My job alarm

Delhi के नजदीक इस इलाके में सोने से महंगी हुई जमीन, 515 करोड़ में बिके 2 प्लॉट

Delhi property news : दिल्ली में प्रोपर्टी के रेट बढ़ते ही जा रहे है। अभी तो इनके और भी बढ़ने के आसार नजर आ रहे है। हाल ही में दिल्ली में 515 करोड़ रूपयों में  2 प्लॉट की खरीदारी की गई है। इससे आप अंदाजा लगा ही सकते है कि रेट कितने बढ़ गए होंगे। आइए जान लें कि कौन-सा है दिल्ली का ये इलाका...
 
 | 
Delhi के नजदीक इस इलाके में सोने से महंगी हुई जमीन, 515 करोड़ में बिके 2 प्लॉट

My job alarm (delhi property rate) : वैसे वैसे तो देश के हर हिस्से में प्रोपर्टी के रेट तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन दिल्ली एनसीआर में तो प्रोपर्टी (Delhi NCR Property Price Hike) के रेट सातवें आसमान में पहुंच गए हैं। यहां अपने घर का सपना पूरा करना बेहद मुश्किल हो गया है। फ्लैट और प्लॉट के रेट में तेजी से इजाफा देखने को मिली है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तो पिछले 4 साल में प्रोपर्टी के रेट में 450 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है। प्रोपर्टी में तेजी और डिमांड के चलते अब बड़ी बड़ी कंपनियां प्रोपर्टी में निवेश कर रही है।  हाल ही में इसी को देखते हुए गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Limited) ने दिल्ली से सटे एक शहर में 2 बड़े प्लॉट खरीदे हैं।

इनकी कीमत के बारे में बात दे कि इनकी कीमत 515 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आप सोच रहे होंगे कि इतनी जमीन खरीदने के पीछे कंपनी का क्या मकसद हो सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी का प्लान इन प्लॉट पर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च (Luxury housing project launched) करने का है। ऐसा होने पर कंपनी ऊंची कीमत पर इन लग्जरी आवासीय अपार्टमेंट को बेचेगी। कंपनी ने ये 2 प्लॉट ई-नीलामी के माध्यम से ग्रुरुग्राम में खरीदे हैं। इस नीलामी का आयोजन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) की ओर से किया गया था।


वैसे भी आजकल दिल्ली-एनसीआर में प्राइम लोकेशन (Prime location in Delhi-NCR) पर लग्जरी घरों की डिमांड (luxury housing demand) तेजी से बढ़ती ही जा रही है। इसके साथ ही  गुरुग्राम की बात करें तो यहां डिमांड कुछ ज्यादा ही है। यहां DLF ग्रुप पहले ही कई लग्जरी फ्लैट ऊंची कीमत पर बेचकर सुर्खियों में आ चुका है। शायद इसी को ध्यान में रखते हुए गोदरेज कंपनी ने ग्रुरुग्राम में इन प्लॉट को खरीदा है। एक प्लॉट का आकार 3.6 एकड़ और दूसरे का 2 एकड़ है। इन्हें कुल 515 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।


इन प्लॉटस् की है प्राइम लोकेशन


सबसे बड़े फायदे की बात तो इस कंपनी के लिए ये है कि कंपनी ने जो 2 नए प्लॉट खरीदे हैं, वे गुरुग्राम की प्राइम लोकेशन (Prime location of Gurugram) पर मौजूद हैं। इनमें बड़ा प्लॉट गुरुग्राम की हॉट लोकेशन गोल्फ कोर्स रोड माइक्रो-मार्केट में है। वहीं छोटा प्लॉट एनएच 48 के पास सेक्टर 39 में है।


पहली बार ही नही खरीदें इस कंपनी ने प्लॉट...


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि कंपनी ने पहली बार प्लॉट खरीदे हैं। ये कंपनी NCR  में पहले भी कई प्लॉट खरीद (purchasing plot) चुकी है। पिछले साल कंपनी ने एक नीलामी में गुरुग्राम में ही 2 प्लॉट खरीदे थे। इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में भी 2 प्लॉट एक नीलामी (2 plots, one auction in Greater Noida) में अपने नाम किए हैं। गुरुग्राम में इन दो नए प्लॉट की खरीद के साथ ही कंपनी के पास गुरुग्राम में कुल प्लॉट की संख्या 4 हो गई है। इनकी कुल अनुमानित राजस्व क्षमता 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है।


गोदरेज प्रॉपर्टीज पर बढ़ रहा विश्वास


हाल ही में इसके बारे में जानकारी देते हुए गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ (MD and CEO of Godrej Properties) गौरव पांडे ने कहा कि एनसीआर मार्केट में हमारे प्रोजेक्ट की मजबूत मांग देखी गई है। यह बताता है कि ग्राहक हम पर कितना भरोसा और विश्वास जता रहे हैं। इन दो नए प्लॉट से एनसीआर में हमारे पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now