My job alarm

NCR के इस शहर में 15 लाख वाली जमीन के 1 करोड़ हो गए रेट, सातवें आसमान में पहुंचे प्रोपर्टी की कीमतें

NCR - अगर आप भी एनसीआर के इस शहर में प्रोपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि एनसीआर के इस शहर में जमीन के दाम आसमान पर पहुंच चुके है। जिसके चलते यहां 15 लाख वाली जमीन के रेट एक करोड़ रुपये हो गए है। 

 | 
NCR के इस शहर में 15 लाख वाली जमीन के 1 करोड़ हो गए रेट, सातवें आसमान में पहुंचे प्रोपर्टी की कीमतें

My job alarm - Noida News : न्यू नोएडा का क्षेत्र उद्यमियों के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, बावजूद इसके कि मास्टर प्लान अभी पास नहीं हुआ है। कई उद्यमी भंडारण और लॉजिस्टिक्स (Entrepreneur Warehousing and Logistics) के कार्यों में संलग्न हैं। प्राधिकरण ने जमीन खरीद पर रोक लगाई है, लेकिन इसके बावजूद, वेयरहाउस निर्माण में तेजी देखी जा रही है।

उद्यमियों का मानना है कि भविष्य में इस क्षेत्र की अपार संभावनाएं हैं। इस स्थिति ने निवेशकों और व्यवसायों का ध्यान आकर्षित किया है, जिससे न्यू नोएडा (New Noida) की विकास दर में इजाफा हो रहा है। कुल मिलाकर, यह क्षेत्र विकास और उद्यमिता के लिए एक लाभकारी केंद्र बनता जा रहा है।

एक करोड़ रुपये तक पहुंचा रेट-

एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि एक साल पहले जिन जमीनों की कीमत 15 लाख रुपये प्रति बीघा थी, अब उनकी कीमत 80 लाख से एक करोड़ रुपये हो गई है। किसान अब अपनी जमीन वेयरहाउस (ground warehouse) बनाने वालों को बेच रहे हैं, जिससे न्यू नोएडा की जमीन (New noida land) पर कब्जे का खतरा बढ़ रहा है।

इन गांवों में सबसे ज्यादा असर-
प्रॉपर्टी के एक्सपर्ट बताते है कि कि न्यू नोएडा के नई बस्ती, आनंदपुर, बील अकबरपुर और लुहारली समेत दर्जनों गांवों में जमीन के रेट में उछाल आया है। जिस दिन न्यू नोएडा का एक छोटा दफ्तर यहां पर खुल गया तो उस दिन जमीन के दाम आसमान छू जाएंगे।

एशिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब और ट्रांसपोर्ट हब बना कारण-
 एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू नोएडा में स्थानीय और बाहरी मेट्रो शहरों के लोग जमीनों में तेजी से निवेश कर रहे हैं, जिसके कारण कीमतें बढ़ रही हैं। यह क्षेत्र वेयर हाउसिंग के लिए एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। दादरी और बोड़ाकी के बीच एशिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट हब (Logistics Hub and Transport) स्थापित होने वाला है। तिलपता गांव के पास 1200 हेक्टेयर जमीन पर एक बड़ा कंटेनर डिपो बनाया जा रहा है। इस विकास के चलते जमीन के रेट में भी उछाल आ रहा है। इस प्रकार, न्यू नोएडा एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक और लॉजिस्टिक केंद्र के रूप में उभर रहा है।

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now