My job alarm

noida property rates : नोयडा में अब प्रोपर्टी खरीदना हुआ बेहद महंगा, पिछले 15 साल में इतने बढ़ गए हैं रेट

Noida Property Updates : नोएडा में घर खरीदने की चाह रखने वालों के लिए यह अब मुश्किल होता जा रहा है। यहां संपत्ति की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों के लिए घर खरीदना चुनौतीपूर्ण हो गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 15 सालों में संपत्ति की दरों में चार गुना तक की बढ़ोतरी हुई है। इस तेजी से बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी के लिए नोएडा में अपना घर खरीदना पहले से अधिक कठिन हो गया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं...

 | 
noida property rates : नोयडा में अब प्रोपर्टी खरीदना हुआ बेहद महंगा, पिछले 15 साल में इतने बढ़ गए हैं रेट

My job alarm- expensive land in noida : बडे शहरों में खुद का घर खरीदना हर किसी का सपना होता हैं। लेकिन यदि आप भी नोएडा जैसे शहरों में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपकी ये (Property Price Hike) चाह कठिन साबित हो सकती हैं। अगर प्रॉपर्टी की कीमतों की बात करें तो यहां दरें लगातार आसमान छु रही हैं। बीते दिनों (noida news) सरकारी आंकडे चेक करने के (residential plots Rate) बाद बताया गया कि पिछले 15 सालों में संपत्ति की दरें चार गुना तक महंगी हो चुकी हैं और इतना ही नहीं बल्कि बाजार की कीमतें तो इससे भी डेढ़ गुणा ज्यादा दर्ज की जाती हैं।


क्यों बढे प्रॉपर्टी के रेट -


काफी सुविधाएं और दिल्ली (Why property rates increase) से सटा होने की वजह से नोएडा में संपत्ति के रेट में बीते चार-पांच वर्षों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आने वाले समय में इसी रफ्तार से रेट बढ़ेंगे, इसकी उम्मीद कम है। अब यहां पर खाली संपत्ति का दायरा सीमित रह गया है।
नोएडा प्राधिकरण की हाल ही में बैठक के अनुसार आवासीय संपत्तियों की दरों में छह प्रतिशत बढ़ोतरी को भी मंजुरी (Noida property rates increase) मिल चुकी हैं। अगर पिछले साल की बात करें तो श्रेणी के अनुसार 6 से 10 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज की गई थी। साल 2008 - 9 के आंकडों के अनुसार प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले ए श्रेणी के सेक्टरों की आवंटन दर 39600 और सस्ते यानि ई श्रेणी के सेक्टरों की आवंटन दर 14400 रुपये प्रति वर्ग मीटर थी।

 

साल 2015-16 में सबसे महंगे ए श्रेणी के सेक्टरों की आवंटन दर 81400 और सस्ते सेक्टरों की आवंटन दर 29600 रुपये प्रति वर्ग मीटर थी। प्राधिकरण ने साल 2019-20 में सेक्टरों की नई ए प्लस श्रेणी बना दी, जिसमें सेक्टर-14ए, 15ए, 44 के ए और बी ब्लॉक तय किए गए। अब इन सेक्टर (land in noida) की आवंटन दर 175000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गई है। ए श्रेणी के सेक्टरों की आवंटन दर भी अब बढ़कर 125340 हो गई है। इनके अलावा सबसे सस्ते यानि ई श्रेणी के सेक्टरों की आवंटन दर 48110 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच गई है।


ई-नीलामी में 30 प्रतिशत अधिक दरें प्राप्त हुईं -


अधिकारियों का कहना है कि आवासीय भूखंडों की ई-नीलामी (E-auction of residential plots) के माध्यम से निकाली गई योजनाओं में औसतन करीब 30 प्रतिशत अधिक दरें प्राप्त हुई तथा आवंटन के लिए उपलब्ध भूखंडों के मुकाबले कई गुना (Noida Land Price) अधिक आवेदन आए। प्राधिकरण के पास इस समय करीब 50 आवासीय भूखंड खाली पड़े हैं। काफी सुविधाएं और दिल्ली से सटा होने की वजह से नोएडा में संपत्ति के रेट में बीते चार-पांच वर्षों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आने वाले समय में इसी रफ्तार से रेट बढ़ेंगे, इसकी उम्मीद कम है। अब यहां पर खाली संपत्ति का दायरा सीमित रह गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now