My job alarm

NCR के इस शहर में सोने से महंगी हुई जमीन, 10-12 लाख वाले प्लॉट की 1 करोड़ पहुंची कीमत

NCR - एनसीआर के इस शहर में प्रॉपर्टी के दाम (Property rates hike) आसमान छू रहे है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से आयोजित दो दिवसीय नीलामी में 175 प्लॉट में से 42 को खरीदार मिले, जिससे जीडीए को 140 करोड़ रुपये की आय हुई है। 

 | 
NCR के इस शहर में सोने से महंगी हुई जमीन, 10-12 लाख वाले प्लॉट की 1 करोड़ पहुंची कीमत

My job alarm - एनसीआर के शहर गाजियाबाद में अब प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) की संपत्ति भी खरीदारों को खूब पसंद आ रही है। जीडीए द्वारा की गई संपत्तियों की नीलामी (Auction of properties) के दौरान इसका असर देखने को मिला, जहां 13 लाख रुपये कीमत वाला एक प्लॉट 1 करोड़ रुपये पर जाकर बिका। 

जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम न्याय खंड (Indirapuram Justice Block) तीन में मौजूद दस वर्ग मीटर दुकान का प्लॉट शनिवार को बोलीदार ने 10 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर की बोली लगाकर खरीद लिया। जबकि इसकी शुरुआती कीमत 1.26 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई थी। ऐसे में 13.67 लाख के प्लॉट को बोलीदार ने एक करोड़ में खरीदा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन में प्राधिकरण के कुल 42 प्लॉट बिके हैं, जिससे उसे 140 करोड़ रुपये की आय (Income) हुई है। जीडीए की ओर से आयोजित दो दिवसीय नीलामी में 175 प्लॉट में से 42 को खरीदार मिले, जिससे जीडीए को 140 करोड़ रुपये की इनकम हुई। इसमें सबसे महंगी इंदिरापुरम न्याय खंड (Indirapuram Justice Block) तीन के दुकान के प्लॉट की बोली लगी। 

10.85 वर्गमीटर के इस प्लॉट (plot) को बेचने के लिए प्राधिकरण ने 1.26 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर शुरुआती कीमत रखी थी, जबकि इसकी अंतिम बोली 10 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर की लगी। 

इसके अलावा प्रताप विहार के ग्रुप हाउसिंग (Group Housing in Pratap Vihar) की 49,050 रुपये की शुरुआती कीमत थी, जिसे बोलीदाताओं ने एक के बाद एक बोली लगाते हुए 76 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर में खरीदा। मधुबन बापूधाम में औद्योगिक भूखंड (Industrial Plot in Madhuban Bapudham) की शुरुआती कीमत 25,600 रुपये रखी गई थी, जो दूसरे दिन 45,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की उच्चतम बोली पर बेचा गया। इसे पूर्व शुक्रवार को भी जीडीए ने अपनी करीब 22 संपत्ति बेची थीं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now