My job alarm

Mukesh Ambani की बड़ी तैयारी, Elon Musk की Tesla को मिलेगी टक्कर!

Mukesh Ambani - मुकेश अंबानी की कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजीज 2025 में अत्याधुनिक इंसान जैसे रोबोट बनाने की योजना बना रही है। ये रोबोट खुद सोच-समझकर कार्य करेंगे और एलन मस्क की टेस्ला के रोबोट्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। बता दें कि ये रोबोट फैशन, रिटेल और ऊर्जा जैसे कई क्षेत्रों में काम कर सकेंगे-

 | 
Mukesh Ambani की बड़ी तैयारी, Elon Musk की Tesla को मिलेगी टक्कर!

My job alarm - (Mukesh Ambani) मुकेश अंबानी की कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजीज 2025 में अत्याधुनिक इंसान जैसे रोबोट बनाने की योजना बना रही है। ये रोबोट खुद सोच-समझकर कार्य करेंगे और एलन मस्क की टेस्ला के रोबोट्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह नॉएडा की एक प्रगतिशील रोबोटिक्स फर्म है।

कर सकेंगे कई काम-

ये रोबोट फैशन, रिटेल और ऊर्जा जैसे कई क्षेत्रों में काम कर सकेंगे। इससे भारत भी दुनिया के उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जो ऐसे रोबोट बना रहे हैं, जैसे अमेरिका की टेस्ला, बोस्टन डायनेमिक्स और एजिलिटी रोबोटिक्स।

Jio 5G का करेगी इस्तेमाल-

एडवर्ब के को-फाउंडर और सीईओ, संगीत कुमार ने बताया कि कंपनी मानवरूपी रोबोट बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, ताकि बोरिंग, गंदे और खतरनाक कामों को खत्म किया जा सके। Reliance Industries के साथ सहयोग का लाभ उठाते हुए, कंपनी Jio के AI प्लेटफॉर्म और 5G सेवाओं का उपयोग करेगी। इन रोबोट्स में नवीनतम GPU तकनीक, कम ऊर्जा खपत करने वाले मोटर और दो हाथ होंगे, जिससे वे विभिन्न इलाकों में काम कर सकते हैं। साथ ही, Visual and Language Action (VLA) तकनीक के जरिए ये रोबोट बिना मानव सहायता के स्वयं कार्य कर सकेंगे।

चीनी कंपनियों से लेगा टक्कर-

टेस्ला का ऑप्टिमस रोबोट 20,000 से 25,000 डॉलर की कीमत में आने की संभावना है। एडवर्ब के कुमार के अनुसार, ऐसे रोबोट बनाने में काफी खर्च होता है, लेकिन वे चीन समेत अन्य कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं, भले ही उन्हें सरकारी सहायता प्राप्त हो।

एडवर्ब का लक्ष्य Reliance, HUL और PepsiCo जैसी बड़ी कंपनियों के लिए छोटी कंपनियों का नेटवर्क बनाना है। यह भारत में गोदामों को ऑटोमेट करने की दिशा में काम कर रहा है, जो "मेक इन इंडिया" योजना के अनुरूप है। इसका उद्देश्य भारत में रोबोट्स की संख्या बढ़ाना और वैश्विक तकनीक को बढ़ावा देना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now