KCC : किसानों की हो गई मौज, बिना किसी गारंटी के मिलेगा 1.6 लाख का लोन
KCC : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी। केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर किसानों की आय में बढ़ोतरी और उनको खेती किसानी करते समय किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में सरकार किसानों के लिए एक खास तरह का किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बना रही है। बता दें कि इस योजना के तहत किसान बिना किसी गारंटी के 1.6 लाख का लोन ले सकता है....
My Job alarm - केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर किसानों की आय में बढ़ोतरी और उनको खेती किसानी करते समय किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है। देश में ऐसे किसानों की संख्या काफी अधिक है, जिन्हें खेती किसानी करने के लिए मजबूरन कर्ज का सहारा लेना पड़ता है। जिसके चलते सरकार किसानों की खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक शानदार योजना चला रही है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों के लिए एक खास तरह का किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बना रही है। जिसकी सहायता से किसान बहुत ही सस्ती ब्याज दरों (Interest Rate) पर लोन ले सकते हैं। सिर्फ यही नहीं किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन को अगर ठीक समय पर किसान चुका देता है। ऐसे में उनको ब्याज दर पर अतिरिक्त छूट भी मिलती है।
इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
इस योजना के तहत बैंक किसानों को 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है। हालांकि, लोन पर 2 प्रतिशत की सब्सिडी (Subcidy) सरकार की ओर से दी जाती है। ऐसे में किसानों को 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन मिलता है।
वहीं अगर किसान लिए गए इस लोन को ठीक समय पर चुका देता है। इस स्थिति में किसानों को तीन प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाती है। ऐसे में किसानों को महज चार प्रतिशत के ब्याज का भुगतान लिए गए लोन पर करना होता है।
इस लोन की सहायता से किसान बीज, खाद, कीटनाशक, कृषि उपकरण (farm equipment) और खेती से जुड़ी दूसरी चीजों को खरीद सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना किसी गारंटी पर मिल रहा है।
- इसकी मदद से आप 3 लाख रुपये का शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता पांच साल की होती है। देश में कई किसान इस स्कीम के जरिए बेहद सस्ती दरों पर लोन का लाभ उठा रहे हैं।
कैसे करें आवेदन-
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- यहां से आप किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें. इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा.
- आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है. यह जानकारी भी देनी होगी.
- आवेदन भरकर जमा करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा.
- इसे बनवाने में वोटर आईडी, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.