LPG Cylinder : दिवाली पर सरकार का बड़ा तोहफा, इन लोगों को फ्री में मिलेगा गैस सिलेंडर
Free Gas Cylinder Scheme : दिवाली का त्योहार करीब है, और इसे ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर बांटने की योजना बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को इस फ्री सिलेंडर का फायदा मिलेगा। अगर आप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो चलिए नीचे खबर में जानते हैं क्या करना होगा।
My job alarm - दिवाली के पहले कई राज्यों में फ्री गैस सिलेंडर योजना शुरू की गई है। अलग-अलग राज्य दिवाली के मौके पर लोगों को मुफ्त सिलेंडर बांटने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश (UP News) सरकार ने इस योजना की घोषणा की थी, जिसमें दिवाली के अवसर पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की बात कही गई है। इसके बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य में दिवाली पर फ्री गैस सिलेंडर (free gas cylinder) बांटने का ऐलान किया है। सरकार का मकसद इस योजना से त्योहार के समय लोगों को राहत पहुंचाना और उनके घरेलू खर्चों को कम करना है।
दिवाली पर फ्री गैस सिलेंडर की घोषणा
दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana Update) के तहत गैस कनेक्शन धारकों को मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही होली और दिवाली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था। राज्य सरकार के अनुसार, करीब 1 लाख 84 हजार लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले लाभार्थी को सिलेंडर की कीमत का भुगतान नकद करना होगा। इसके बाद तीन से चार दिन में यह राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में रिफंड के रूप में भेज दी जाएगी।
किसे मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
फ्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को ही मिलेगा, जिनका आधार प्रमाणीकरण और ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी है कि आपके आधार की जानकारी आपके गैस कनेक्शन से जुड़ी हो। अगर आपकी ई-केवाईसी (e-KYC) अब तक नहीं हुई है, तो जल्द से जल्द अपनी गैस एजेंसी से संपर्क करके इसे पूरा करवा लें। ई-केवाईसी पूरा होते ही आप इस योजना के लिए योग्य माने जाएंगे और त्योहार के समय मुफ्त सिलेंडर (free cylinder) का फायदा उठा सकेंगे।
मुफ्त सिलेंडर के लिए कैसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश (UP News) सरकार की घोषणा के बाद आंध्र प्रदेश सरकार और उत्तराखंड सरकार ने भी उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की है।
इस लाभ को पाने के लिए आपका उज्ज्वला योजना में रजिस्टर होना जरूरी है।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सरकार ने यह योजना महिलाओं के लिए शुरू की है।
जरूरी शर्तें पूरी करने के बाद आप उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) योजना से जुड़ जाएंगे।
आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को आम उपभोक्ताओं से 300 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलता है।
सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाती है।