indian currency: एक रुपये का पुराना सिक्का घर बैठे बना देगा करोड़पति, जानिये ऐसा क्या है खास
My job alarm - (Multibagger Idea) आपने भी अक्सर देखा होगा कि अनेकों लोगों को पुराने सिक्के इक्ट्ठा करने का बहुत शौक होता हैं। जैसे कि आपके दादा नानी आदि आपके कोई भी पुर्वजों को पुराने सिक्के विरासत में (one rupee coin) मिले होते हैं अगर आपके घर में भी ऐसे ही सिक्के हैं तो आपको करोडपति बनने से कोई नहीं रोक सकता। जी हा, इस बात में कोई दोहराई नहीं हैं कि पुरानी चीजों की कीमत आंकना सबके बस की बात नहीं हैं। इसी के चलते अनेकों लोगों के लिए विश्वास करना मुश्किल हैं कि सिर्फ 1 रूपये का सिक्का करोडों रूपये में बिक सकता हैं आइए जानते हैं इसका पुरा प्रोसेस-
1 रुपए के इतने मिलेंगे -
पुराने सिक्के लाखों के भाव बिकते हैं ये बात तो आप भी इन सिक्कों की कीमत अब बहुत बढ़ गई है। इसके लिए आपको लाखों ही (coin zerodha) नहीं बल्कि करोड़ों रुपये मिल सकते हैं। आज आपको हम ऐसे ही 1 रुपये के सिक्के के बारे में बता रहे हैं, जो आपको करोड़पति बना सकता है।
10 करोड़ रुपये का ये सिस्का
आप यह खबर जानकर हैरान रह जाएगें कि 1 रुपये का एक सिक्का 10 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था। लेकिन यह सिक्का (coin market cap) मामूली सिक्का नहीं था। एक रूपये की वैल्यु लाखों में पाने के लिए कुछ खासियत होना बेहद जरूरी हैं। यानी जो सिक्का अंग्रेजों के जमाने (British Rule) का होगा और उस पर सन् 1885 मुद्रण (Printed) होगा सिर्फ उसी के लिए आपको 10 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसे आप ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के जरिए बेच सकते हैं।
ऐसे बेचें सिक्के -
बता दें क आपको इस सिक्के को बेचने के लिए कहीं बाहर भी जाना होगा आप घर बैठे ऑनलाइन नीलामी में आप इस सिक्के को बेचकर 9 करोड़ 99 लाख रुपये तक जीते सकते हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर (types of coins) इस एक सिक्के के लिए इतने पैसे देने वाले कहां मिलेंगे? आइए जानते हैं इसकी नीलामी कहां और कैसे करने से आपको ज्यादा मुनाफा (old coins in india) मिलेगा। इसके अलावा नीलामी की पूरी प्रक्रिया भी आपको बताते हैं।
ऐसे करें नीलामी -
- पुराने सिक्कों को नीलामी के लिए आप OLX पर विजिट करें ।
- लॉग इन आईडी बनाएंगे तभी कर पाएंगे नीलामी।
- indiamart.com पर भी आप अपनी आईडी बना कर सिक्के की नीलामी संभव।
- पहले खुद को एक विक्रेता के रूप में रजिस्टर करें।
- वेबसाइट पर अपने एंटिक सिक्के की फोटो अपलोड करनी होगी ।
- एंटीक सामान खरीदने वाले लोग इस (old coin sell bank) सिक्के के लिए आपके संपर्क करेंगे।
- यहां ग्राहकों से मोल-तोल करे अपने (how to Online sell old coins) सिक्के को बेचकर बंपर कमाई कर पाएंगे।