लॉन्च हुई नई FD स्कीम, 100 रुपये से निवेश शुरू, मिलेगा 9% ब्याज, ऑनलाइन भी उठा सकते है लाभ
FD Scheme - ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म फ्लिपकार्ट द्वारा समर्थित फिनटेक कंपनी सुपर.मनी ने एक नया फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम "SuperFD" है। इस योजना की खासियत यह है कि उपयोगकर्ता इसे UPI के माध्यम से घर बैठे ही खोल सकते हैं... बता दें कि सिर्फ 100 रुपये से इस एफडी स्कीम की शुरुआत की जा सकती है-
My job alarm - (FD Scheme) ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म फ्लिपकार्ट द्वारा समर्थित फिनटेक कंपनी सुपर.मनी ने एक नया फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम "SuperFD" है। इस योजना की खासियत यह है कि उपयोगकर्ता इसे UPI के माध्यम से घर बैठे ही खोल सकते हैं, जिससे बैंक जाकर खाता खुलवाने की आवश्यकता नहीं है। सुपर.मनी 9% तक ब्याज दर का वादा कर रही है, जिससे ग्राहकों को बेहतर रिटर्न (Return) मिल सके। इसके अलावा, SuperFD में अन्य कई सुविधाएं भी शामिल हैं। सिर्फ 100 रुपये से इस एफडी स्कीम की शुरुआत की जा सकती है, जो निवेशकों के लिए एक आसान विकल्प बनाती है।
इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ (Super Money SuperFD)-
एफडी में निवेश करने वालों को कंपनी एक फ्री सुपरCard देती है। जिसके जरिए हर बार 5% अतिरिक्त कैशबैक (cashback) प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि DICGC इन एफडी पर 5 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान करेगा। उपयोगकर्ता आरबीआई (Reserve Bank Of India) द्वारा अनुमोदित पांच बैंकों में किसी एक को चुन सकते हैं। कंपनी ने संस्थापक एवं सीईओ प्रकाश सिकारिया ने कहा कि, “हमारा मकसद यूपीआई को ट्रेडिशनल बैंकिंग (UPI to Traditional Banking) उत्पादों में लाना है। यह एफडी पूर्ण रूप से डिजिटल और पेपरलेस है, जो यूजर्स को दो मिनट में एफडी बुक करने की सुविधा प्रदान करता है।
कंपनी ने एफडी में निवेश करने वालों को एक मुफ्त सुपरCard देने का ऐलान किया है, जिससे उपयोगकर्ता हर बार 5% अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही, DICGC इन एफडी पर 5 लाख रुपये तक का बीमा उपलब्ध कराएगा। ग्राहक आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त पांच बैंकों में से किसी एक को चुन सकते हैं। संस्थापक एवं सीईओ प्रकाश सिकारिया ने बताया कि उनका उद्देश्य यूपीआई को पारंपरिक बैंकिंग उत्पादों (Banking Products) में सम्मिलित करना है। यह एफडी पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस है, जिससे यूजर्स केवल दो मिनट में एफडी बुक कर सकते हैं।
ऐसे उठायें लाभ (Fixed Deposit)-
- सबसे पहले प्लेस्टोर से super.money ऐप को डाउनलोड करें।
- अब अपनी जरूरत के हिसाब से बैंक एफडी के ऑप्शन को चुनें।
- ई-केवाईसी पूरा करेगा।
- अपने डिपॉजिट (Deposit) को सेट करें। अपनी मर्जी के हिसाब से 100 रुपये से अधिक कोई भी रकम दर्ज कर सकते हैं।
- पहचान सत्यापित करने के लिए जरूरत पड़े को ऑप्शन vKYC कर सकते हैं।