My job alarm

Noida Property Rate : नोएडा में प्लॉट खरीदने का शानदार मौका, एयरपोर्ट के पास मिल रही सस्ती जमीन

YEIDA Plot Scheme : अगर आप भी चाहते हैं कि आपका नोएडा में खुद का घर हो जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करा सकें तो इसके लिए आपके पास सस्ते प्लॉट लेने का मौका है। अब नोएडा (property rates in noida) में आपको काफी कम रेट पर प्लॉट मिल सकता है। YEIDA की ओर से स्कीम के तहत कम रेट पर प्लॉट दिए जा रहे हैं। आइए विस्तार से जातने हैं इस बारे में। 

 | 
Noida Property Rate : नोएडा में प्लॉट खरीदने का शानदार मौका, एयरपोर्ट के पास मिल रही सस्ती जमीन

My Job alarm - (noida plot rate): हर कोई चाहता है कि नोएडा जैसे बड़े शहर में उनका खुद का घर हो। अगर यह घर ऐसी जगह पर हो जहां से उनके लिए सभी सुविधाओं का फायदा उठाना काफी आसान हो, तो बात ही कुछ और है। ऐसे में अब आपको YEIDA (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) स्कीम के तहत काफी सस्ते में आधुनिक सुविधाओं वाली जगह पर प्लॉट खरीदने का मौका मिल रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्कीम के तहत आप सस्ते प्लॉट ले सकते हैं। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो फोरन इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

जानिये क्या है सरकार का प्लान-


अगर आप नोएडा के जेवर एयरपोर्ट (noida jewar airport) के पास प्लॉट खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस स्कीम के लिए आवेदन अगले साल 17 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले हैं। स्कीम की शुरुआत से पहले इस एरिया में कई तरह के विकास होंगे। सरकार का प्लान है कि एयरपोर्ट के पास आपको हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए 24A में आवासीय टाउनशिप योजना (Residential Township Scheme) लाई जाने वाली है।

इसमें सड़क, पानी की निकासी, पानी की पूर्ति और बिजली सप्लाई समेत कई अन्य सुविधाएं भी शामिल होने वाली हैं। सरकार ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये का अस्थायी बजट बनाने का फैसला लिया है। इसके अलावा अगर और कुछ काम करने होंगे तो उसके लिए लागत को बढ़ाया जा सकता है। जिसका मतलब है कि आने वाले समय में ये क्षेत्र काफी विकसित होगा। 

स्कीम के तहत रखा जाएगा इन बातों का ध्यान-


YEIDA (YEIDA Cheap plot scheme near airport) की इस स्कीम के तहत टाउनशिप में निवासियों की सभी जरूरतों का ख्याल किया जाएगा। इसमें खुदरा दुकानों, ऑफिस के साथ स्कूल, स्वास्थ्य सेवा केंद्र और पब्लिक स्पेस जैसी इंस्टीट्यूशनल फैसिलिटी को शामिल किया जाएगा। यहां पर कमर्शियल स्पेस में रिटेल स्टोर ऑफिस खोले जाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी वजह से कमाई के कई नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

इसके साथ ही में यीडा ने प्लॉट (YEIDA scheme benefits) की स्कीम भी निकाली है, इसमें लोग काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके तहत बताया गया है कि नोएडा में करीब 50 फीसदी तक जमीन के रेट में वृद्धि हुई है। आने वाले समय में अगर आप यहां पर जमीन खरीदते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है। 

लकी ड्रॉ के तहत बेचे जाएंगे प्लॉट-


यीडा के इस स्कीम के तहत 20 प्लॉटों को शामिल किया गया है। ये प्लॉट नोएडा सेक्टर- 17, 18 और 22डी में मौजूद हैं। इन प्लॉट (YEIDA Plot scheme last date) को खरीदने की आखिरी तरीख 18 दिसंबर 2025 तय की गई है। इन प्लॉट को ई-नीलामी के जरिए ही बेचा जाएगा। इसके अलावा सेक्टर 24 में 451 प्लॉट निकाले गए हैं, जिसके लिए 27 दिसंबर को ड्रॉ का आयोजन किया जाने की योजना बनाई गई है।

जेवर एयरपोर्ट पर तेजी से चल रहा काम-


फिलहाल नोएडा के जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport latest update) का काम काफी तेजी से चल रहा है। वहीं माना जा रहा है कि अगले साल से इस एयरपोर्ट में उड़ानें भरनी शुरू हो जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, 17 अप्रैल 2025 से यहां पर पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। पहले दिन करीब 25 घरेलू के साथ 3 इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होंगी। वहीं आगे इसमें विस्तार किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now