My job alarm

Income Tax Rules: घर में कैश रखने की लिमिट, गड़बड़ी पाए जाने पर देना होगा 137 प्रतिशत जुर्माना

cash limit in home: डिजिटल पेमेंट के चलते लोगों ने कैश रखना बिल्कुल कम कर दिया हैं। लेकिन फिर भी कुछ जरूरतों के चलते कैश रखना बेहद जरूरी होता हैं। इसी के चलते हम आपको आपके घर में कैश (Income Tax Rules) रखने की लिमिट बताने जा रहे हैं। क्योंकि अधिकतर लोगों को कैश रखने संबंधी नियमों के बारे में जानकारी नहीं होती आइए जानते हैं इसके बारे में पुरी डिटेल...
 | 
Income Tax Rules: घर में कैश रखने की लिमिट, गड़बड़ी पाए जाने पर देना होगा 137 प्रतिशत जुर्माना

My job alarm - Cash Limit At Home- तेजी से बढ़ते डिजिटल युग में लोगों ने घर में कैश रखना कम कर दिया है. लेकिन कई लोग अभी भी कैश घर में रखते हैं। घर में कैश रखने की सीमा क्या है, यह शायद ही आपको पता हैं। लेकिन (How Much Cash Hold In Home) आपको बता दें कि इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक आपको घर में सिर्फ इतना ही कैश रखने की अनुमति है। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते है तो आप फंस सकते है। आपको जवाब देना पड़ सकता है लेकिन जब उसके बारे में आपसे पूछा जाए तो आपके पास पैसे का सोर्स होना चाहिए। वरना आपको जेल की भी सजा हो सकती है।

 


इसके साथ ही अगर वो कैश टैक्स के दायरे में आता है तो क्या उस पर टैक्स दिया है। ये ऐसे कुछ सवाल हैं जिनका आपको सामना (Income Tax Rules For Cash Limit) करना पड़ेगा। अगर आपके पास सोर्स को लेकर पुख्ता सबूत हैं और आपने उस पर टैक्स भी जमा किया हुआ है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

 

गड़बड़ी पाए जाने पर पहाड़ जैसा टैक्स -
यदि आप भी अपने घर में लिमिट से ज्यादा कैश रखते हैं तो आपको घर में रखे गए कैश (how much cash you keep in home) के बारे में सही जानकारी नहीं देते या वैध कागजात नहीं दिखाते हैं, तो आपको कई समस्याएं होंगी। अगर आयकर विभाग आपके जवाब से संतुष्ट नहीं और आपके द्वारा दिए गए सोर्स संबंधी दस्तावेज में गड़बड़ी पाई जाती है तो इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department New Rules) आपके घर पर छापा मार सकता है और आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। आप पर घर में पाई कुल रकम का 137 फीसदी तक टैक्स लगाया जा सकता है।

बैंक में पैसा जमा करने का नियम -
आपको बता दे कि अगर टैक्स विभाग के अनुसार आप साल में 20 लाख रुपये से ज्यादा कैश बैंक में जमा करते हैं तो आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना होगा आप ऐसा करने में अगर विफल होते हैं तो आप पर (TAX The Rules Of Income Tax) जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं, अगर आप बैंक से 1 साल में 1 करोड़ रुपये से अधिक कैश निकालते हैं (RBI Notification) तो आपको 2 फीसदी टीडीएस देना होगा। अगर आप एक दिन में बैंक से 50 हजार रुपये या उससे अधिक कैश निकालते हैं तो भी आपको पैनकार्ड दिखाना होगा। बैंक द्वारा बनाए गए इन नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता हैं।


कैश का लेनदेन -
बैंक द्वारा कैश के लेनदेन के मामले में अनेकों नियम बनाए गए हैं। इसी के चलते अगर आफ 30 लाख रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी कैश में खरीदते हैं तो उसके ऊपर जांच बैठ सकती है। कईं जगहों पर नियमों के अनुसार (limit of cash in home) आपको कैश के मामले में पैन कार्ड दिखाना पड सकता हैं। अगर आप 2 लाख रुपये ऊपर की कोई भी खरीदारी केवल कैश से नहीं कर सकते हैं तो ऐसा करने पर आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखाना होगा।

डेबिट कार्ड में 1 लाख रुपये से अधिक के दैनिक ट्रांजेक्शन पर जांच हो सकती है। आपको (RBI Update) अगर किसी रिश्तेदार से में 1 दिन में 2 लाख रुपये से अधिक लेने हैं तो भी आपको बैंक के जरिए ये काम करना होगा। अगर आप कोई डोनेशन भी करना चाहते हैं तो 2,000 रुपये से अधिक दान कैश के माध्यम से नहीं कर सकते।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now