My job alarm

Investment Tips : नए साल में SIP में करने जा रहे हैं इन्वेस्टमेंट तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

New Year Financial Tips : हर व्यक्ति अपनी आय का कुछ हिस्सा बचाकर किसी बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करने के बारे में विचार करता है। अगर आप भी नए साल में निवेश के लिए किसी बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Investment in SIP) एक ऐसा ऑप्‍शन है जिसमें कोई भी व्‍यक्ति छोटी सी बचत से भी निवेश की शुरुआत कर सकता है। लेकिन एसआईपी में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातों को जान लेना चाहिए। आइए जानते हैं उन जरूरी बातों के बारे में विस्तार से।
 | 
Investment Tips : नए साल में SIP में करने जा रहे हैं इन्वेस्टमेंट तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

My job alarm - (SIP Investment) अगर आप  नए साल की शुरूआत में SIP में निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि एसआईपी किसी भी अन्‍य स्‍कीम की तुलना में काफी बेहतर है। म्यूचुअल फंड की SIP में निवेश की सबसे अच्छी बात ये है कि यह इन्वेस्टर्स (New Year Financial Tips) के साथ-साथ नए लोगों के लिए भी बेहद कारगर साबित हो सकती है।इसके जरिए भविष्‍य के लिए मोटा फंड जमा करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को अच्‍छी तरह से समझ लेना चाहिए। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इसके कुछ खास टिप्स के बारे में।


फाइनेंशियल गोल होना चाहिए क्लियर-


सबसे पहले तो आप ये जान लें कि जब भी आप इस स्कीम में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो आपको अपने गोल को लेकर क्लियर रहना होगा।  आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आप किस कारण से इस SIP में निवेश (SIP Mutual Fund Financial Tips business) की शुरुआत कर रहे हैं। यानी आमभाषा में कहें तो SIP को लेकर आपका फाइनेंशियल गोल क्लियर (Financial Goal Clear) होना चाहिए। जैसे कि आप अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए निवेश कर रहे हैं तो आपको इसके हिसाब से रिटर्न और टाइम लिमिट पर काम करना होगा।आपके इन गोल्स में घर खरीदना,  बच्चे की शिक्षा के लिए पैसे जुटाना या रिटायरमेंट सेविंग्स बनाना आदि शामिल हो सकते हैं। अगर आपका लक्ष्य क्लियर है तो आप पूरी मेनेजमेंट के साथ इसमें निवेश कर सकते हैं।


बिना सोचे-समझे किसी भी म्यूचुअल फंड को न चुनें-


इसके साथ ही यह भी जान लें कि अगर आपप इस फील्ड में बिल्कुल नए है तो बिना सोचे-समझे किसी भी म्यूचुअल फंड का चुनाव न करें, क्योंकि ऐसा करने पर ये आपके इन्वेस्टमेंट (SIP me kaise kre nivesh) को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। एक्सपर्टस का कहना है कि किसी भी फंड के चुनाव से पहले उसकी परफॉर्मेंस, जोखिम और रिटर्न के बारे में अच्छी तरह से स्टडी करें। इसके अलावा इनको समझने में आप किसी जानकार व्यक्ति की मदद ले सकते हैं। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर फंड की अपनी स्ट्रैटजी, रिटर्न और रिस्क प्रोफाइल होती है। अगर आप बिना जानकारी, बिना सोचे समझे किसी भी प्लान में इन्वेस्ट (Sip kaise kaam krta hai) करते हैं तो इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है। फंड में इन्वेस्ट करने से आपको पहले उसकी हिस्ट्री,  कम से कम पिछले 5 साल तक का परफॉर्मेंस और जोखिम के फैक्टर्स की अच्छे से जांच पड़ताल करनी चाहिए।


समय-समय पर करें SIP के रिव्यू को चैक-


आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड के SIP (Systematic Investment Plan) में इन्वेस्टमेंट एक रेगुलर प्रोसेस है। इसमें ऐसा नहीं है कि आपने एक बार पैसा डाल दिया और उसको ऐसे ही छोड़ दिया। इसमें आपको लगातार अपनी SIP को रिव्यू करने (SIP ke review ko krte rhe check) की जरूरत होती है क्योंकि  बाजार में उतार-चढ़ाव का असर आपके इन्वेस्टमेंट पर भी पड़ता है। SIP पोर्टफोलियो को ट्रैक करना इसलिए भी जरूरी है  क्योंकि इससे आपको यह जानने में मदद मिलती है कि कहीं कोई फंड खराब प्रदर्शन कर रहा है, क्या आपको अपने निवेश को फिर से बैलेंस करने की जरूरत है। इस जांच पड़ताल के बाद आप बेहतर रिटर्न के लिए अपने SIP निवेश को बढ़ा सकता है।


आय बढ़ने के साथ बढ़ा सकते हैं निवेश की रकम-


SIP लंबे समय तक चलने वाला बेस्ट इन्वेस्टमेंट (SIP kaise kaam krta hai) फंड है। इसमें निवेश से आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। समय के साथ-साथ जैसे-जैसे आपकी आय बढ़ती है, आपको उसके हिसाब से अपने SIP को कुछ  प्रतिशत (SIP me nivesh se phle dhyan rkhe ye bate) के साथ बढ़ाने की सलाह दी जाती है। इससे आपके निवेश में तो बढ़ोतरी होती ही है और साथ ही आपके पास कंपाउंडिंग के लिए ज्यादा समय मिल जाता है। इसके अलावा अपनी SIP राशि बढ़ाने से आप अपने फाइनेंशियल गोल्स को पहले ही  हासिल कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now