क्या समय से पहले FD तुड़वाने पर लगता है जुर्माना, जान लें कौन सा बैंक वसूलता है कितना चार्ज
My job alarm - (Fixed Deposit Charges) हम और अधिकतर लोग अपने पैसों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट का सहारा लेते है। ये निवेश का सबसे बेहतरीन जरिया है। इसे सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बहुत बार ऐसा हो जाता है कि हमारी एफडी का (bank FD tenure) काल अभी समाप्त नही हुआ है लेकिन उससे पहले ही आपको पैसों की ज्यादा जरूरत पड़ गई है तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगें। एक आखिरी विकल्प यही बचता है कि आप उस एफडी को समय से पहले तुड़वा (premature fd withdrawl) लें। लेकिन क्या ऐसा करना सही रहेगा।
अब आपकी जानकारी के लिए ये बता दें कि बैंक से प्री-मैच्योर FD निकालने की अनुमति (Permission to withdraw pre-mature FD) तो है लेकिन इसके लिए एक राशि पेनल्टी के तौर पर बैंक चार्ज करती और जमा की गई धनराशि से काट ली जाती है। अगर आप बैंक में जमा की गई अपनी एफडी को समय से पहले निकालने की योजना बना रहे हैं तो इस बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए कि प्री-मैच्योर एफडी पर बैंक आपको कितनी पेनल्टी चार्ज (How much penalty does the bank charge you on pre-mature FD?) करता है।
क्या है प्री-मैच्योर FD निकासी पर पेनल्टी?
अगर आप अपनी एफड़ी में से समय से पहले पैसे निकलवाना चाहते है तो प्री-मैच्योर एफडी (pre mature fd terms) को निकालने पर कितना पेनल्टी चार्ज कटेगा ये उसके मैच्योरिटी की तारीख के आधार पर बैंक तय करता है। यह पेनल्टी या चार्ज फाइनल ब्याज पेमेंट या फिर रिफंड अमाउंट (वापस की जा रही धनराशि) पर लगाई जाती है।
आज यहां पर आप SBI, HDFC, ICICI बैंक, PNB, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक में प्री-मैच्योर एफडी निकालने पर कितना चार्ज लगेगा उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।
SBI बैंक कितना वसूलता है चार्ज?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट (SBI website) के आधार पर अगर आपने 5 लाख तक का टर्म डिपॉजिट किया है तो प्री-मैच्योर राशि निकालने पर इस पर 0.50 प्रतिशत तक का पेनल्टी लगेगा। अगर टर्म डिपॉजिट पॉंच लाख रुपये की धनराशि से ऊपर की है तो इसे समय से पहले निकालने पर 1 प्रतिशत तक का पेनल्टी चार्ज काटा जाएगा।
जान लें PNB बैंक के प्री-मैच्योर FD पर क्या है चार्ज?
PNB बैंक के वेबसाइट पर अपलोड जानकारी के अनुसार, बैंक प्री-मैच्योर एफडी पर 1 प्रतिशत तक की पेनल्टी चार्ज (charges on pre mature fd withdrawl) करता है। यह चार्ज सभी तरह के डिपॉजिट को समय से पहले यानी प्री-मैच्योरिटी को निकालने पर लागू होती है।
ICICI बैंक पेनाल्टी चार्जिस
बैंक में जमा धनराशि यानी FD पर बैंक तब तक ब्याज (interest rates in FD) देगी जब तक वह राशि उस समयसीमा के लिए बैंक के पास हो जब तक के लिए उसे जमा किया गया हो। अगर उसके बीच में एफडी तोड़ी जाती है तो बैंक उस पर चार्ज करता है। ICICI बैंक एफडी के जमा होने के एक साल के भीतर धनराशि निकालने पर 0.50 फीसदी तक पेनल्टी चार्ज करता है। वहीं एक साल के बाद एफडी को निकालने पर बैंक 1 फीसदी की पेनल्टी भुगतान करवाता है।
चेक करें क्या है HDFC बैंक का पेनल्टी चार्ज?
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट (hdfc bank website) के अनुसार, 22 जुलाई, 2023 से प्रभावी आंशिक (पार्शियल) धनराशि निकालने समेत समय से पहले धनराशि निकालने के लिए लागू ब्याज दर जमा की गई तारीख पर समय-अवधि के लिए बैंक में जमा रहने की दर से 1 फीसदी से कम होगी।
चेक करें केनरा बैंक का प्री-मैच्योर एफडी पेनल्टी चार्ज?
आप में से अधिकतर लोगों का खाता केनरा बैंक में भी होगा तो आपको बता दें कि केनरा बैंक की वेबसाइट (canara bank officer) से पाई गई जानकारी के अनुसार, 12 मार्च, 2019 के बाद से स्वीकार/रिन्यूवल 3 करोड़ रुपये से कम की घरेलू/एनआरओ टर्म डिपॉजिट के समय से पहले बंद होने/पार्सियल धनराशि निकालने/समय से पहले बढ़ाने के लिए बैंक की तरफ से 1 प्रतिशत तक का पेनल्टी चार्ज लगाया जाएगा। कुछ परिस्थितियों में घरेलू/एनआरओ टर्म डिपॉजिट के समय से पहले एक्सटेंशन के लिए जुर्माना माफ किया जाता है।
बैंक ऑफ इंडिया का प्री-मैच्योर एफडी चार्ज?
बैंक ऑफ इंडिया 5 लाख रुपये से कम डिपॉजिट के निकालने पर या जमा करने के 12 महीने के बाद निकालने पर कोई पेनल्टी चार्ज नहीं करता है। लेकिन अगर आप पांच लाख रुपये से कम की धनराशि को 12 महीने से पहले निकालते हैं तो इस पर बैंक 1 प्रतिशत की पेनल्टी चार्ज करता (Bank of India pre-mature FD charge) है।
YES बैंक, क्या वसूलता है प्री-मैच्योर एफडी पेनल्टी चार्ज
आपको जानकर हैरानी होगी कि बैंक 181 दिनों की समयसीमा से पहले एफडी को बंद करने पर 0.75 प्रतिशत तक की पेनल्टी चार्ज करती है। अगर आप 182 दिन या उसके बाद एफडी बंद करते हैं तो उस पर 1 प्रतिशत तक की पेनल्टी चार्ज (yes bank pre-mature FD charge) करेगा।
समय से पहले निकासी पर कब लागू नहीं होती पेनल्टी?
बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड जानकारी के अनुसार, ऐसी जमा राशियों के मामले में जिन्हें मूल अनुबंध अवधि की शेष अवधि से अधिक समय के लिए रिन्यूवल के लिए समय से पहले बंद कर दिया गया हो, जमा की राशि की परवाह किए बिना समय से पहले निकासी के लिए कोई पेनल्टी नहीं लगेगी। अगर जमाकर्ता की मृत्यु की वजह से टर्म डिपॉजिट (term deposit rules) को समय से पहले निकाला जा रहा है तो इसके लिए कोई जुर्माना नहीं लगेगा।