My job alarm

New RRTS Corridor : ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम का मिनटों में तय होगा सफर, 15,000 करोड़ रुपये लागत से बनेगा कॉरिडोर

Corridor Between Noida And Gurugram : ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों शहरों के बीच कॉरिडोर (New Corridor Between Noida and Gurugaram) बनाया जाने वाला है। कॉरिडोर के बनाये जाने की वजह से यहां की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी और घंटों का सफर मिनटों में तय हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 15,000 करोड़ की लागत आएगी।

 | 
New RRTS Corridor : ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम का मिनटों में तय होगा सफर, 15,000 करोड़ रुपये लागत से बनेगा कॉरिडोर

My Job Alarm (RRTS Corridor) अक्सर नोएडा और गुरुग्राम में रह रहे लोगों को ट्रैफिक की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से यहां का वातावरण भी काफी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। आपको बता दें कि अब इन दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर (benifits of New RRTS Corridor) बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। अब नोएडा और गुरुग्राम के बीच आठ स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसका लोगों को काफी फायदा होगा। 

यह है केंद्र सरकार की योजना-
इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Regional Rapid Transit System)के तहत सिरे चढ़ाया जाएगा। गुरुग्राम को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करने वाला ये कॉरिडोर 60 किलोमीटर लंबा होगा, जो गुरुग्राम में राजीव चौक को नोएडा सेक्टर-142 और ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर से सीधा जोड़ेगा। बीच में कई स्टेशन होंगे, जिनमें फरीदाबाद बाटा चौक भी मुख्य है। यहीं से होकर ये रोड गुजरेगा।

कॉरिडोर में बनाए जाएंगे आठ स्टेशन -
गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा (gurugram to greater noida corridor) के बीच एक नया कॉरिडोर बनने वाला है। इस कॉरिडोर की अनुमानित लागत के बारे में बात करें तो यह 15,000 करोड़ रुपये से तैयार होगा। गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा के बीच बन रहे इस कॉरिडोर में आठ स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर (नया आरआरटीएस कॉरिडोर) के बनने की वजह से दिल्ली एनसीआर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और केवल इतना ही नहीं इससे शहर में ट्रेफिक को भी कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं वायु प्रदूषण को भी कंट्रोल करने में काफी हद तक मदद मिलेगी। 

इन इलाकों में होगा विकास -
हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana CM Nayab singh saini) ने यहां के आवास और शहरी मामलों के लिए दिल्ली में एक मिटिंग की थी। जिसमें इस बात को सुनिश्चित किया गया था कि दोनों के बीच आरआरटीएस कॉरिडोर विकास और मेट्रो विस्तार होने को लेकर काम होगा। वहीं सराय काले खां से करनाल गुरुग्राम मेट्रो के विकास (Development of Karnal Gurugram Metro) के लिए भी काम किये जाने को लेकर बात हुई। अगर ऐसा हुआ तो हरियाणा के इन शहरों का विकास काफी हद तक हो सकता है। 

कनेक्टिविटी भी होगी बेहतर-
इसके साथ ही में कई अन्य योजनाओं के तहत भी लाभ होने की उम्मीद है। योजनाओं के तहत आरआरटीएस नेटवर्क के माध्यम से आईजीआई हवाई अड्डे को प्रमुख एनसीआर केंद्रों जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद और जेवर हवाई अड्डे (Jewar Airport) को साथ में जोड़ा जा सकता है। जिसकी वजह से आपको इन तीनों शहरों की कनेक्टिविटी और बेहतर बनाया जा सकता है। वहीं भविष्य में सराय काले खां से राजस्थान के धारूहेड़ा, शाहजहांपुर और बावल तक भी ट्रेन का विस्तार किया जा सकता है।  

इन लोगों को होगा फायदा-
जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम (Travel Time Duration between Noida and gurugram) तक जाने के लिए सड़क के रास्ते से डेढ़ घंटे तक का समय लगता है। वहीं यहां का ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है। अगर इस बीच में कोरिडोर (RRTS Corridor Benifits for student) बन जाता है तो ऐसे में लोगों को काफी राहत मिलेगी, जाम से छुटकारा मिलने के साथ ही उनका समय भी बचेगा। इसका फायदा डेली आवागमन करने वाले लोगों को सीधे तौर से मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now