My job alarm

Noida के इन इलाकों में है सबसे ज्यादा किराया, जानिये 1BHK, 2BHK और 3BHK का मंथली रेंट

Noida most expensive place to rent : नोएडा में जाकर रहने का प्लान कर रहे है या फिर पहले से ही यहां पर रहते हुए किराए के घर या फ्लैट की तलाश कर रहे है तो आपको पहले यहां की किराए की दरों के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है। आज हम आपको यहां के 1BHK, 2BHK और 3BHK का मंथली रेंट के बारे में बताने वाले है जिससें कि आपको घर या फ्लैट सिलेक्ट करने में आपकी काफी सहायता होगी। 

 | 
Noida के इन इलाकों में है सबसे ज्यादा किराया, जानिये 1BHK, 2BHK और 3BHK का मंथली रेंट

My job alarm (ब्यूरो) : नोएडा जैसे बड़े शहरों में लोग रहना काफी पसंद करते है। कोई काम के सिलसिले में यहां शिफ्ट हो जाते है तो कोई अपने शोंक के चलते जगह बदलते रहते है। अगर आप भी यहां आकर रहने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए सहायक सिद्ध होने वाली है। जो लोग पहले से ही यहां है और अपना फ्लैट चेंज करने के बारे में सोच (flat on rent in Noida) रहे है तो उन्हे पहले यहां की किराए की दरों के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है।

अभी भी बहुत से लोग नोएडा शिफ्ट हो रहे हैं। इनमें से ज्यादातर लोग अपने दफ्तर के पास में ही किराए पर घर (house on rent in Delhi NCR) लेना चाहते हैं। क्योंकि फिर उन्हें कम्यूट करने में ज्यादा दिक्कत नहीं। तो कई लोग मेट्रो स्टेशन के नजदीक रेंट पर घर लेना चाहते हैं। 

 

ये भी जानें : Daughter's Property Rights : इस स्थिति में बेटी को नहीं मिलेगा पिता की संपत्ति में हिस्सा, जानिये कानून


आज इस खबर के माध्यम से हम आपको एनसीआर के नोएडा में किराए के घरों की कीमत (Price of houses for rent in Noida) के बारे में बताएंगे। आपको बता दें कि नोएडा के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां किराए पर घर लेने वालों की काफी डिमांड है। और इन क्षेत्रों का किराया भी आसमान छू रहा (Highest rent on house in Noida) है। डिमांड के अनुसार किराया भी इन क्षेत्रों का हाई ही है। तो चलिए जानते हैं कौन से है नोएडा के ये क्षेत्र...  


नोएडा में ये है सबसे ज्यादा डिमांडिंग जगह


रेंटल इंडेक्स के अनुसार नोएडा में किराए के लिए सबसे ज्यादा डिमांड (demanding ares for rent in Noida) में जो जगह चल रही है वो है सेक्टर 75। यहां घर लेने के लिए जो सबसे ज्यादा सर्च किया गया एरिया है वह है सेक्टर 75। काफी लोगों ने इस एरिया में किराए पर घर लेने के लिए गूगल पर सर्च किया है। इसीलिए इस जगह किराए पर घर लेने के लिए लोगों की खूब डिमांड है। अगर इस जगह पर रेंट की बात की जाए तो 2 बीएचके के लिए यहां 23,900 रुपये मंथली किराया (monthly rent for house in  Noida) चुकाना पड़ता है।  तो वहीं 3 बीएचके के लिए 33,700 रुपये मंथली किराया देना होगा। 

 

ये भी देखें : हरियाणवी गाने पर गोरी ने घाघरा चोली पहन हिलाया हैवी फिगर, लोग हुए मदहोश


ये है किराए का घर लेने के लिए सबसे महंगी जगह


नोएडा में किराए पर घर लेने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बता दें कि नोएडा में किराए के घर (Houses for rent in Noida) के लिए जो सबसे एक्सपेंसिव जगह की बात करते हैं तो वह है सेक्टर 107। सेक्टर 107 में अगर कोई 2 बीएचके लेना चाहता है तो उसे 31500 मंथली किराये के चुकाने होंगे। और वहीं अगर 3 बीएचके की बात की जाए तो यह किराया डबल से भी ज्यादा हो जाता है 3 बीएचके के लिए आपको 70900 रुपये मंथली देने होंगे। और इसी वजह से नोएडा सेक्टर 107 किराए पर घर लेने के मामले में सबसे महंगी जगह (property rates in Noida) है।

 
यह है नोएडा की टॉप 8 जगह


अगर आप नोएडा में फ्लैट किराए पर लेने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए हम आपको नोएडा की टॉप 8 जगहों (Top 8 expensive Places in Noida) के बारे में बताने वाले है। इनमें सबसे ऊपर है नोएडा में सेक्टर 75 जो कि पहले स्थान पर है। जिसमें 2 बीएचके का रेंट 23,900 तो 3 बीएचके का 33,700 है। दूसरे नंबर पर सेक्टर 137 है। जहां 2 बीएचके का रेंट 26400 है तो वहीं 3 बीएचके का 33000 है। तीसरे नंबर पर सेक्टर 107 जहां 2 बीएचके के लिए 32400 रुपये हैं। तो वहीं 3 बीएचके के लिए 69,900 रुपये रेंट है। चौथे स्थान पर नोएडा एक्सटेंशन है जहां 2 बीएचके के लिए 18,200 3 बीएचके 22,400 रेंट है।


पांचवें नंबर पर सेक्टर 62 है जहां 2 बीएचके 20,700 3 बीएचके के लिए 27,600 रेंट है। छठवें पर सेक्टर 74 है जहां 2 बीएचके के लिए 25,200 3 बीएचके के लिए 31,400 रेंट है। सातवें नंबर पर सेक्टर 100 है जहां 2 बीएचके के लिए 31,300 3 बीएचके 39,200 रेंट है। तो वहीं आठवें और आखिरी नंबर पर है सेक्टर 151 जहां 2 बीएचके के लिए आपको 16500 देने हैं। तो वहीं 3 बीएचके 17,200 (flat rent in Noida)।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now