Petrol Pump पर पेट्रोल-डीजल भरवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा चूना
Petrol and Diesel Filling Tips : आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास वाहन होता है, जिसमें पट्रोल भरवाने के लिए अक्सर लोग जाते हैं। आमतौर पर जब भी आप पेट्रोल (petrol Dalwate samay kin bato ka dhyan rkhen) को भरवाने के लिए जाते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान ही नहीं रहता जो बेहद जरूरी हैं। अगर आप इन बातों का ख्याल नहीं करते हैं तो आपको चूना लग सकता है और आपको बड़ा नुकासान हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में पेट्रोल पंप पर तेल डलवाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

My job alarm- (Petrol Pump Tips) इन दिनों फ्यूल स्टेशन पर कई तरीके की धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। जिसकी वजह से सरकार ग्राहकों को कई तरह की बातों का ध्यान रखने के लिए गाइडलाइन भी जारी करती है, क्योंकि आमतौर पर ग्राहकों को तेल भरवाते समय इस बात का नहीं पता चलता कि कब उनकी उनकी जेब काट ली जाती है। आपको अपने वाहन में पेट्रोल या डीजल (Petrol or Diesel) भरवाने से पहले कुछ बातों के बारे में जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए। ऐसा करने से आपको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। (Petrol-Diesel Price)
तेल डलवाने से पहले आधा टैंक भरा रखें-
अगर आप टैंक को भरवाने के लिए जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपने फ्यूल टैंक को कितना भरवाया है। यदि इसे आधा से ज्यादा खाली होने पर भरवाते हैं तो आपको चूना लग सकता है, क्योंकि इसकी वजह से आपके वाहन का टैंक आधा खाली होगा और फ्यूल टैंक (Fuel tank) में उतनी ही हवा मौजूद भी होगी। ऐसे में अगर आप पेट्रोल (precautions are taken at petrol pumps) को भरवाते हैं तो इसकी वजह से आपको कम पेट्रोल मिलता है। पट्रोल को वाहन में भरवाने के लिए आपको कम से टैंक के रिजर्व तक आने का वेट नहीं करना चाहिए और टैंक को हमेशा आधा भरा रखें। यानी पौना टैंक से कम होते ही तेल डलवा लें।
इस बात पर भी दें ध्यान-
आमतौर पर जब भी आप पेट्रोल को भराने के लिए जाते हैं तो कई बार मीटर रुक-रुक कर चलता है और आपको इसी तरह से पट्रोल दे दिया जाता है लेकिन आपको बता दें कि अगर पेट्रोल मीटर बार बार रुक रहा है तो ये आपके लिए परेशानी की बात हो सकती है। ऐसे में अगर किसी भी पट्रोल पंप (petrol pump) पर आपको ऐसी मशीन देखने को मिलती है तो आपको ऐसे पट्रोल पंप पर पट्रोल भरवाने से बचना चाहिए। वरना आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।
मीटर पर पूरी तरह से रखें नजर-
आपको पट्रोल को भरवाते समय पट्रोल मीटर (petrol meter) में नजर गड़ाकर रखनी चाहिए। अगर आप मीटर पर ध्यान नहीं देते हैं तो कई बार इसका फायदा पेट्रोल पम्पकर्मी उठा लेते हैं। आपको कभी भी पेट्रोल को भरवाते समय कार से नहीं उतरना चाहिए। अगर आप मीटर के पास खड़े हो जाते हैं और सेल्सकर्मी (salesman) की सारी गतिविधियों को ध्यान से नोटिस करें।
इस चीज को देखकर ही भराएं पट्रोल-
अगर आप पट्रोल पंप पर जाते हैं तो वहां पर सबसे पहले जीरो को चेक करें। जीरो को देखने के बाद ही आपको पेट्रोल पंपकर्मी से पट्रोल भरने (petrol refilling tips) को कहें। मीटर पर आपको जीरो को जांच जरूर करनी चाहिए। अगर आप पेट्रोल का मूल्य नहीं सेट करते हैं तो आपको वो जरूर से चैक कर लेना चाहिए। आज के समय में सभी पेट्रोल पंप (petrol pump) पर डिजिटल मीटर लगे होते हैं। इनमें आपकी ओर से मांगा गया पेट्रोल फीगर और मूल्य पहले ही भरा जाता है। ऐसा करने से पेट्रोलपम्प कर्मी की मनमानी और चीटिंग की कोशिश कम हो जाती है।
रीडिंग पर भी दें ध्यान-
अगर आपने पेट्रोल पंप मशीन पर जीरो फिगर को जांच लिया है तो आपको रीडिंग की भी जरूर से जांच कर लेनी चाहिए। अगर पेट्रोल पंप रीडिंग (petrol pump reading) सीधे 10, 15 या 20 से हुई है या फिर मीटर की रीडिंग (Meter Reading) कम से कम 3 से स्टार्ट हुई है तो ऐसा सही माना जाता है। अगर रीडिंग 3 से ज्यादा अंक पर जंप हुई है तो इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है। अगर आपने पेट्रोल ऑर्डर (tel dalwate samay kin bato ka dhyan de) किया और मीटर बेहद तेज चल रहा है, तो समझिए कुछ गड़बड़ है। ऐसे में आप कर्मचारी को मीटर को सही करने के लिए कह सकते हैं।