My job alarm

Investment Tips : निवेशकों को मालामाल कर देंगी ये स्कीम, मिलेगा बंपर रिटर्न

Investment Mantra: देशभर में सरकार द्वारा ऐसी कई सरकारी बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है। आज के समय में भी कई लोग बैंक में एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं, क्योंकि एफडी में निवेश सुरक्षित तो रहता ही है और साथ ही इसमें आपको गारंटेड रिटर्न (Safe investment plans)भी मिलता है, लेकिन आज हम आपको इस खबर के माध्यम से गारंटेड रिटर्न वाली ऐसी योजनाओं के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आप निवेश के जरिये अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

 | 
Investment Tips : निवेशकों को मालामाल कर देंगी ये स्कीम, मिलेगा बंपर रिटर्न

My job alarm - आज के समय में देशभर में कई इन्वेस्टमेंट स्कीम्स है, लेकिन आज के समय में बैंक एफडी में निवेश करने की ओर लोगों का रुझान अधिक हो रहा है। इसका कारण यह है कि इसे सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न देने वाला माना जाता रहा है। एफडी में निवेश में आपको कई सारी सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन आज हम आपको फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा (Fixed Deposit) भी सुरक्षित निवेश और गारंटेड रिटर्न वाली योजनाओं के बारे में बताने वाले हैं जहां निवेश करने से आपको सुरक्षा की टेंशन नहीं होगी और अच्छा खासा रिटर्न भी मिलेगा।

 


 
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम-

 


अगर आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (post office rd scheme) में निवेश कर सकते हैं, क्योंकि आरडी निवेश का वह साधन है जिसमें एक निवेशक अपनी आय का एक हिस्सा इस अकाउंट में जमा करता है। इस स्कीम में आप कम पैसों से निवेश की शुरूआत कर सकते हैं। आरडी में नियमित तौर पर थोड़े-थोड़े पैसे जमा कर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इसमें ब्याज दर भी बंपर मिलती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में मिलेगा शानदार रिटर्न- 


 पीपीएफ अकाउंट आज के समय में देश की चर्चित छोटे बचत योजनाओं में शामिल है। यह एक लॉन्ग टर्म स्कीम है। यह स्कीम लॉन्ग टर्म निवेश में शानदार रिटर्न (public provident fund) देती है। ब्याज की दर से बात करें तो फिलहाल इस योजना में 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज (public provident fund pr interest Rate) मिल रहा है। पीपीएफ की खासियत यह है कि सरकार की EEE स्कीम में शुमार होती है। EEE का अर्थ है कि इसमें जमा होने वाला पैसा, पैसे पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पूरी तरह टैक्स फ्री है। 


 
पोस्ट ऑफिस एमआईएस पर मिलेगा बंपर ब्याज  -


पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम सेविंग अकाउंट (Monthl Income Saving Accouny)के बारे में कौन नहीं जानता है। इस अकाउंट (POMIS) के जरिए मासिक कमाई का इंतजाम किया जा सकता है। अगर आप इस स्कीम में इन्वेस्ट करते हैं तो अभी आपको इस पर 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज (post office MIS ke interest Rate) मिलता है। इस स्कीम में आप जैसे ही निवेश करते हैं उसके बाद अगले महीने से ही ब्याज से कमाई होने लगती है। इस योजना के तहत आप महज 1,000 रुपये से निवेश की शुरूआत कर सकते हैं। ये स्कीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।

 


निवेश के लिए नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स है बेस्ट -


इसके अलावा भी कई ओर स्कीम्स है। जैसे-एनएससी स्कीम(नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स )। नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स एक फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट स्कीम ( Best investment plans)है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप 1000 रुपये के मिनिमम डिपॉजिट के साथ अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इस स्की में आप पांच साल तक निवेश कर सकते हैं और पांच साल की मैच्योरिटी पर आपको इसपर चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है। फिलहाल ब्याज दरों की बात करें तो एनएससी अकाउंट पर फिलहाल 7.7 प्रतिशत ब्याज मिलता है। 

 राष्ट्रीय पेंशन योजना में कैसे करें निवेश-


राष्ट्रीय पेंशन योजना एक सरकारी समर्थित सेवानिवृत्ति योजना है। आपको बता दें कि इस योजना का प्रबंधन पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)  द्वारा किया जाता है। एनपीएस विभिन्न निवेशों जैसे लिक्विड फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट और कॉरपोरेट बॉन्ड का संयोजन है। इसके तहत कई योजनाएं चलाई जाती है, आप अपनी आवश्यकता के अनुसार फंड (How to invest in National Pension Scheme) को चुन सकते हैं।सभी फंड में ब्याज दर अलग-अलग होती है। इस योजना के तहत कुछ नियम है। बता दें कि आयकर अधिनियम, 1961 के कानून के तहत प्रति वर्ष 2 लाख रुपये तक की कर कटौती प्रदान करती है


 

सोने में निवेश हो सकता है फायदेमंद-


इन दिनों गोल्ड में निवेश का ट्रेंड (Investing in gold can be beneficial) काफी बढ़ रहा है। सोने में निवेश सोने के आभूषण, सिक्के और बार खरीदने के रूप में किया जाता है। आज के समय में कई लोग सोने में इन्वेस्ट करना बेहद सुरक्षित मानते हैं। इसमें भौतिक सोना रखने के अलावा, गोल्ड ईटीएफ और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड( Sovereign Gold Bond) में निवेश करके सोने में निवेश किया जा सकता है। महंगाई से लड़ने में ये काफी मददगार होता है।सोने की कीमत शेयर बाजारों से विपरीत रूप से संबंधित है, इसलिए सोने में निवेश करने वालों को समय-समय पर मार्केट की स्थिती की जांच करते रहना चाहिए। वैसे तो समय के साथ सोने की कीमत में बहुत अधिक गिरावट नहीं आती है, जिससे आपको पूंजी सुरक्षा का लाभ मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now