SIP में 2 हजार का निवेश बना देगा 1 करोड़ के मालिक, एक्सपर्ट से जानिये निवेश का सही तरीका
Investment Tips : साधारण सैलरी पाने वाले व्यक्ति के लिए करोड़पति बनना एक सपना ही लगता है, क्योंकि उनकी अधिकांश कमाई जिम्मेदारियों और जरूरतों को पूरा करने में खर्च हो जाती है। अगर कोई महीने में 2,000 रुपए भी बचा ले, तो उससे क्या खास फर्क पड़ेगा? अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आपको अपनी सोच में बदलाव लाने की जरूरत है। हम आपको एक ऐसा फॉर्मूला बताएंगे, जो आपके करोड़पति बनने के सपने को साकार कर सकता है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा बचत करने की आवश्यकता नहीं है। आइए नीचे खबर में जानते हैं -
My job alarm - अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हर महीने भारी रकम निवेश करने की जरूरत नहीं है। बल्कि, आपको एक स्मार्ट निवेश रणनीति अपनानी होगी। आप महज 2000 रुपए से निवेश की शुरुआत करके भी करोड़पति (Crorepati Tips) बन सकते हैं। यहां हम आपको एक ऐसी निवेश पद्धति के बारे में बताएंगे जो छोटे निवेश के साथ भी आपको करोड़ों का मालिक बना सकती है।
करोड़पति बनने के लिए यहां करें निवेश -
अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले म्यूचुअल फंड्स में SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश करना शुरू करना होगा। म्यूचुअल फंड्स बाजार से जुड़े होते हैं, लेकिन आज के समय में ये निवेश का एक अच्छा विकल्प माने जाते हैं। ये कई सरकारी योजनाओं की तुलना में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं। अगर आप लंबे समय तक इसमें निवेश करते हैं, तो ये आपको करोड़पति बना सकते हैं।
SIP क्या है?
SIP एक ऐसी निवेश योजना है, जिसमें आप नियमित अंतराल पर एक निश्चित राशि का निवेश करते हैं। यह निवेश आमतौर पर म्यूचुअल फंड में किया जाता है। SIP का मुख्य लाभ यह है कि इससे आप बिना किसी वित्तीय बोझ के लगातार निवेश कर सकते हैं। इससे आपके निवेश पर समय के साथ अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं।
2000 रुपये के निवेश से बन सकते हैं करोड़पति -
आप महज 2000 रुपए से भी एसआईपी (SIP) शुरू करें तो आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक खास स्ट्रैटेजी को फॉलो करना होगा। आपको 2000 रुपए से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश शुरू करना है और इस इन्वेस्टमेंट को हर साल 10 फीसदी के हिसाब से बढ़ाते जाना है। मतलब अगर आप 2000 रुपए से निवेश (Investment Tips) शुरू कर रहे हैं तो अगले साल आपको इसमें 200 रुपए और बढ़ाना है यानी आपको अगले पूरे साल में 2200 रुपए निवेश करना होगा। इसके अगले साल में 2200 का 10 प्रतिशत यानी 220 रुपए इसमें और एड करने होंगे और कुल 2420 रुपए सालभर निवेश करने होंगे।
30 साल में बना लेंगे 1,76,68,247 रुपये -
ऐसे ही आपको हर साल निवेश के टोटल अमाउंट में 10 प्रतिशत के हिसाब से इजाफा करते जाना है। समय के साथ आपकी इनकम भी बढ़ती ही है, तो ऐसे में हर साल 10 प्रतिशत रकम बढ़ाना कोई बड़ी बात नहीं। इस स्ट्रैटेजी के साथ आपको निवेश पूरे 30 सालों तक जारी रखना है। इस तरह आप 30 सालों में कुल ₹39,47,857 का निवेश करेंगे।
एसआईपी (SIP Returns) का औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है। इस तरह 12 फीसदी के हिसाब से आपको ब्याज के तौर पर ₹1,37,20,391 मिलेंगे। 39,47,857+ 1,37,20,391= 1,76,68,247 रुपए, इस तरह 30 सालों में आप करीब पौने दो करोड़ रुपए के मालिक होंगे।