KCC: सरकार ने कर दी किसानों की मौज, बिना कुछ गिरवी रखे से ले सकते हैं 3 लाख का लोन
My job alarm - (Kisan Credit Card) सरकार द्वारा किसानों की मदद करने के लिए समय समय पर नईं योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी के तहत हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना के तहत सरकार कम ब्याज दर पर किसानों को खेती के लिए लोन देती है। योजना का फायदा बड़ी संख्या में किसान उठा भी रहे हैं। अगर आप भी इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है।
इस स्कीम के तहत किसानों को शॉर्ट टर्म टेन्योर का लोन मिल रहा हैं। ताकि वो खेती के लिए जरूरी उपकरण खरीद सकते हैं और अन्य खर्चों में भी मदद हो जाती हैं। इसका एक फायदा ये भी है कि किसानों को इस स्कीम के तहत जो लोन मिलता है, उसमें उन्हें ज्यादा ब्याज भी नहीं देना पड़ता, उन्हें कहीं कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। तो आइए जानते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, इसके फायदे क्या-क्या हैं और इसके लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कर सकता हैं अप्लाई?
इसमें अलग से कोई कैटेगरी नहीं बनाई गई है। अगर आप जमीन के मालिक हैं और खेती कर रहे हैं तो इस (Who can apply for Kisan Credit Card) स्कीम के तहत लोन लेने के लिए सभी किसान, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बटाई पर खेती करने वाले किसान भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। पट्टेदार किसान भी इसके तहत लोन पा सकते हैं।
हां, इसमें उम्र को लेकर नियम जरूर है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 75 साल है।
कहां से मिलेगा Kisan Credit Card?
- को-ऑपरेटिव बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
- इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Documents for Kisan Credit Card)
- भरा हुआ ऐप्लीकेशन फॉर्म
- पहचान पत्र- इसमें आप पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी दे सकते हैं.
- एड्रेस प्रूफ, इसमें भी पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं.
- जमीन के दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक कुछ और दस्तावेज भी मांग सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
सबसे पहले किसान को अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन पत्र भरना होता है। आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होते हैं। आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और पते का प्रमाण, राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल। वहीं, भूमि के कागजात: भूमि की रसीद, पट्टा, खसरा-खतौनी और पासपोर्ट साइज फोटो सहित सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को संबंधित बैंक शाखा में जमा करें। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई (How to apply for Kisan Credit Card) करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके अपना सकते हैं।
ऑनलाइन प्रक्रिया -
- जिस बैंक में अप्लाई करना है, उसकी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं।
- इसमें आपको ऊपर जितने विकल्प (Kisan Credit Card Online Application) दिखेंगे, उसमें किसान क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन चुनें।
- 'Apply' के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ऐप्लीकेशन फॉर्म का पेज खुलेगा।
- यहां आपको अपनी सारी डीटेल्स भरनी होंगी और 'Submit' पर क्लिक करना होगा।
- बैंक की ओर से आपको एक रेफरेंस नंबर भेजा जाएगा।
- अगर आप पात्रता रखते हैं तो आपको 3-4 दिनों में बैंक की ओर से संपर्क किया जाएगा।
ऑफलाइन प्रकिया (Kisan Credit Card Offline Application)
ऑफलाइन ऐप्लीकेशन (Offline Application) डालने के लिए आप सीधे बैंक जा सकते हैं। आपको यहीं पर ऐप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा या फिर पहले से साइट से फॉर्म डाउनलोड करके, इसे भरकर बैंक में जमा कर सकते हैं। इसके लिए आप बैंक में कर्मचारियों की मदद ले सकते हैं। आपको फॉर्म के साथ सारे दस्तावेज जमा करने होंगे। आपकी डीटेल्स वेरिफाई करने के बाद बैंक आपको लोन सैंक्शन कर देगा।