Noida Property Rates Hike : नोएडा में सातवें आसमान पर पहुंचे प्रॉपर्टी के रेट, खरीददारों में मची होड़
Noioda Property updates : दिल्ली एनसीआर के शहर नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। अब नोएडा में आम आदमी के लिए जमीन खरीदना आसान नहीं रहा हैं। इसी के चलते इस बार प्रॉपर्टी के बढते रेट ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं। आप भी यहां घर या जमीन लेने के बारे में सोच (Noida Property) रहे है तो आपको सबसे पहले यहां के प्रोपर्टी के रेट के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है, आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
My job alarm- (property rate hike) : नोएडा जैसे बड़े शहरों में लाखों लोग बसने का सपना देखते हैं। नोएडा विकासशील शहरों में से एक है। लेकिन यहां रहने वालों को यहां के प्रोपर्टी के रेट (property rates in Noida) के बारे में जानकारी होनी बेहद आवश्यक है। हाल ही में जारी अपडेट्स के अनुसार नोएडा के प्रोपर्टी रेट्स में काफी उछाल (property price hike) आया है। प्रोपर्टी में आई इस तेजी का कारण यहां पर निवासियों की लगातार बढती डिमांड है। जिसके चलते यहां पर प्रॉपर्टी के रेट सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं। नोएडा जैसे शहर में रहना आम आदमी के बस की बात नहीं रही। इसी के चलते कुछ आंकडों के आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि नोएडा में प्रॉपर्टी के रेट में कितने प्रतिशत बढोत्तरी हुई हैं -
नोएडा में प्राॅपर्टी की डिमांड (property demand) में 15.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार सप्लाई में सालाना आधार 13.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। नोएडा में डिमांड बढ़ने से आवासीय मकानों के दामों में भी 46.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एनसीआर में औसत आवासीय दर 11 हजार 625 रुपये प्रति वर्ग फुट (property price) है।
आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार बिल्डर फ्लोर की औसत कीमत (average floor price) 3800 रुपये वर्ग फुट, मल्टीस्टोरी के लिए 10,100 रुपये प्रति वर्ग फुट, आवासीय घरों के लिए 17 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट और शानदार विला के लिए 18,900 रुपये प्रति वर्ग फुट है। रिपोर्ट के अनुसार लोग परी चौक, दादरी मेन रोड और नोएडा 7 एक्स जैसे क्षेत्रों में घर खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे (interested property ares in Noida) हैं।
69 फीसदी का आया उछाल-
नोएडा में प्रोपर्टी की खरीद (property purchase) की बात करें तो यहां लोग अंडर कंस्ट्रक्शन प्राॅपर्टी की खरीदारी में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अगर देखा जाए तो इससे कीमतों में 69 फीसदी का उछाल आया (hike in property rate in noida) है। अब यहां ग्राहक-3 बेडरूम अपार्टमेंट को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। इसके अलावा 22 प्रतिशत खरीदार 2 बेडरूम वाले घर की तलाश भी कर रहे हैं। बता दें कि नोएडा यूपी के नियोजित तरीके से बसे शहरों में से एक है। यह एनसीआर का हिस्सा भी है और दिल्ली (delhi property rates) से सटा हुआ है।
वैसे आपको पता होगा ही कि नोएडा की पहचान उनके सुनियोजित बुनियादी ढांचे की वजह से है। यहां पर आईटी पार्क, शैक्षणिक संस्थान और मनोरंजन सुविधाओं के कारण लोग प्राॅपर्टी खरीदकर (property news) रहना पसंद करते हैं। पिछले कुछ सालों में नोएडा में तेजी से शहरीकरण और विकास हुआ।
7 मुख्य शहरों में बढ़ी है प्रोपर्टी की कीमतें-
जारी रिपोर्टस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR property) समेत देश के 7 प्रमुख शहरों में आवासीय संपत्ति की कीमतें सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़ी हैं। जुलाई-सितंबर में घरों की ब्रिकी 11 प्रतिशत घटकर 1 लाख 7 हजार 600 यूनिट रह गई। बता दें कि टाॅप 7 प्रमुख शहरों में नए घरों की आपूर्ति (supply of new homes decrease) में 19 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।