My job alarm

credit card के फायदे ही नहीं, नुकसान जानना भी इसलिए है आपके लिए जरूरी

things to know about credit cards : आज के समय में बढ़ रही जरूरतों की वजह से लोगों में क्रेडिट कार्ड का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड (Credit card lene se phle kin batoan ka dhyan de) का यूज बिना सोचे समझे करते हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। यहां तक की कई बार क्रेडिट कार्ड का यूज करके लोग क्रेडिट के जाल में भी फस जाते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड का यूज करने से पहने आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। 
 | 
credit card के फायदे ही नहीं, नुकसान जानना भी इसलिए है आपके लिए जरूरी

My job alarm - (credit card intrest rate) आज के समय में आपके पास क्रेडिट कार्ड को लेकर कई ऑफर मिल जाते हैं। क्रेडिट कार्ड का यूज करने से आपको काफी फायदे होते है। लेकिन आपको इसका यूज करने से पहले कई बातों के बारे में पता होना चाहिए वरना आपको कई तरीके की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप इसका यूज (Credit card Use) सही तरीके से नहीं करते हैं तो इसकी वजह से आपको काफी नुकसा हो सकता है। यहां तक की आप कर्ज के भी जाल में फस सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड का यूज करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान देना चाहिए।
 

क्रेडिट कार्ड का चुनाव-


अगर आप बिना सोचे समझे ही कोई भी क्रेडिट कार्ड को ले लेते हैं तो इसकी वजह से आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मार्केट में कई तरह के क्रेडिट कार्ड (Credit card ke liye apply kese kare) मौजूद है। सभी क्रेडिट कार्ड की अपनी कुछ खास विशेषताएं होती है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक इसके लिए अलग अलग कंपनियों या ब्रांड के साथ कोलेब्रेशन करते हैं और अपने ग्राहकों तक बेस्ट डील को पहुंचाते हैं। ऐसे में अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit card benifits) ले रहे हैं तो आपको उसके लिए पहले सोच विचार कर लेना चाहिए। अगर आप किसी खास कंपनी के पेट्रोल पंप से फ्यूल ज्यादा खरीदते हैं या फिर किसी ई-कॉमर्स कंपनी के जरिये ज्यादा शॉपिंग पर एक्सट्रा बेनिफिट्स ले सकते हैं। 


क्रेडिट कार्ड के भुगतान समय पर करें-


आपको क्रेडिट कार्ड का यूज सिर्फ जब ही करना चाहिए जब आपके पास भुगतान करने के पैसे न हो। हालांकि स्मार्ट इन्वेस्टर तब भी क्रेडिट कार्ड (Credit card disadvantages) का यूज करते हैं जब उनके पास कार्ड के बिलों को चुकाने की पूरी रक्म मौजूद हो। भुगतान को समय पर करने से ग्राहकों को कई लाभ मिलते हैं। कई बैंक एक निश्चित खरीदारी को करने के बाद आपकी सालाना फीस को माफ कर देते हैं। वहीं ग्राहकों हर खरीदारी के साथ रिवॉर्ड प्वाइंट दी जाते हैं। सबसे बड़ी बात अगर बिल का भुगतान समय पर किया जाता है तो न ही ब्याज लगता है और इसके साथ ही में ग्राहक का क्रेडिट स्कोर (Credit card ka credit score par asar) भी बेहतर हो जाता है। क्रेडिट कार्ड के बिल का आप समय पर भुगतान करते हैं तो आप बैंक की नजरों में एक अच्छे ग्राहक बने रहते हैं।  


नो-कॉस्ट ईएमआई का उठायें फायदा-


अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit card precautions) का यूज करते हैं तो इसके साथ आपको कई सुविधाएं दी जाती है। जिनमें से सबसे खास सुविधा EMI की होती है। इससे लोगों को छोटी-छोटी रकम के साथ बड़ी खरीदारी करने का मौका मिल जाता है। आमतौर पर बैंक के द्वारा आपको दो तरह की EMI (Equated monthly installment) का ऑप्शल दिया जाता है। पहली बेहद छोटी अवधि यानि 3 से 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई और दूसरी ब्याज के साथ EMI जो आमतौर पर एक साल से अधिक की होती है। इसके अलावा आप क्रेडिट कार्ड के साथ नो-कॉस्ट EMI या फिर कम ब्याज पर EMI का भी लाभ उठा सकते हैं। 


क्रेडिट कार्ड के साथ रखें इन बातों का ध्यान-


अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर है तो आपको क्रेडिट कार्ड पर कई अतिरिक्त कैशबैक का लाभ दिया जाता है। इसके साथ ही में आपको रेस्टोरेंट्स से लेकर बड़े ब्रैंड तक के क्रेडिट कार्ड (credit card ke nuksan) पर लाभ दिया जाता है। हालांकि अगर आपको परेशानी होती है तो लोगों को अपने क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे ऑफर्स का भी लाभ दिया जाता है। वहीं बैंक द्वारा आपको ईमेल पर कार्ड से जुड़े कई ऑफर दिया जाते हैं। अगर आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड (credit card ke fayde) है तो उनके द्वारा भेजे जा रहे ईमेल को जरूर से पढ़ें ताकि आपको खरीदारी के लिये बेस्ट ऑफर मिल जाए। 
 

इन बातों का रखें ध्यान-


क्रेडिट कार्ड (credit card hidden charges) का इस्तेमाल सोच समझ कर ही किया जाना चाहिये। दरअसल ये कर्ज होता है जिसे एक निश्चित अवधि में आपको बैंक को लौटाना होता है। इसमें देय तिथि तक पूरा भुगतान, न्यूनतम भुगतान या फिर EMI में बदलाव जैसी सभी जानकारिया दी जाती है। ऐसा न करने पर बैंक आप आपको ऊंचे ब्याज दर का भुगतान करने को कह सकता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के साथ आपको कैश निकासी की भी सुविधाएं दी जाती है। लेकिन इस पर आपको ऊंची ब्याज दर देने पड़ते हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड (credit card kab band karana chahiye) को पूरी जिम्मेदारी के साथ ही इस्तेमाल किया जाना जरूरी है और किसी खरीदारी से पहले पिछली पेमेंट का भुगतान करना भी जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now