My job alarm

NCR के इस शहर में प्रोपर्टी खरीदने वालों की हो गई मौज, 50 प्रतिशत से ज्यादा हो गई फ्लैट-प्‍लॉट की कीमत

Delhi-NCR Property Rates Hike : आज के समय में हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं। प्रोपर्टी इस मामले में सबसे आगे हैं। खरीदने के कुछ दिन बाद ही प्रोपर्टी के रेट कई गुना तक बढ़ जाते हैं। तेज स्पीड से रेट बढ़ने के कारण प्रोपर्टी खरीदने वाले कुछ दिन में ही मालामाल हो जाते हैं। यह प्रोपर्टी उनको कई गुना फायदा दे जाती है। Delhi-NCR के इस शहर में भी जिनकी प्रोपर्टी है, उनकी मौज हो गई है। यहां रेट काफी हाई हो गए हैं। आइये जानते हैं पूरी डिटेल इस खबर में।

 | 
NCR के इस शहर में प्रोपर्टी खरीदने वालों की हो गई मौज, 50 प्रतिशत से ज्यादा हो गई फ्लैट-प्‍लॉट की कीमत

My job alarm (ब्यूरो)। प्रोपर्टी के रेट हर शहर में हाई स्पीड से बढ़ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम शहर में तो एक इंच जगह खरीदना (Gurgaon Property price Hike) भी मुश्किल होता जा रहा है। यहां पर कुछ ही समय में हाई स्पीड से प्रोपर्टी के रेट बढ़े हैं। कुछ समय पहले यहां पर जिसने प्रोपर्टी खरीदी थी, अब उनकी चांदी हो गई है। कारण है कि ये रेट अब पहले से कई गुना ज्यादा हो गए हैं। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं यहां जिसने लाखों में प्रोपर्टी खरीदी थी अब करोडों में हो गई है।

 

द्वारका एक्‍सप्रेसवे के पास रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी सबसे ज्‍यादा महंगी

 


पिछले कुछ दिनों में ही गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त तेजी (Property rates in Gurgaon) आई है। वैसे तो यहां पूरा इलाका ही महंगा है लेकिन खासकर द्वारका एक्‍सप्रेसवे के पास रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग सबसे ज्‍यादा बढ़ी है। इसके परिणाम स्वरूप यहां रेट भी सबसे ज्यादा बढ़े हैं। अब गुरुग्राम में यहां प्रोपर्टी सबसे महंगी है। मैजिकब्रिक्‍स के रियल एस्‍टेट सर्वे के अनुसार गुरुग्राम में घरों की कीमतों में 50 फीसदी तक वृद्धि (Gurgaon Property price) हो गई है।

 

रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के रेट इतने बढ़े

 


गुरुग्राम में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के रेट (Gurgaon Me Property ke Rate) की बात करें तो यहां रिहायशी जमीन की कीमतों में 50 फीसदी तक की बढ़ोत्‍तरी हुई है। पिछले साल के मुकाबले यहां फ्लैट-प्‍लॉट और घरों की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। Delhi -NCR का फेमस शहर गुरुग्राम अब रियल एस्टेट हब के रूप में भी उभर रहा है। यहां पर विभिन्न तरह की प्रोपर्टी की मांग तेजी से बढ़ी है। 

रेट बढ़ने के पीछे ये हैं मुख्य कारण

रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में कीमतों का सर्वे करने वाली मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार साल   गुरुग्राम में तेजी से प्रोपर्टी के रेट (Gurugram Property Rate) बढ़े हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यहां पर सभी सुविधाओं की उपलब्धता को माना जा रहा है। बेहतर रोड, जॉब सेंटर्स, इंटरनेशनल कंपनियों की जॉब्‍स के कारण बढ़ते रोजगार के अवसरों के कारण गुरुग्राम लोगों का पसंदीदा शहर बन गया है। 

कमर्शियल प्रॉपर्टी के रेट भी आसमान पर


यहां बेहतर बुनियादी सुविधाओं के कारण कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के रेट (Gurgaon Commercial Property ke Rate) काफी महंगे हुए हैं। कुछ साल पहले जिसने यहां प्रोपर्टी ली थी, उनके तो वारे न्यारे हो गए हैं। हाउसिंग विकल्पों की भरमार के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमत में पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी और 2020 से लेकर अब तक साल-दर-साल 50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

 

द्वारका एक्सप्रेस वे लाएगा रीयल एस्टेट में और उछाल

गुरुग्राम के लोगों को द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) बनने का इंतजार था, और अब ये बनकर तैयार हो चुका है। इसलिए यहां रेट काफी ज्यादा हो गए हैं। इससे लोगों को कई शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी भी मिल सकेगी। इस एक्सप्रेस वे का जल्द ही काम पूरा होने के बाद उद्घाटन होने की संभावना है। यह भी बता दें कि यहां रियल एस्टेट की सैकड़ों परियोजनाएं भी इसके शुरू होने की इंतजार में हैं। जिससे लाखों घर खरीदारों के अपने घर का सपना पूरा होगा।


सुविधाओं को देखते हुए और तेजी आने के आसार

गुरुग्राम अब हर आधुनिक सुविधाओं का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। ऐसे में यहां पर रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रोपर्टी के दामों में (Gurgaon Commercial Aur Residential Property Rate) भविष्य में और तेजी आएगी। वित्त वर्ष 24-25 की दूसरी तिमाही के आंकड़ों के अनुसार विशेषज्ञों का मानना है कि घर खरीदारों को महत्वाकांक्षी जीवन जीने के प्रति गुरुग्राम की ओर झुकाव बढ़ती प्राथमिकताओं का एक प्रमाण है। अब विशेष रूप से  मध्यम वर्ग, कामकाजी वर्ग के लोगों को अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने के अवसर भी मिलेंगे। रीयल एस्टेट (Real Estate) क्षेत्र को गति मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now