SIP से अमीर बनने में नहीं लगेगी देर, 100 रुपये के निवेश से मिलेंगे 99914 रुपये, अधिकत्तर लोगों को नहीं पता निवेश का सही तरीका
SIP Investment Tips :दोगुना पैसा कमाने की चाह में इन्वेस्टमेंट करने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके काम की है। कई लोग लाभ के चककर में SIP में निवेश तो करते है, लेकिन सही तरीका और कैलकुलेशन के बारे में पता ना होने के चलते वो अच्छा लाभ कमाने में असमर्थ रहते है। ऐसे में आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जो आपको मालामाल कर देगा। आप 100 रुपये के निवेश से लगभग 99914 रुपये तक कमा सकते है-
My job alarm - (Investment) निवेश कर दोगुना लाभ कमाने की इच्छा रखने वाले अधिकतर लोगों को अकसर निवेश करने का सही तरीका ही मालूम नही होता है। एसआईपी एक ऐसा जरिया (Mutual Fund investment scheme) है जो आपकी लखपति बनने की इच्छा को आसानी से पूरा कर सकता है। बता दें कि आम आदमी अगर चाहे तो कंपाउंडिंग (compounding) की ताकत की बदौलत लंबे समय तक छोटी सी रकम नियमित निवेश (investment tips) करें तो लखपति बन सकता है। इसके जरिए एक आदमी छोटी बचत करके भी बड़ा कॉर्पस बना सकता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको लखपति बनने का ही आइडिया बताने जा रहे हैं। आपका यह सपना म्यूचुअल फंड (Mutual Fund investment) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट (invest in SIP) प्लान में निवेश से पूरा हो सकता है।
एसआईपी में निवेश करने वाले लोगों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और इन्हे लॉन्ग टर्म में ज्यादा रिटर्न (Higher returns in long term investment) की संभावना होती है। अगर आप नियमित रूप से लंबे समय तक निवेश करते हैं तो कंपाउंडिंग की ताकत आपके निवेश (investment plan for SIP) को काफी हद तक बढ़ा सकती है।
जान लें कि क्या है SIP?
SIP यानि कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, ये म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक लोकप्रिय तरीका (How to invest in mutual funds) है। इसके जरिए आप हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसआईपी बिल्कुल बैंक आरडी (Bank Rd) की तरह होता है, लेकिन इसमें खास बात तो ये है कि यहां आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न बेहतर मिलता है। आपके बैंक अकाउंट से हर महीने तय समय पर तय राशि कटकर एसआईपी में निवेश (Investing in SIP) होती रहती है।
100 रुपये करने होंगे निवेश
एसआईपी के गणित को आप इस उदाहरण से आसानी से समझ सकते है। मान लो कि आप हर महीने 100 रुपये बचाकर एसआईपी में निवेश का विकल्प (Option to invest in SIP) चुनते हैं। आप अगले 20 साल में 99,914.79 रुपये का फंड बना सकते हैं। यहां हम 12 फीसदी सालाना रिटर्न (return in SIP) मानकर चल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि म्यूचुअल फंड एसआईपी पर 12 फीसदी रिटर्न सिर्फ कहने की बात है। बाजार में कई ऐसी फंड स्कीम्स हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न (bumper return in SIP) दिया है।
कुल निवेश रकम- 24 हजार रुपये
कुल ब्याज- 75,915 रुपये
टोटल वेल्थ- 99,914.79 रुपये
30 साल तक निवेश करने पर मिलेगा इतना रिर्टन..
इसके अलावा, अगर आप हर महीने 100 रुपये बचाकर 30 साल एसआईपी में निवेश (how to Investing in SIP today) का ऑप्शन चुनते हैं तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 3,52,991 रुपये का फंड बना सकते हैं।
कुल निवेश रकम- 36 हजार रुपये
कुल ब्याज- 3,16,991 रुपये
टोटल वेल्थ- 3,52,991 रुपये