My job alarm

New City : दिल्ली के नजदीक बसाया जाएगा नया शहर, 144 गांवों की हो गई मौज

New city master plan : दिल्ली और उसके आसपस के इलाके लगातार तरक्की कर रहे है। यहां नए-नए प्रोजेक्ट के चलते शहरों की दशा ही बदल रही है। दिल्ली में अब एक और नया शहर बसाने की प्लानिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि इसमें 10-20 नही बल्कि पूरे 144 गांवों को शामिल किया जाना है। आइए  नीचे खबर में विस्तार से जान लें इस नए शहर के बारे में पूरी डिटेल्स...

 | 
New City : दिल्ली के नजदीक बसाया जाएगा नया शहर, 144 गांवों की हो गई मौज

My job alarm - दिल्ली एनसीआर अब आधुनिक तकनीकों और विकसिल स्ट्रक्चर के चलते आसपास के क्षेत्रों में काफी चर्चा में रहता है। यहां लगातार सरकार के द्वारा तकनीकी विकास तो बढ़ाया ही जा रहा है इसके साथ ही यहां नए-नए शहर विकसित करके कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाया जा रहा (Delhi-NCR connectivity) है। देश में एक्सप्रेसवे इस बात का स्टीक उदाहरण भी है। अब ताजा अपडेट की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट सेक्टर (Noida Real Estate Sector) ने देश में अलग पहचान बना रखी है। यहां पर अफोर्डेबल से लेकर लग्जरी हाऊस तक की भरपूर सप्लाई है। 

अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida Airport) भी यहां पर बनने के लिए तैयार है। देश का पहला F-1 ट्रैक इस शहर के पास ही है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतरीन कनेक्टिविटी और चौड़ी सड़कों से लैस इस शहर की वर्ल्ड क्लास सिटी की पहचान अब और भी ज्यादा मजबूत होने वाली है। ग्रेटर नोएडा फेज 2 (Greater Noida Phase 2) से न केवल इस शहर का शानदार विकास होगा, बल्कि ये Delhi -NCR के रियल एस्टेट सेक्टर को भी एक नई दिशा देगा।

विकास की राह पर होंगे 144 गांव

इस नए प्रोजेक्ट के चलते 1 या 2 नही बल्कि पूरे 144 गांवों का विकास होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि 55 हजार 970 हेक्टेयर भूमि पर ग्रेटर नोएडा फेस-2 विकसित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा फेज 2 (Greater Noida Phase 2 master plan) मास्टर प्लान से क्षेत्र के 144 गांवों में विकास की लहर बहेगी। इसका विस्तार गौतमबुद्ध नगर से लेकर बुलंदशहर के गुलावठी तक होगा। मास्टर प्लान में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़ और धौलाना के 144 गांवों को शामिल किया गया है। UP सरकार के चीफ टाउन एंड कंट्री प्लानर ने ग्रेटर नोएडा फेस-2 के मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही 40 गांवों की जमीन पर ग्रेटर नोएडा फेज 2 का निर्माण (Construction of Greater Noida Phase 2) शुरू हो सकता है।

एजुकेशन-मेडिकल से लेकर हर लेटेस्ट फेसिलिटी का हब बनेगा ये नया शहर डेवलेपमेंट की अगर बात करें तो आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में विकसित होने वाला ये नया शहर एजुकेशन और मेडिकल हब (Education and Medical Hub) के तौर पर भी डेवलप होगा। इसकी 4.8 फीसदी जमीन को कमर्शियल हब और शॉपिंग सेंटर के लिए रखा गया है। वहीं 10.4 फीसदी जमीन पर यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थान बनाए जाएंगे। साथ ही 13.2 फीसदी जमीन ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के लिए रिजर्व की गई है। इसमें मेट्रो और हाई-स्पीड ट्रेन जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

नए प्रोजेक्ट की जानकारी

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ (CEO of Noida Authority) रवि कुमार बताते है कि शहर के विस्तार के साथ ही यहां पर रियल एस्टेट की मांग में भी तेजी आई है। बता दें कि नई सुविधाएं, बेहतर कनेक्टिविटी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्र्क्चर से निवेशकों के लिए यह इलाका एक सुनहरा मौका साबित होगा। ये नया शहर काफी खास बनने वाला है 


क्योंकि ग्रेटर नोएडा फेज 2 में विकसित होने वाली सुविधाएं इसे दिल्ली-एनसीआर में सबसे आकर्षक निवेश स्थल (Most attractive places in Delhi-NCR) बना सकती हैं। आखिरी मंजूरी के लिए प्लान को यूपी कैबिनेट और दिल्ली-एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के पास भेजा जाएगा। मास्टर प्लान (Noida master plan) के लागू होने से ग्रेटर नोएडा फेस-2 में औद्योगिक और दूसरे विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स में भी तेजी आएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now