My job alarm

MCX Gold Price : सोने के भाव में जबरदस्त तेजी, आम आदमी की पहुंच से हुआ बाहर

Gold Price Today : पिछले कुछ दिनों से भारत में शादी ब्याह का सीजन चल रहा है। इस वजह से लोग धड़ाधड़ सोने की खरीददारी कर रहे हैं। लगातार बढ़ रही सोने (Sona Chandi Ke Bhav) की डिमांड की वजह से सोने के रेट भी हाई होते जा रहे हैं। अब सोने के दाम सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं, इस कारण सोना खरीदना अब लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है। आइये जानते हैं सोने के लेटेस्ट रेट इस खबर में।

 | 
MCX Gold Price : सोने के भाव में जबरदस्त तेजी, आम आदमी की पहुंच से हुआ बाहर

My job alarm - (Gold Rate today): सोने-चांदी की डिमांड  दिनों-दिन लगातार बढ़ती ही चली जा रही है।  माना जा रहा है कि आने वाले समय में गोल्ड और सिलवर के रेटों (aaj ka sona chandi ka bhav) में और भी तेजी देखने को मिलेगी जो गहने खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए परेशानी लेकर आ सकती है। अगर आप इस समय सोना खरीदने के बारे में विचार  कर रहे हैं तो सोने के लेटेस्ट रेट जरूर जान लेने चाहिए। 

वायदा बाजार में इस भाव बिक रहा है सोना-चांदी-


अगर वायदा बाजार में सोने चांदी के रेटों (gold rate today 09 december 2024) के बारे में बात करें तो यहां पर गुरुवार को यानी 12 दिसंबर को सोने के कीमत में तेजी देखने को मिली है। आज सोने की कीमत में लगभग 140 रुपये का इजाफा देखने को मिला जिसकी वजह से सोने के रेट (Sona Chandi ka Bhav) 78,868  रुपये प्रति तोला हो गए हैं। कल सोना 79,010 रुपये प्रति तोले के भाव पर जाकर बंद हुआ था। इस दौरान अगर चांदी के रेटों के बारे में बात करें तो चांदी के रेट में 185 रुपये की तेजी देखने को मिली है। आज चांदी का रेट 95,990 रुपए प्रति किलो है। वहीं कल चांदी 95,810 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही थी।

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत-


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के रेट (today gold rate) एक बार फिर से 80 हजार रुपये के पार जा पहुंचे हैं। अगर 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत के बारे में बात करें तो ये सोना 620 रुपये बढ़कर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 80,410 रुपये प्रति 10 ग्राम (gold silver price today) पर जा पहुंचा। दो दिन पहले यानी मंगलवार के रेट के बारे में बात करें तो मंगलवार को सोना 79,785 रुपये प्रति तोले के भाव से बिक रहा था। मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने को सोने में तेजी का कारण बताया जा रहा है।


 
चांदी के भाव में भी जबरदस्त उछाल-


चांदी के रेट (silver price today) में भी एक बार फिर से तगड़ा उछाल देखने को मिला है। चांदी के रेट पिछले तीन दिन से लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से चांदी की कीमत में 1,450 रुपये का उछाल आया है, जिसके बाद चांदी का रेट 96,310 रुपये प्रति किलोग्राम  हो गया है। अगर मंगलवार को चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो मंगलवार को चांदी 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रही थी। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी बुधवार को 620 रुपये उछलकर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा पहुंची। पिछले कारोबारी सत्र के रेट के बारे में बात करें तो इसमें सोने की कीमत (Sone ki kemat) 79,385 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 

ग्लोबल मार्केट में ये है सोने की कीमत-


अगर ग्लोबल मार्केट के मुताबिक सोना 2,750 डालर (Gold ke latest Rate) प्रति औंस के भाव से बिक रहा है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह ब्याज दरों में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं नवंबर के महीने में US की रिटेल महंगाई 0.3 प्रतिशत बढ़ी है। जिसकी वजह से आज प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स ने भी अपना डाटा जारी किया है। जानकारी से पता चला कि MCX में सोने की कीमत (Sone ka taja bhav) 77,410 रुपये प्रति तोला से लेकर 79,240 रुपये है।

जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक आने वाले समय में सोने के रेटों में उतार-चढ़ाव आ सकता है। सोने की कीमत की वजह कुछ लोग सीरिया में भू-राजनीतिक तनाव (geopolitical tensions in Syria) को भी मान रहे हैं। घरेलू स्तर पर ब्याह शादी के सीजन में इसकी मांग बढ़ना  सोने के रेट बढ़ने की वजह बताया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now