Income Tax Notice : सेविंग अकाउंट में पैसा जमा कराने की ये है लिमिट, जानिये इनकम टैक्स के नियम
saving account deposit rules : आमतौर पर हर व्यक्ति के पास ही सेविंग अकाउंट होता है। सेविंग अकाउंट के तहत लोग अपनी पूंजी को जमा करते हैं। बता दें कि सेविंग अकाउंट (transaction rules for saving account) में पैसा जमा कराने की एक लिमिट भी तय की हुई है। अगर आप इस अमाउंट से ज्यादा पैसे खाते में जमा कराते हैं तो आपको भारी पड़ सकता है। वहीं आपके घर पर इनकम टैक्स की रेड भी पड़ सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं सेविंग अकाउंट में डिपाजिट की क्या लिमिट है।

My job alarm - (RBI Update): आरबीआई द्वारा समय-समय पर कई तरह के नियम बनाए जाते हैं। इन नियमों की मदद से देश में आर्थिक व्यवस्था के सही होने को सुनिश्चित किया जाता है। हाल ही में आरबीआई (RBI update for cash deposit) ने सेविंग अकाउंट में कैश डिपाजिट करने को लेकर एक अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में बताया गया है कि आप सेविंग अकाउंट (saving account transaction limit) में कितने कैश को डिपॉजिट करा सकते हैं। अगर आप अपने सेविंग अकाउंट में इस राशि से ज्यादा कैश डिपॉजिट कराते हैं तो आपको इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
सेविंग अकाउंट वाले जान लें ये बातें-
IT विभाग के नियमों के मुताबिक आपको 1 वित्त वर्ष में सिर्फ अपने सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपये को ही जमा करना चाहिए। जमा कराने के अलावा भी डेबिट की भी यही राशि है। इसके अलावा धारा 269एसटी के मुताबिक एक व्यक्ति एक दिन में अपने सेविंग अकाउंट से केवल 2 लाख रुपयों का ही सिंगल ट्रांजैक्शन (Single Transaction limit in saving account) कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन करता पाया जाता है तो इससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन पर आता है नोटिस-
जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई व्यक्ति अपने सेविंग अकाउंट (savings account) में महज 1 वित्त वर्ष के बीच 10 लाख रुपये से अधिक राशि को जमा कराता है तो इसे हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन कहा जाता है। ऐसी स्थिति में बैंक या वित्तीय संस्थानों को आयकर अधिनियम, 1962 की धारा 114B के तहत आयकर विभाग को सूचित करना होगा। वहीं अगर आप एक दिन में ही 50 हजार रुपये से ज्यादा की ट्रांजेक्शन करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको आयकर विभाग (income tax department) को आपना पैन नंबर देना होगा। अगर आप पैन नंबर को नहीं जमा करा पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप फॉर्म 60/61 को भी जमा करा सकते हैं।
10 लाख से ज्यादा डिपॉजिट करना पड़ेगा भारी-
अगर आप एक ही वित्त वर्ष में अपने सेविंग अकाउंट (saving account cash deposit limit) में 10 लाख रुपये से ज्यादा का डिपॉजिट करते हैं तो ऐसे में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे स्थिति में इनकम टैक्स का नोटिस आ जाता है। जिसका आपको जवाब आपको देना होगा। वहीं नोटिस (Income tax notice) का जवाब देते समय आपके पास उन फंड्स की प्रोपर जानकारी होनी चाहिए।
वहीं आपको इन पैसों के पर्याप्त सबूत की जानकारी देनी होगी, इस जानकारी में बैंक स्टेटमेंट, इन्वेस्टमेंट रिकॉर्ड और विरासत से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को शामिल किया गया है। ऐसे में आपके लिए टैक्स एडवाइजर से परामर्श करना भी सही रहेगा, ताकि आर्थिक नुकसान व किसी तरह की कार्रवाई से बच सकें।