My job alarm

Noida Property Rates : नोएडा के इन 10 इलाकों में है सबसे महंगी प्रोपर्टी, 15051 रुपये प्रति स्क्वायर फीट है कीमत, जानिये फ्लैट की कीमत

Property Rates In Noida :नोएडा में इस समय प्रोपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं। यह पॉश एरिया होने के कारण रईसों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यहां पर कई इलाके ऐसे हैं जहां एक वर्ग फीट जगह की कीमत भी इतनी है कि लोगों को यहां जमीन खरीदने में पसीने छूट रहे हैं। फ्लैट की बात करें तो ये और भी महंगे दामों (Most Expensive Houses In Noida) पर मिल रहे हैं। आइये जानते हैं नोएडा के उन इलाकों के बारे में जहां प्रोपर्टी सबसे महंगी है।

 | 
Noida Property Rates : नोएडा के इन 10 इलाकों में है सबसे महंगी प्रोपर्टी, 15051 रुपये प्रति स्क्वायर फीट है कीमत, जानिये फ्लैट की कीमत

My Job alarm (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश का हाइटेक सिटी नोएडा प्रोपर्टी के मामले में भी सबसे महंगा होता जा रहा है। यहां कई सेक्टर ऐसे हैं जहां जमीन या फ्लैट (Noida Expensive Houses) खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं रही। नोएडा में प्रतिदिन बढ़ते जा रहे प्रोपर्टी (Noida Me Property Ke Rate) के दामों के पीछे कई फैक्टर हैं। एक तो यह दिल्ली से सटा सबसे पॉश एरिया है और दूसरा यहां पर तमाम बुनियादी सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं। इंफ्रा के मामले में भी नोएडा बेस्ट जगहों में से एक है। यहां के कुछ खास एरिया के प्रोपर्टी के दाम इस प्रकार हैं।

 

सेक्टर 44 में प्रॉपर्टी के रेट - 

 

नोएडा में सेक्टर 44 टॉप पॉश एरिया (Noida Sector 44 Property Rate) है। यहां पर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, शहर के अन्य इलाकों से बेहतर कनेक्टिविटी होने के कारण प्रोपर्टी के रेट बहुत ज्यादा हैं। ग्रेट इंडिया पैलेस (GIP) और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया भी इसी सेक्टर में हैं। इसके अलावा यह एरिया और भी कई विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस है। रेस्तरां, शॉपिंग सेंटर, कैफे, स्कूल, हॉस्पिटल, पार्क आदि की भी यहां पूरी सुविधा है। इस कारण लोग इस जगह को अपनी पहली पसंद के रूप में चुनते हैं। यहां पर एक फ्लैट का रेट (Most Expensive Houses in Noida) ही 5 करोड़ के करीब है।


सेक्टर 47


दिल्ली से सटे सेक्टर 47 में भी रेट दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सेक्टर 47 नोएडा (Noida Sector 47 Property Rate) के सबसे हरे-भरे पॉश इलाकों में से एक है। यहां शहर से पूरी कनेक्टिविटी होने के अलावा स्कूल, अस्पताल जैसी सारी सुविधाएं हैं। नोएडा के इस एरिया में प्रोपर्टी का रेट 9121 रुपये प्रति स्क्वायर फीट है, जो बहुत ज्यादा है। यह जगह भी रईसों की पहली पसंद बनती जा रही है।

सेक्टर 55 और 56


सेक्टर 55 और 56 नोएडा (Noida Sector 55-56 Property Rate) उन इलाकों में गिना जाता है जहां रईस लोग ही घर खरीद सकते हैं।  यहां पर तमाम आधुनिक सुविधाएं तो हैं ही, साथ ही यह शहर के सबसे सेफ आवासीय क्षेत्रों में गिना जाता है। इन सेक्टरों को फेसिलिटी और शीर्ष श्रेणी के बुनियादी ढांचे के साथ ही सबसे बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है।

एटीएम, रेस्तरां, कैफे, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, अस्पताल और कई अन्य क्षेत्रों में सर्वोत्तम सुविधाएं (Noida Sector 55 Facility) रियल एस्टेट डेवलपर्स और संभावित घर खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। सेक्टर 55 और 56 में एक से बढ़कर एक बहुमंजिला अपार्टमेंट बने हुए हैं। सेक्टर 55 की बात करें तो यहां अपार्टमेंट की कीमत (Noida Sector 55-56) करीब 4 करोड़ रुपये है और सेक्टर 56 में इससे भी ज्यादा यानी 5 करोड़ रुपये तक की अपार्टमेंट की कीमत है।

सेक्टर 15

 

सेक्टर 15 नोएडा का बड़ा पॉश इलाका है । यह एरिया एजुकेशन, हेल्थ जैसी सुविधाओं के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। यहां पर रेस्तरां, मॉल, कैफे, पीवीआर के साथ-साथ कई आधुनिक और लग्जरी सुविधाएं भी हैं। दिल्ली एनसीआर का आईटी केंद्र होने के कारण भी यह जगह फेमस है। यहां कई बड़ी कंपनियां भी हैं, जिससे रोजगार के भी काफी अवसर हैं। यह इलाका दिल्ली से पूरी कनेक्टिविटी रखता है। यहां एक फ्लैट की कीमत 5 करोड़ (Noida Sector 15 Property Rate) रुपये है।

 

सेक्टर 75

सेक्टर 75 का इलाका भी नोएडा (Noida Property Rates) के सबसे शानदार और पॉश आवासीय क्षेत्रों में गिना जाता है। यहां पर कई गगनचुंबी इमारते हैं। यह सेक्टर मेट्रो स्टेशन के पास होने के कारण काफी महंगा है। अन्य परिवहन सुविधाओं से भी यह इलाका अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। सेक्टर 75 में अलग-अलग कीमत के अलग-अलग अपार्टमेंट  हैं। इन अपार्टमेंट्स की कीमत  60 से 80 लाख रुपये के बीच है। यहां भी जमीन खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं है।

सेक्टर 76

सेक्टर 76 में 1 बीएचके से 3 बीएचके अपार्टमेंट की कीमत (Noida Sector 76 Property Rate) तो ठीक ठाक है लेकिन प्रोपर्टी के रेट यहां भी हाई हैं। सेक्टर 76 भी नोएडा के सबसे पॉश इलाकों में से एक माना जाता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह क्षेत्र दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR Property Rates) से भी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां जमीन की कीमत 5177 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के करीब है।

सेक्टर 22


नोएडा का सेंटर प्वाइंट अगर कहा जाए तो सेक्टर 22 का नाम आता है। ये दिल्ली एनसीआर (Property Rates Hike In Delhi-Noida) क्षेत्र से नोएडा तक आवागमन के लिए सबसे छोटा और बेहतर रास्ता है। इस इलाके में उद्योगों, कॉल सेंटरों की भरमार है। आईटी कंपनियां होने के अलावा कई तरह की सुविधाएं होने के कारण सेक्टर 22 को नोएडा शहर का महत्वपूर्ण केंद्र भी कहा जाता है। यहां ज्यादातर आवासीय मकान हैं और हर घर की कीमत 50 से 60 लाख रुपये के करीब है। यहां रेट किफायती माने जाते हैं।

सेक्टर 39


चिकित्सा सुविधाओं की दृष्टि से श्रेष्ठ माने जाने वाले सेक्टर 39 में प्रोपर्टी के रेट (Noida Sector 39 Property Rate) काफी हाई हैं।  यह इलाका नोयडा के डेवल्पड एरिया में आता है। इस पॉश एरिया में प्रोपर्टी की कीमत 15051 रुपये प्रति स्क्वायर फीट है। मेट्रो स्टेशन और कई तरह के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट होने के कारण यहां जमीन के रेट भी हाई हैं। इस इलाके को नोएडा का एजुकेशन हब माना जाता है।

सेक्टर 150

खेल सुविधाओं के लिए पहचाना जाने वाला यह इलाका भी प्रॉपर्टी (Property Rates In Noida)के हिसाब से काफी मंहगा है। हरियाली में भी यह जगह काफी अच्छी है। यहां का शहीद भगत सिंह पार्क भारत के सबसे बड़े पार्कों में से एक माना जाता है। यहां प्लॉट की कीमत देखें तो वह 9907 रुपये प्रति स्क्वायर यार्ड है। इस एरिया  में अपार्टमेंट का रेट 6399 रुपये प्रति स्क्वायर फीट है। यह पॉश इलाका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और नौ-होल गोल्फ कोर्स के साथ-साथ अन्य खेल सुविधाओं से लैस है। यहां की मार्केट भी तमाम सुविधाओं वाली है।

सेक्टर 137


नोएडा एक्सप्रेस हाईवे के निकट स्थित सेक्टर 137 में प्रोपर्टी के रेट (Noida Sector 137 Property Rate)अन्य इलाकों से कम नहीं हैं। आईटी कंपनी के कार्यालयों के नजदीक होने के कारण कामकाजी पेशेवरों की यह सबसे पसंदीदा जगह है। नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन की से यह इलाका दिल्ली-NCR सहित अन्य हिस्सों से पूरी तरह से कनेक्ट है। यहां जमीन की कीमत 5052 रुपये प्रति स्क्वायर फीट है। इस एरिया में भी कई आधुनिक सुविधाएं हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now