Onion Price: प्याज की कीमतें जल्द हाेंगी कम, बफर स्टॉक से दिल्ली पहुंच रही इतने टन प्याज
Onion Price: प्याज की बढ़ती कीमतों से जल्द राहत मिलने वाली है। दरअसल सरकार प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके तहत बफर स्टॉक से प्याज की सस्ती दर पर बिक्री की जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि अब तक 4,010 टन प्याज 35 रुपये प्रति किलो की दर से रिटेल बिक्री के लिए भेजा जा चुका है-
My job alarm - (Onion Supply From Buffer Stock) सरकार प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके तहत बफर स्टॉक से प्याज की सस्ती दर पर बिक्री की जा रही है। केंद्र ने बताया कि कीमतों को काबू में करने के लिए बाजार हस्तक्षेप के तहत 720 टन बफर प्याज (Onion price) की पांचवीं खेप 21 नवंबर को दिल्ली पहुंचेगी। यह पहल पिछले महीने शुरू की गई थी, जिसमें पहली बार रेलवे के माध्यम से महाराष्ट्र से दिल्ली तक बफर प्याज (Buffer onion from Maharashtra to Delhi) भेजा जा रहा है। अब तक 4,010 टन प्याज 35 रुपये प्रति किलो की दर से रिटेल बिक्री के लिए भेजा जा चुका है।
अब तक 4000 टन से ज्यादा प्याज दिल्ली पहुंची-
सरकारी बयान के अनुसार, नासिक से 720 टन की पांचवीं प्याज की खेप सोमवार को रवाना हुई है, जो 21 नवंबर तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। 17 नवंबर को आने वाली 840 टन की चौथी खेप में से सरकार ने मदर डेयरी (mother diary) को 500 टन, एनसीसीएफ को 190 टन और नाफेड को 150 टन प्याज आवंटित किया है। सरकार ने बताया कि प्याज की थोक आवक ने दिल्ली में थोक और खुदरा दोनों स्तर पर कीमतों को प्रभावित किया है। इस आपूर्ति से बाजार में संतुलन बनाए रखने की उम्मीद है। (onion price latest updates)
बाकी शहरों में भी सरकार की यह पहल चल रही-
दिल्ली के अलावा, अन्य शहरों में भी सरकार प्याज की आपूर्ति में सक्रिय है। हाल ही में, चेन्नई और गुवाहाटी को 840-840 टन प्याज भेजा गया है। इस हफ्ते गुवाहाटी के लिए 840 टन और भेजने की योजना है, जबकि लखनऊ को भी कुछ दिनों में समान मात्रा मिलेगी। त्योहारी मौसम और मंडी बंद होने के कारण सप्लाई में कमी आ गई थी, जिसके चलते केंद्र ने प्याज की आपूर्ति बढ़ाने का निर्णय (Decision to increase onion supply) लिया। इस प्रयास से प्याज की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
सरकार ने की डेढ़ लाख टन प्याज की सप्लाई-
सहकारी संस्था नाफेड ने दिल्ली-एनसीआर के लिए दो अतिरिक्त रेल-रैक और गुवाहाटी के लिए एक रैक का अनुरोध किया है। एनसीसीएफ ने आने वाले हफ्ते में एक और रैक तैनात करने की योजना बनाई है, जबकि सड़क परिवहन को बढ़ाया गया है। सरकार ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के लिए सोनीपत कोल्ड स्टोरेज से प्याज जारी करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष निर्मित 4.7 लाख टन बफर स्टॉक में से 1.50 लाख टन की सप्लाई पहले ही की जा चुकी है।