, जोकि वापस नहीं किया जाएगा। इस स्कीम (पहले आओ, पहले पाओ )में एक सबसे जरूरी शर्त यह रखी गई है कि अप्लाई करने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक हो। जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी (pahle aao, pahle pao Scheme ke liyen kaise kre apply)चाहिए। इसके अलावा ऐसे लोग इस स्कीम के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। जिनके पास पहले से यीडा से कोई फ्लैट या प्लॉट नहीं खरीदा हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now