My job alarm

अब ATM से पैसे निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज, जानिये कितनी बढ़ौतरी

ATM cash withdrawl charges : अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो पैसों की निकासी के लिए आप एटीएम की सुविधा का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे। लेकिन क्या आप ये जानते है कि एटीएम से पैसे निकालने  के लिए बैंक की ओर से चार्जिस लिए जाते है। लेकिन अब इन चार्जिस में बढ़ौतरी कर दी गई है। आइए जान लें कि बढ़ौतरी के बाद अब आपको कितने पैसे चुकाने होंगे।
 | 
अब ATM से पैसे निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज, जानिये कितनी बढ़ौतरी

My job alarm - ATM charges : बैंक ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है। लगभग हर किसी का बैंक में खाता (bank account) जरूर होता है और एटीएम का इस्तेमाल अब आम बात है। लोग अपने खाते से पैसे निकलवाने के लिए बैंक जाने की बजाय एटीएम के जरिए पैसों की निकासी करते है। बैंक द्वारा इस पर आपसे चार्ज वसूला (ATM charges) जाता है। इसी से संबंधित नया अपडेट सामने आ रहा है कि अब आपको इसके लिए ज्यादा भुगतान करना होगा। दरअसल, देश के एटीएम ऑपरेटरों ने कैश निकासी पर ग्राहकों की ओर से भुगतान किए जाने वाले इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी की मांग (Demand for increase in interchange fees) की है। ATM ऑपरेटर ने इस सिलसिले में भारतीय रिजर्व बैंक भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( National Payments Corporation of India ) से संपर्क किया है ।


हर ट्रांजैक्शन पर लगेगा इतना चार्ज


एटीएम पर लगने वाले चार्जिस में बढ़ौतरी की मांग की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एटीएम उद्योग परिसंघ ( CATMI ) चाहता है कि इस इंटरचेंज फीस (interchange fees) को बढ़ाकर अधिकतम 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन (ATM transaction fees) किया जाए, ताकि बिजनेस के लिए ज्यादा फंडिंग जुटाई जा सके। 


इतना ही नही, एटीएम बनाने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) के कार्यकारी निदेशक स्टेनली जॉनसन ने कहा, "2 साल पहले इंटरचेंज रेट में बढ़ोतरी की गई थी; हम RBI से संपर्क कर रहे हैं, और उम्मीद है कि वे इसका समर्थन करेगी। हमने (CATMI) फीस को बढ़ाकर 21 रुपये करने की अपील है, जबकि कुछ अन्य एटीएम बनाने वाली कंपनियों ने इसे बढ़ाकर 23 रुपये करने की मांग की है।" " पिछली बार, इसे बढ़ाने में कई साल लग गए थे, लेकिन मुझे लगता है कि सभी लोग एकमत हैं और यह केवल समय की बात है कि फीस में बढ़ोतरी कब (bank updates) होगी।"


पहले कब हुई थी बढ़ोतरी?


एटीएम पर लगने वाले चार्जिस में इससे पहले साल 2021 में बढ़ौतरी की गई थी। 2021 में एटीएम ट्रांजैक्शन पर इंटरचेंज फीस 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दी गई थी। अगर आप ये नही जानते है कि एटीएम इंटरचेंज फीस (atm interchange fee updates) आखिर होती क्या है तो आपको बता दें कि यह वह फीस होती है जो कार्ड जारी करने वाले बैंक (जारीकर्ता) की ओर उस बैंक को दिया जाता है जहां कार्ड का इस्तेमाल नकदी निकालने (withdraw cash) के लिए किया जाता है। 


इस पर एक अन्य एटीएम निर्माता का कहना है कि , "इंटरचेंज रेट बढ़ाने के लिए हर जगह अपनी मांगों को उठाया गया है। एनपीसीआई के माध्यम से एक प्रतिनिधित्व भेजा गया है और बैंक भी फीस पर बढ़ोतरी के लिए राजी है।" इंटरचेंज शुल्क में वृद्धि (Interchange fee increase) एनपीसीआई द्वारा लिया गया निर्णय है क्योंकि दर उनके द्वारा तय की जाती है।"


कितने ट्रांजैक्शन है बिलकुल फ्री?


आपको ये मालूम होना चाहिए कि वर्तमान समय में देश के 6 मेट्रो शहरों बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में बैंक अपने बचत बैंक खाताधारकों को एक महीने में न्यूनतम 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं, जबकि किसी अन्य बैंक के एटीएम पर आप केवल 3 बार लेन-देन फ्री कर सकते (how many atm transactions are free) है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now