My job alarm

Mother Dairy - सिर्फ दूध-दही ही नहीं, अब मदर डेयरी पर मिलेगा आटा और गुड़ भी, इन शहरों से शुरू होगी सर्विस

Mother Dairy - मदर डेयरी ने भारत ऑर्गेनिक्स के साथ मिलकर एनसीआर में स्वस्थ और प्राकृतिक उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाई है। इस इनिशिएटिव के तहत मदर डेयरी अपने बूथ के नेटवर्क के जरिए एनसीआर में कस्टमर्स (customers) को पैक और ऑथेंटिक प्रोडक्ट (authentic product) बेचेगी... आइए नीचे खबर में खबर में जान लेते है इसके बारे में विस्तार से।

 | 
Mother Dairy - सिर्फ दूध-दही ही नहीं, अब मदर डेयरी पर मिलेगा आटा और गुड़ भी, इन शहरों से शुरू होगी सर्विस

My job alarm - Mother Dairy to Sell Wheat Flour: मदर डेयरी ने भारत ऑर्गेनिक्स के साथ मिलकर एनसीआर में स्वस्थ और प्राकृतिक उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाई है। इस इनिशिएटिव के तहत मदर डेयरी अपने बूथ के नेटवर्क के जरिए एनसीआर में कस्टमर्स को पैक और ऑथेंटिक प्रोडक्ट बेचेगी। इस लिस्ट में ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ का ‘भारत ऑर्गेनिक्स आटा’ और ‘भारत ऑर्गेनिक्स स्वीटनर (गुड़)’ शामिल है।  यह पहल उपभोक्ताओं को स्वास्थ्यवर्धक और गुणवत्तापूर्ण विकल्प प्रदान करने में मदद करेगी।

 अब आटा और गुड़ बेचेगी मदर डेयरी- 

भारत ऑर्गेनिक्स ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की कंपनी मदर डेयरी के साथ पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी के तहत, वे दिल्ली एनसीआर में अपने ऑर्गेनिक उत्पादों का वितरण करेंगे। मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि इस पार्टनरशिप का उद्देश्य एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है। उनका लक्ष्य अपने वितरण नेटवर्क और भारत ऑर्गेनिक्स की ऑर्गेनिक खेती के माध्यम से प्रीमियम ऑर्गेनिक उत्पादों को कम कीमत में ग्राहकों तक पहुंचाना है।

कैसे होगा डिस्ट्रीब्यूशन?

मदर डेयरी ने नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत भारत ऑर्गेनिक्स ब्रांड को 300 विशेष स्टोर, दिल्ली एनसीआर में लगभग 10,000 सामान्य दुकानों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से वितरित किया जाएगा। यह कदम विभिन्न चैनलों और भौगोलिक क्षेत्रों में ऑर्गेनिक उत्पादों की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा।

NCOL के प्रबंध निदेशक विपुल मित्तल ने कहा कि आटा अभी शुरुआत है। हमारा विजन ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की एक पूरी रेंज पेश करना है जो  किसानों के लिए उचित रिटर्न सुनिश्चित करते हुए दैनिक जरूरतों को पूरा करता है। भारत ऑर्गेनिक्स ब्रांड कंज्यूमर्स के लिए विश्वास, सामर्थ्य और क्वालिटी  के प्रतीक होगा।

बता दें कि मदर डेयरी एक प्रमुख डेयरी कंपनी है, जिसकी स्थापना 1947 में हुई। शुरुआत में यह केवल दूध बेचती थी, लेकिन बाद में इसने घी, दही, क्रीम जैसे अन्य डेयरी उत्पाद भी शुरू किए। वर्तमान में, यह फल और सब्जियां भी बेचती है। हाल ही में, कंपनी ने आटा और गुड़ जैसे राशन की बिक्री शुरू की है, जो दर्शाता है कि यह अपने व्यापार को लगातार विस्तार दे रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now